चंडीगढ़: उत्तर भारत में इस बार जनवरी के अंत में भी ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही. जिस तरह से अभी ठंड पड़ रही है, इसे देखकर नहीं लग रहा कि होली के आस-पास भी ठंड से कोई राहत मिल सकती है. इन दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तरी कर्नाटक में काफी ठंड पड़ रही है.
चंडीगढ़ में घना कोहरा
वहीं मौसम विभाग की मानें तो पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में घने कोहने के आसार बने हुए हैं. इसके अलावा चंडीगढ़ और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा. इस कोहरे की वजह से आम लोगों को काफी परेशानी हो हो रही है.
लोगों को हो रही परेशानी
घने कोहरे की वजह से सड़क पर ड्राइवरों को काफी परेशानी हो रही है. विजिविलिटी कम होने की वजह से सड़क पर थोड़ी दूर के वाहन भी दिखाई नहीं दे रही हैं. जिससे की वजह से वाहनों की रफ्तार थम गई है. घने कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार थम गई है.
ये भी पढ़ें- भिवानी: वीर हकीकत राय को दी श्रद्धांजलि, जानें कौन थे वीर हकीकत राय
शीत लहर का कहरा!
हाल में हुई बारिश की वजह से कुछ जगह पर शीत लहर भी चल रही हैं. शीत लहर की वजह से बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी हो रही है. घने को कोहरे की वजह से यातायात भी काफी प्रभावित है. रेल भी समय से काफी देरी से चल रही हैं.