चंडीगढ़: लोकसभा चुनावों की तारीखों के एलान के बाद से पूरे देश में आचाक संहिता लागू हो चुकी है. आचार संहिता के अनुसार अब किसी भी प्रदेश की सरकार किसी तरह की सरकारी योजना का एलान नहीं कर सकती. इसी बीच हाईकोर्ट में एक याचिका डाली गई की हरियाणा सरकार ने अभी तक बहुत से अस्पतालों में रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं की है.
आपको बता दें कि याचिका दाखिल करते हुएहाईकोर्ट से स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध करवाने की अपील की गई थी. याचिका में बताया गया कि गांव बालू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 25 स्वीकृत पद हैं, जिनमें से 22 खाली हैं. साथ ही बताया कि तहसील स्तर पर अस्पताल में डाक्टरों के 8 में से 6 पद खाली हैं और नर्स एक भी नहीं है.
वहीं जिला स्तर पर मोजूद मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में भी डाक्टरों के 36 पद खाली हैं. याचिकाकर्ता ने कहा कि राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाए. राज्य सरकार के मोजूदा बजट के साथ ही केंद्र सरकार ने पिछले तीन साल में उन्हें 1562 करोड़ की ग्रांट जारी की है फिर भी राज्य के अस्पतालों में पद रिक्त पड़े हैं.
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने बताया था कि वह इन पदों को भरने के लिए प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेज चुकी हैं. कुछ डाक्टरों ने नियुक्ति के बाद ज्वाईन नहीं किया है. साथ ही सरकार ने जल्द ही स्थिति बेहतर होने का दावा किया था. अब सुनवाई के दौरान सरकार ने आचार संहिता की दलील दी, इसपर हाईकोर्ट ने कहा कि आचार संहिता डॉक्टरों और स्टाफ की नियुक्ति करने से नहीं रोक सकती.