हिसार: हरियाणा में रविवार को एक शख्स को हेलमेट और पत्थरों से मारमार कर मौत के घाट उतार दिया गया. बताया जा रहा है कि जिस शख्स की हत्या हुई है वो मोस्ट वांटेड शिखंडी (Most wanted Shikhandi) है और उस पर 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल शिखंडी की हत्या करने वाले लोग कौन थे और क्यों उसकी हत्या की इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है.
हिसार पीएलए चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों अनुसार, 6 जून को हिसार के पटेल नगर में दिन दहाड़े एक पकोड़े की दुकान पर अमित उर्फ शिखंडी पर हमला कर दिया. इस मामले में एक सीसीटीवी कैमरा भी सामने आया है. जिसमें शिखंडी पर कुछ लोग हमला कर रहे हैं. हमले के दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने तेजधार हथियारों से शिखंडी का पेट फाड़ दिया.
ये पढ़ें- पानीपत के मित्तल मेगा मॉल की तीसरी मंजिल से नीचे गिरी युवती
मौके की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एसएसपी बलवान सिंह राणा की खुद जांच के लिए पहुंचे. कुछ देर बाद सूचना मिलते ही सिविल लाइन एडिशनल एसएचओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. जहां जांच में उसकी शिनाख्त शिखंडी के तौर पर हुई. बता दें कि पटेल नगर में पिछले समय में इस तरह की कई वारदात हो चुकी है.
शिखंडी पर है 17 आपराधिक मामले
हिसार पुलिस के मुताबिक शिखंडी पर अब तक 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें अवैध शराब, लड़ाई-झगड़े सहित अन्य आरोपों के मामले शामिल हैं. हाल ही में 31 मई को ही शिखंड़ी और उसके दो साथियों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें- अंबाला: युवक और शादीशुदा युवती के घर से भाग जाने पर विवाद, दोनों परिवारों में तनाव