ETV Bharat / state

हरियाणा में नशे को जड़ से खत्म करेगा नारकोटिक्स ब्यूरो: अनिल विज

हरियाणा में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का गठन किया गया है. ये ब्यूरो प्रदेश में मादक पदार्थों की सप्लाई की चेन को पूरी तरह से नष्ट करने का काम करेगा. गृह मंत्री अनिल विज ने नारकोटिक्स ब्यूरो को लेकर अधिक जानकारी दी.

home minister anil vij on haryana narcotics bureau
home minister anil vij on haryana narcotics bureau
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 5:00 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रदेश में मादक पदार्थों की सप्लाई को पूरी तरह से नष्ट करेगी. जिससे राज्य में नशाखोरी को नियंत्रित किया जा सकेगा. विज ने कहा कि इसका मुख्यालय मधुबन में प्रस्तावित किया गया है. इससे राज्य के सभी हिस्सों में आसानी से आवागमन हो सकता है.

गृह मंत्री ने कहा कि देश में नारकोटि्क्स ब्यूरो स्थापित करने वाला हरियाणा पहला राज्य है. प्रदेश से नशे के कारोबार को समाप्त करने के लिए उन्होंने गृह मंत्री बनते ही नारकोटिक्स ब्यूरो बनाने की घोषणा की थी. इसके फलस्वरूप ब्यूरो का गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया 'ई-सचिवालय' पोर्टल लॉन्च

उन्होंने कहा कि ब्यूरो के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे उन्हें इस कार्य को करने में आसानी होगी. इसके लिए उन्हें गाड़ियां, हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट, नाइट विजन कैमरा सहित अन्य आवश्यकतानुसार उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे.

हरियाणा में नशे को जड़ से खत्म करेगा नारकोटिक्स ब्यूरो: अनिल विज

इसके साथ ही ब्यूरो में काम करने वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त मानदेय देने पर भी विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ब्यूरो को और अधिक आक्रमक बनाने के लिए अन्य प्रदेशों के संबंधित मॉडल का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं.

विज ने कहा कि ब्यूरो की सुचारू कार्यप्रणाली के लिए 380 पदों स्वीकृति दी गई है. जिनकी भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने तक नियमित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसमें एक डीआईजी, दो एसपी, 5 डीएसपी, तकनीकी स्टाफ और अन्य आवश्यक स्टाफ शामिल होगा.

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो प्रदेश में मादक पदार्थों की सप्लाई को पूरी तरह से नष्ट करेगी. जिससे राज्य में नशाखोरी को नियंत्रित किया जा सकेगा. विज ने कहा कि इसका मुख्यालय मधुबन में प्रस्तावित किया गया है. इससे राज्य के सभी हिस्सों में आसानी से आवागमन हो सकता है.

गृह मंत्री ने कहा कि देश में नारकोटि्क्स ब्यूरो स्थापित करने वाला हरियाणा पहला राज्य है. प्रदेश से नशे के कारोबार को समाप्त करने के लिए उन्होंने गृह मंत्री बनते ही नारकोटिक्स ब्यूरो बनाने की घोषणा की थी. इसके फलस्वरूप ब्यूरो का गठन किया गया है.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया 'ई-सचिवालय' पोर्टल लॉन्च

उन्होंने कहा कि ब्यूरो के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिससे उन्हें इस कार्य को करने में आसानी होगी. इसके लिए उन्हें गाड़ियां, हथियार, बुलेट प्रूफ जैकेट, नाइट विजन कैमरा सहित अन्य आवश्यकतानुसार उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे.

हरियाणा में नशे को जड़ से खत्म करेगा नारकोटिक्स ब्यूरो: अनिल विज

इसके साथ ही ब्यूरो में काम करने वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त मानदेय देने पर भी विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ब्यूरो को और अधिक आक्रमक बनाने के लिए अन्य प्रदेशों के संबंधित मॉडल का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं.

विज ने कहा कि ब्यूरो की सुचारू कार्यप्रणाली के लिए 380 पदों स्वीकृति दी गई है. जिनकी भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने तक नियमित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इसमें एक डीआईजी, दो एसपी, 5 डीएसपी, तकनीकी स्टाफ और अन्य आवश्यक स्टाफ शामिल होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.