चंडीगढ़: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (home minister anil vij) की कार ब्रेकडाउन (anil vij car breakdown) होने के मामले में एसआईटी का गठन किया गया है. 19 दिसंबर को अनिल विज की सरकारी कार गुरुग्राम एरिया में ब्रेकडाउन हो गई थी. इस घटना की जांच के लिए गुरुग्राम ईस्ट के डीसीपी वीरेंद्र विज की देखरेख में SIT (Special Investigation Team) का गठन किया गया है.
इस SIT में विकास कौशिक ACP, SI उमेश, फोरेंसिक साइंस यूनिट गुरुग्राम की इंचार्ज ज्योति, मोटर मैकेनिक पुलिस लाइन के अतिरिक्त हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम के हेड ASI रणधीर सिंह को भी शामिल किया गया है. ये टीम इस घटना की त्वरित जांच करके रिपोर्ट देगी. बता दें कि 19 दिसंबर को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की सरकारी कार मर्सिडीज बेंज E 200 का शॉकर (anil vij car accident) टूट गया. जिससे गाड़ी नीचे बैठ गई.
गनीमत रही कि ड्राइवर ने स्पीड तुरंत कम कर ली. हादसे में गृह मंत्री अनिल विज बच गए. सोमवार रात गृह मंत्री अनिल विज ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि वो इस हादसे में चमत्कारी तरीके से बच गए हैं. जिस वक्त ये घटना हुई, वो बीजेपी संगठनात्मक मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर बताया कि हादसा गुरुग्राम के KMP हाईवे पर हुआ. अनिल विज गुरुग्राम से वापस अंबाला लौट रहे थे.