चंडीगढ़: हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है. सरकार की ओर से 10 HCS अधिकारियों के ट्रांसफर के निर्देश जारी किए गए हैं. जारी लिस्ट के मुताबिक, 2 एस्टेट ऑफिसर और कई SDO के तबादले किए गए हैं. ट्रांसफर लिस्ट में एस्टेट अधिकारी अनुपमा मलिक को करनाल का एस्टेट ऑफिसर बनाया गया है. जबकि रोहित कुमार को करनाल से हटाकर अंबाला का एस्टेट अधिकारी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में दो आईएएस और 7 एचसीएस अधिकारियों के तबादले, जानिए किसको कौन सी जिम्मेदारी मिली
झज्जर के सब डिविजनल अधिकारी (नागरिक) रविंद्र कुमार को बादली का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है. बादली के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) अनिल कुमार यादव को बहादुरगढ़ का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) का कार्यभार सौंपा गया है. बता दें कि असंध के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) मनदीप कुमार को पानीपत का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है. जबकि बहादुरगढ़ के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) विशाल को झज्जर का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
कैथल के सिटी मजिस्ट्रेट कपिल कुमार को कैथल का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है. पानीपत के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) विरेंद्र सिंह ढुल को असंध का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है. वहीं, भिवानी के सिटी मजिस्ट्रेट हरबीर सिंह को तोशाम का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है. फरीदाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट अमित मान को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा बड़खल के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) का कार्यभार सौंपा गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि बीते कल भी हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 20 IPS अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए थे. इनमें गुरुग्राम की पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन को हटा दिया गया है. उनकी जगह पर फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा को तैनात किया गया है. कला रामचंद्रन को ADGP एडमिनिस्ट्रेशन लगा दिया गया है.
रोहतक रेंज के आईजी राकेश आर्य फरीदाबाद के नए पुलिस कमिश्नर होंगे. रवि किरण को एडीजीपी जेल बनाया गया है. गुरुग्राम के डीसीपी ईस्ट नीतीश अग्रवाल को महेंद्रगढ़ का SP लगाया गया है. जबकि महेंद्रगढ़ के SP विक्रांत भूषण अब सिरसा के पुलिस अधीक्षक होंगे. इसके साथ ही कुछ अन्य जिलों के आईपीएस अधिकारियों को भी इधर उधर किया गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत 746 युवाओं को मिली नौकरी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक क्लिक से भेजा ऑफर लेटर