चंडीगढ़: शनिवार देर रात आए तूफान (storm in chandigarh) ने ट्राइसिटी में जमकर उत्पात मचाया. तूफान इतना तेज था कि कई जगह पेड़ सड़कों पर गिर गए, कई जगहों पर बिजली के खंभे गिर गए. इतना ही नहीं, कई ऐसे मामले भी आए जहां पर वाहनों पर दीवार गिर गई और वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.
![heavy storm in chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-cha-01-heavy-storm-pics-7203397_30052021091725_3005f_1622346445_515.jpg)
बताया जा रहा है कि हवाओं की गति इतनी तेज थी कि कई मकानों की छत पर रखीं पानी की टंकियां उड़ गईं. दुकानों के बाहर लगे साइन बोर्ड और टीन उखड़ कर दूर जा गिरे. पूरे ट्राइसिटी में कई घंटों तक ब्लैक आउट रहा. इस दौरान तेज बारिश भी दर्ज की गई. बारिश और तेज आंधी (rain in chandigarh) से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई.
![heavy storm in chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-cha-01-heavy-storm-pics-7203397_30052021091725_3005f_1622346445_275.jpg)
ये भी पढे़ं- वीकेंड पर सुहावना रहेगा 'सिटी ब्यूटीफुल' चंडीगढ़ का मौसम, तीन दिन लगातार होगी बारिश
रात साढ़े 11 बजे तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस (chandigarh weather forecast) रिकॉर्ड हुआ था. करीब 15 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. जानकारों के मुताबिक हवा की गति करीब 80-100 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच रही होगी. एक घंटे में करीब 30 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. करीब 11 बजे के आसपास तूफान थमा, लेकिन इससे काफी नुकसान देखने को मिला.
![heavy storm in chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-cha-01-heavy-storm-pics-7203397_30052021091725_3005f_1622346445_176.jpg)
ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update: हरियाणा में आज धूल भरी आंधी और बूंदाबांदी के आसार