चंडीगढ़ः देश की राजधानी दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुई हिंसा का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. मामले को लेकर दूसरे राज्यों के वकील भी अब दिल्ली के वकीलों के समर्थन में आने लगे हैं.
हरियाणा और पंजाब के वकील भी समर्थन में
इसी सिलसिले में हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के वकीलों ने भी दिल्ली के वकीलों का समर्थन किया है. दिल्ली के वकीलों के समर्थन में पंजाब, हरियाणा एवं चंडीगढ़ बार काउंसिल ने एक दिन का वर्क सस्पेंड करने का फैसला लिया है.
4 नवंबर को वर्क सस्पेंड
दिल्ली के वकीलों के समर्थन में हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के वकीलों ने वर्क सस्पेंड करने का फैसला किया है. इसी को 4 नवंबर को यानी आज हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट समेत दोनों राज्यों और चंडीगढ़ के जिला अदालतों में वकीलों का काम-काज ठप है.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा के मंत्रियों के लिए मंथन जारी, दिल्ली में हुई बीजेपी की मीटिंग
क्या है मामला ?
तीस हजारी कोर्ट में लॉकअप के पास पार्किंग को लेकर एक वकील की वहां मौजूद पुलिसकर्मी से झड़प हो गई. कुछ ही देर में यह कहासुनी झगड़े में तब्दील हो गई. धीरे-धीरे वहां पर वकीलों का जमावड़ा लगने लगा. वहीं पुलिस बल भी मौके पर इकट्ठा होने लगा.
देखते ही देखते पुलिस और वकील आपस में भिड़ गए. इस दौरान किसी ने पुलिस की एक जिप्सी में आग लगा दी. वहीं पुलिस की तरफ से हवाई फायरिंग की गई. इस दौरान 20 पुलिसकर्मी, एक एडिशनल डीसीपी, 2 एसएचओ को चोटें आईं. साथ ही 8 वकील चोटिल हुए हैं. 12 प्राइवेट बाइक, एक क्यूआरटी पुलिस जिप्सी और 8 जेल वैन डैमेज हो गईं, जिनमें कुछ को आग लगाई गई.
ये भी पढ़ेंः- जानिए प्रदूषण के चलते हरियाणा में कहां-कहां 2 दिन तक स्कूल रहेंगे बंद ?