ETV Bharat / state

CID विवाद पर विज का बड़ा बयान, 'जब तक मैं गृह मंत्री हूं, मुझे ही रिपोर्ट करे सीआईडी'

सीआईडी विभाग को लेकर चल रहे विवाद पर अनिल विज की प्रतिक्रिया सामने आई है. गृह मंत्री विज ने साफ कर दिया है कि वो गृह मंत्री हैं और सीआईडी को उन्हें रिपोर्ट करना होगा. विज ने सीएम से साथ चल रही खींचातानी पर भी अपनी बात रखी है.

home minister anil vij big statement on cid dispute in haryana
home minister anil vij big statement on cid dispute in haryana
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 11:43 AM IST

Updated : Jan 21, 2020, 1:10 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़: केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद सीआईडी विवाद को लेकर ऑन कैमरा गृह मंत्री ने अपना रुख साफ कर दिया है. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मेरे बार-बार कहने के बावजूद सीआईडी प्रमुख प्रदेश का इंटेलिजेंस इनपुट नहीं दे रहे थे. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की शांति को कभी भी खतरा हो सकता है. अगर मेरे पास इनपुट ही नहीं होगा तो मैं कार्रवाई कैसे करूंगा.

'गृह मंत्री मैं हूं, मुझे रिपोर्ट करना होगा'
अनिल विज ने कहा कि वो सरकारी अधिकारी हैं और उनसे पूछना मेरी ड्यूटी बनती है. विज ने कहा कि सीआईडी विभाग किसी के पास रहे, जब तक मैं गृह मंत्री हूं मुझे रिपोर्टिंग करनी पड़ेगी. अनिल विज ने कहा कि किसी भी घटना के लिए मुझे अपने आप को तैयार रखना होता है.

सीआईडी विवाद पर विज का बड़ा बयान, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- बीजेपी के 'दिल्ली दरबार' पहुंचा सीएम और विज का CID विवाद, अब जेपी नड्डा करवाएंगे सुलह

सीआईडी प्रमुख पर दिए कार्रवाई के आदेश
सीआईडी चीफ को हटाने वाले मामले पर अनिल विज ने दो टूक कह दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने सीआईडी प्रमुख पर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं, क्योंकि ये बहुत बड़ी लापरवाही है. विज ने कहा कि प्रदेश की जनता की जिंदगी का सवाल है. कोई भी घटना हो जाए और मुझे इनपुट ही ना हो तो मैं क्या करूंगा.

'सीएम से नहीं है कोई खींचातानी'
अनिल विज ने सीएम मनोहर लाल से चल रही खींचतान पर भी अपना रुख साफ कर दिया है. विज ने कहा कि कोई खींचातानी वाली बात नहीं है, मुख्यमंत्री ऑल इन ऑल होते हैं. जब चाहे किसी भी विभाग को ले सकते हैं और मंत्री को दे सकते हैं. विज ने कहा कि अनिल राव को नहीं हटाया गया तो आगे की बात देखी जाएगी.

दिल्ली/चंडीगढ़: केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद सीआईडी विवाद को लेकर ऑन कैमरा गृह मंत्री ने अपना रुख साफ कर दिया है. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मेरे बार-बार कहने के बावजूद सीआईडी प्रमुख प्रदेश का इंटेलिजेंस इनपुट नहीं दे रहे थे. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की शांति को कभी भी खतरा हो सकता है. अगर मेरे पास इनपुट ही नहीं होगा तो मैं कार्रवाई कैसे करूंगा.

'गृह मंत्री मैं हूं, मुझे रिपोर्ट करना होगा'
अनिल विज ने कहा कि वो सरकारी अधिकारी हैं और उनसे पूछना मेरी ड्यूटी बनती है. विज ने कहा कि सीआईडी विभाग किसी के पास रहे, जब तक मैं गृह मंत्री हूं मुझे रिपोर्टिंग करनी पड़ेगी. अनिल विज ने कहा कि किसी भी घटना के लिए मुझे अपने आप को तैयार रखना होता है.

सीआईडी विवाद पर विज का बड़ा बयान, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- बीजेपी के 'दिल्ली दरबार' पहुंचा सीएम और विज का CID विवाद, अब जेपी नड्डा करवाएंगे सुलह

सीआईडी प्रमुख पर दिए कार्रवाई के आदेश
सीआईडी चीफ को हटाने वाले मामले पर अनिल विज ने दो टूक कह दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने सीआईडी प्रमुख पर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं, क्योंकि ये बहुत बड़ी लापरवाही है. विज ने कहा कि प्रदेश की जनता की जिंदगी का सवाल है. कोई भी घटना हो जाए और मुझे इनपुट ही ना हो तो मैं क्या करूंगा.

'सीएम से नहीं है कोई खींचातानी'
अनिल विज ने सीएम मनोहर लाल से चल रही खींचतान पर भी अपना रुख साफ कर दिया है. विज ने कहा कि कोई खींचातानी वाली बात नहीं है, मुख्यमंत्री ऑल इन ऑल होते हैं. जब चाहे किसी भी विभाग को ले सकते हैं और मंत्री को दे सकते हैं. विज ने कहा कि अनिल राव को नहीं हटाया गया तो आगे की बात देखी जाएगी.

Intro:Body:

Big news



Delhi



अनिल विज का cid को लेकर बड़ा बयान





Cid चीफ मुझे बार बार कहने पर भी इनपुट नही दे रहे, इसलिए मैंने हटाया है 





मुख्यमंत्री सरकार के आल इन आल होते है



Cid किसी के पास भी रहे, लेकिन जब तक मै गृह मंत्री ह् तब तक मुझे ही रिपोर्ट देनी होगी





Cid चीफ पर ऐक्शन लेने को कहा है 





नड्डा से कल जो मुलाकात हुई उनको बधाई दी





मुख्यमंत्री से मेरा कोई मतभेद नही





Cid चीफ को नही हटाया तो आगे देखे क्या करना



Caa को लेकर अनिल विज का बयान 



राज्ये सरकारें इसको रोक नही सकती



कांग्रेस शासित सरकार गैर संविधान कर रही


Conclusion:
Last Updated : Jan 21, 2020, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.