चंडीगढ़: रंगों का त्यौहार होली हर साल देशभर में पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस साल कोरोना की वजह से त्योहार का रंग फीका नजर आ रहा है क्योंकि सरकार की ओर से कई तरह के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. ताकि लोगों की भीड़ को इकट्ठा होने से रोका जा सके और संक्रमण के खतरे को भी कम किया जा सके.
इन सार्वजनिक स्थानों को किया गया सील
चंडीगढ़ में प्रशासन की ओर से कई मुख्य सार्वजनिक स्थलों को सील किया गया है. सील किए गए सार्वजनिक स्थानों में सेक्टर-17 प्लाजा, सुखना लेक, सेक्टर 10 और सेक्टर-11 ककड़ी रूट हैं, क्योंकि इन जगहों पर होली के दिन काफी भीड़ हो जाती है. यहां पर होली का त्योहार मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं. इन जगहों पर लोगों की भीड़ को इकट्ठा होने से रोकने के लिए इन सभी जगहों को सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- किसान कार्यक्रम में बोले अभय चौटाला, बीजेपी विधायक आएं तो नंगा करके पोल से बांध देना
शाम 6 बजे जारी रहेगी पाबंदी
यहां पर लोगों के आने की पूरी तरह से मनाही है. अगर चंडीगढ़ सेक्टर-17 प्लाजा की बात की जाए तो यहां के सभी एंट्री गेट पर पुलिस तैनात की गई है. कोई भी व्यक्ति यहां पर ना आ सके यह पाबंदी शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. प्लाजा की सभी दुकानों को भी बंद रखा गया है.
घरों में होली खेलने के दिए गए हैं निर्देश
प्रशासन ने लोगों को सिर्फ अपने घरों में रहकर होली मनाने के निर्देश दिए हैं. घर से बाहर आकर होली मनाने पर पूरी तरह से पाबंदी है. कोरोना के चलते प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाए हैं ताकि लोगों की भीड़ इकट्ठा ना हो और कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके.
ये पढ़ें- सीएम खट्टर ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात