चंडीगढ़: लॉकडाउन की वजह से चंडीगढ़ में फंसे हिमाचल के लोगों को आज भी तीसरे चरण के तहत निकाला गया. आज शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के करीब 1 हजार लोगों को 42 बसों के जरिए उनके गृह जिले पहुंचाया गया.
बता दें कि चंडीगढ़ में लगे कर्फ्यू की वजह से हजारों हिमाचली यहां फंस गए थे. जिसके बाद हिमाचल सरकार ने सभी को निकालने के लिए तीन चरणों में अभियान चलाया. जिसका पहला चरण 3 मई, दूसरा 4 मई और तीसरा और आखिरी चरण आज रहा. इस काम के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से हिमाचल की परिवहन बसों को लगाया गया था.
वहीं हिमाचल वापस जा रहे लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि वो काफी दिनों से यहां फंसे थे. हालांकि उन्हें किसी भी तरह की चंडीगढ़ में कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन अब स्कूल, कॉलेज और ऑफिस सभी बंद होने से उनका भी काम रुका हुआ है. जिसकी वजह से अब वो वापस घर जाना चाह रहे थे. आज जिन लोगों को निकाला गया, उनमें ज्यादातर छात्र थे. जो चंडीगढ़ के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करते हैं.
ये भी पढ़िए: उत्तराखंड सरकार ने चंडीगढ़ में फंसे अपने प्रदेश के लोगों को बुलाया वापस
इस काम में चंडीगढ़ प्रशासन और पुलिस दोनों ने हिमाचल प्रदेश सरकार का सहयोग किया. इसके लिए हिमाचल प्रदेश भवन में चंडीगढ़ पुलिस और हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था, ताकि व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके. वहीं मेडिकल टीम भी मौके पर तैनात की गई थी. जो वापस जाने वाले लोगों का चेकअप भी कर रही थी.