चंडीगढ़: चंडीगढ़ सेक्टर 26 की सब्जी मंडी में एक शख्स ने उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया जब चंडीगढ़ पुलिस मास्क नहीं पहनने पर उसका चालान करने लगी. इस बात से शख्स इतना आक्रोशित हो गया कि वो पुलिस पर ही बरस गया.
इस दौरान शख्स सरकार और चंडीगढ़ पुलिस पर बरसता दिखाई दिया. इसके साथ ही शख्स ने ये तक कह दिया कि प्रशासन जवाब तो दे कि किस बात का चालान है. क्या है कोरोना? अगस्त से फरवरी तक कोरोना कहां चला गया था? कोरोना वापस कैसे आ गया? अपनी मनगढ़ंत बनाई हुई बीमारी से जनता को परेशान किया जा रहा है.
ये भी पढ़िए: कोरोना के खिलाफ सेना का 'ऑपरेशन' जारी, हरियाणा के इस जिले में खुला 100 बेड का अस्पताल
इस दौरान शख्स ने अनशन पर बैठने की चेतावनी देने हुए मौके पर एडवाइजर मनोज परीदा को भी बुलाने की मांग की. उसने कहा कि आज हर कोई कोरोना से परेशान है. ऊपर से मास्क पहनने पर सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. यहां लोगों के पास खाने का पैसा नहीं है और वहां सरकारी कर्मचारी को मुफ्त में सैलरी मिल रही है.
ये भी पढ़िए: कोरोना से ठीक होने वालों पर अब ब्लैक फंगस का खतरा, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर से जानिए इसके लक्षण और बचाव का तरीका