अंबाला : हरियाणा में सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की स्ट्राइक जारी है. ओपीडी बंद है और इमरजेंसी सेवाएं सिर्फ चालू है. इस बीच सरकारी अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीज़ काफी ज्यादा परेशान है. ओपीडी से डॉक्टर नदारद हैं और लोगों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है. इस बीच हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज डॉक्टरों की स्ट्राइक से खासे नारज़ हैं .
स्ट्राइक को अनिल विज ने बताया नाजायज : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की हड़ताल पर भड़क गए हैं. अनिल विज ने सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों की स्ट्राइक को नाजायज बता दिया है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि स्पेशलिस्ट कैडर अलग होने की मांग को मंजूरी मिल चुकी है और डॉक्टरों को इस बारे में बता भी दिया गया है. अगर इसके अलावा बाकी कुछ मुद्दे हैं तो उस पर मिल बैठकर विचार किया जा सकता है. लेकिन डॉक्टरों की ये हड़ताल कतई जायज नहीं है. साथ ही अनिल विज ने कहा है कि डॉक्टर काफी ज्यादा समझदार शख्सियत होते हैं और स्ट्राइक के बावजूद इस वक्त हरियाणा में ज्यादातर डॉक्टर काम कर रहे हैं.
अवॉर्ड वापसी के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए : WFI में पहलवानों के विवाद पर बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि पहलवानों को पदक वापस करने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए. पहलवान विनेश फोगाट के अवॉर्ड लौटाने के ऐलान पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि अवॉर्ड लौटाने के खेल को अब बंद कर देना चाहिए. खिलाड़ियों को अवॉर्ड वापसी के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए.
राहुल की यात्रा से पत्ता भी नहीं हिला था : राहुल गांधी के न्याय यात्रा निकालने पर तंज कसते हुए अनिल विज ने कहा कि उनकी उम्र अब यात्रा करने की है, वैसे भी उनकी पहले वाली यात्रा से एक पत्ता भी नहीं हिला था, अब भी कुछ नहीं होगा. मनोरंजन के लिए ठीक है, उनकी राजनीति तो वैसे भी चौपट हो गई है.
खड़गे पर निशाना : वही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के रेलवे स्टेशन पर सेल्फी पॉइंट बनाने के मामले में सवाल उठाने पर अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री किसी पार्टी का न होकर देश का होता है, खड़गे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं, लेकिन इतनी छोटी बात भी उन्हें समझ नहीं आती.
फारुख अब्दुल्ला खबरों में रहना चाहते हैं : फारुख अब्दुल्ला के पाकिस्तान से बात करने वाले बयान पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि फारुख अब्दुल्ला उकसाने वाले बयान देकर हमेशा ख़बरों में बने रहना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें : हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में हड़ताल से मरीजों की बढ़ी परेशानी, अपनी लंबित मांगों को लेकर डॉक्टरों ने ओपीडी किया है बंद