चंडीगढ़: सेक्टर-48 सी की मोटर मार्केट के बाहर सड़क पर डेंटिंग-पेंटिंग और रिपेयर का काम हो रहा है. इसके विरोध में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई. याचिका पर प्राथमिक सुनवाई के बाद जस्टिस राकेश कुमार जैन और जस्टिस अशोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने नगर निगम, चंडीगढ़ स्टेट ऑफिस, चंडीगढ़ डीजीपी और चंडीगढ़ के एसपी ट्रैफिक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 3 सितंबर को होगी.
ये है पूरा मामला
चंडीगढ़ सेक्टर-7 कोऑपरेटिव हाउस बिल्डिंग फर्स्ट सोसाइटी की तरफ से दाखिल याचिका में कहा गया कि सेक्टर 48-सी मोटर मार्केट के बाहर डेंटिंग-पेंटिंग और रिपेयरिंग का काम धड़ल्ले से मेन रोड पर किया जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. यहां हाउसिंग बिल्डिंग सोसाइटी है, जिनमें लगभग 1000 फ्लैट्स होंगे.
याचिका में कहा गया कि सेक्टर-48 के मोटर मार्केट के अंदर मकैनिक डेंटिंग-पेंटिंग और रिपेयर वालों को काम करने के लिए कहा गया और कानून के मुताबिक भी यही बनता है, लेकिन कुछ डेंटिंग-पेंटिंग और रिपेयरिंग करने वाले सड़क पर खड़े होकर गाड़ियां ठीक कर रहे हैं. जिससे आसपास लोगों को काफी दिक्कत हो रही है.
ये भी पढे़ं- गुरुग्राम में फ्लाईओवर गिरने का मामला, कोर्ट ने शिकायतकर्ता को सुरक्षा मुहैया कराने के दिए आदेश
याचिका में कहा गया कि इनकी वजह से ट्रैफिक की समस्या तो है ही. वहीं स्कूल के बच्चों के सामने ही गाड़ियां ठीक कराने वाले लोग शराब पीते नजर आते हैं. याचिका में कहा गया कि इसकी शिकायत कई बार चंडीगढ़ नगर निगम, एस्टेट ऑफिस ,चंडीगढ़ डीजीपी और एसएसपी ट्रैफिक को दी गई, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिसके बाद हाईकोर्ट का रुख किया गया है.