चंडीगढ़: चंडीगढ़ में लगातार हो रही बारिश के चलते और मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश और निरंतर पूर्वानुमान ने यूटी चंडीगढ़ के कई क्षेत्रों में जल जमाव और नागरिक सुविधाओं में व्यवधान के बारे में चिंताएं बढ़ा दी हैं. वहीं, चंडीगढ़ में रेड अलर्ट जारी होने के बाद प्रशासन ने 13 जुलाई तक सभी स्कूल संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है. इस आदेश के अनुसार 9 जुलाई 2023 की सुबह से यूटी चंडीगढ़ में भारी और लगातार बारिश हुई है और आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Haryana: भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
चंडीगढ़ में 13 जुलाई तक सभी स्कूल बंद: बता दें कि चंडीगढ़ में मूसलाधार बारिश ने स्कूल के बुनियादी ढांचे पर भी असर डाला है. सड़कों पर जलभराव के कारण यात्रा जोखिम भरा हो गया है. इसके चलते संस्थानों और सरकारी/अर्धसरकारी कार्यालय के लिए एक विस्तृत आदेश और सलाह जारी की है. यूटी चंडीगढ़ में आने वाले सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त स्कूल (प्ले स्कूल आदि सहित) को गुरुवार, 13 जुलाई 2023 तक बंद रहने के निर्देश दिया गया है. स्कूली छात्रों और कर्मचारियों को 13 जुलाई 2023 तक घोषित छुट्टियों के बारे में पहले से ही सूचित किया जाना चाहिए ताकि वे बाहर न निकलें.
चंडीगढ़ के विभिन्न सेक्टर में भारी बारिश के कारण, यूटी प्रशासन एडवाइजरी जारी कर पंजाब यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर, चंडीगढ़ रीजनिंग सेंटर, यूनिवर्सिटी के संवैधानिक कॉलेज में 10 जुलाई, सोमवार की छुट्टी घोषित की गई . चंडीगढ़ स्थित विश्वविद्यालय स्थिति कॉलेजों में छात्रों की सभी परीक्षाएं पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में लोगों को घर से न निकलने की सलाह, NDRF-SDRF बुलाई, बाढ़ हेल्पलाइन नंबर जारी
चंडीगढ़ में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त: बारिश के कारण, सेक्टर-15 के मकान नंबर-13 के साथ लगती बिजली बॉक्स में आग लग गई. आग आग लगने से जोरदार धमाका हुआ और 15 मिनट तक आग की चिंगारी निकलती रही. गनीमत यह रही कि, जिस समय शॉर्ट सर्किट हो रहा था, उस समय कोई भी व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना देने देने पर बिजली विभाग और इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी पहुंचे और शॉर्ट सर्किट पर काबू पाया.
-
#Nowcast #Punjab #Haryana and #Chandigarh pic.twitter.com/TYNRse7Ljp
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Nowcast #Punjab #Haryana and #Chandigarh pic.twitter.com/TYNRse7Ljp
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 10, 2023#Nowcast #Punjab #Haryana and #Chandigarh pic.twitter.com/TYNRse7Ljp
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 10, 2023
नदी नालों से दूर रहने की अपील: चंडीगढ़ प्रशासन के डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि लोग नदी और नालों से दूरी बनाकर रखें. इसके साथ ही नगर निगम को आदेश दिए गए हैं कि जिन पेड़ों के गिरने से रास्ते बंद हो गए हैं उन पेड़ों को जल्द हटाया जाए. इसके साथ ही इंजीनियरिंग विभाग को भी आदेश जारी किया गया है कि विभिन्न जगहों पर बिजली की तारें खुली है या पानी के संपर्क में हैं तो उन्हें तुरंत ठीक किया जाए.
इसके अलावा चंडीगढ़ नगर निगम को आदेश दिए गए हैं कि जिन जगहों पर जमीन धंस गई हैं, उन जगहों को दूर से कवर करते हुए चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि आने जाने वाले लोगों को सूचित किया जा सके. इसके साथ ही हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा लोगों को कहा गया है कि, बाहर से खाने वाली चीज का इस्तेमाल ना करें.
चंडीगढ़ में इन क्षेत्रों में सड़कों पर भरा पानी: भारी बारिश के कारण चंडीगढ़ के कई क्षेत्रों में पानी लबालब भर गया है, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. मलोया बस स्टैंड, सेंट्रा मॉल लाइट, सेक्टर- 15/11 अंडरपास, किशनगढ़ गांव और शास्त्री नगर की पुलिया के दोनों ओर सड़क पर भारी भर गया है. वहीं, इसके अलावा अरोमा लाइट प्वाइंट, मक्खनमाजरा से जीरकपुर तक सड़क पर जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, सेक्टर- 14/15 लाइट, सीटीयू वर्कशॉप अंडरपास, सेक्टर- 23/24 लाइट पर जलभराव के चलते अधर सा आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.