ETV Bharat / state

फैमली आईडी कार्ड में गड़बड़ी को लेकर हरियाणा यूथ कांग्रेस करेगी घंटी बजाओ सरकार जगाओ अभियान की शुरुआत - हरियाणा यूथ कांग्रेस

फैमिली आईडी कार्ड में गड़बड़ी को लेकर हरियाणा यूथ कांग्रेस ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए प्रदेश सरकार की ओर से किए गए सर्वे कार्य पर सवाल उठाया है. इसके साथ ही यूथ कांग्रेस ने घंटी बजाओ सरकार जगाओ अभियान की शुरूआत करने का ऐलान किया है.

Error in Family ID card
फैमली आईडी कार्ड में गड़बड़ी
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 1:35 PM IST

हरियाणा यूथ कांग्रेस की प्रेस वार्ता

चंडीगढ़: फैमिली आईडी कार्ड में गड़बड़ियों के विरोध में हरियाणा यूथ कांग्रेस 'घंटी बजाओ सरकार जगाओ, फैमिली आईडी ठीक करवाओ अभियान चलाने जा रही है. यह अभियान फैमिली आईडी में गड़बड़ी पाए जाने के मामले को लेकर चलाया जाएगा. दरअसल, प्रदेश में फैमिली आईडी कार्ड में कई तरह की गड़बड़ियों के मामले सामने आए हैं, जिसमें खासतौर पर राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, बीपीएल कार्ड और वहीं कई लोगों के आयुष्मान कार्ड में नाम काटे जाने का भी मामला शामिल है.

हरियाणा यूथ कांग्रेस का कहना है कि फैमिली आईडी में गड़बड़ियों की वजह से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अपने इसी अभियान को लेकर शनिवार को हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपांशु बुधिराजा ने चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की फैमिली आईडी में गड़बड़ी होने की वजह से जनता परेशान हो रही है. इसमें सरकार ने जो सर्वे करवाए हैं, वह पूरी तरह से गलत हैं.

हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि फैमिली आईडी कार्ड में कई परिवारों की आय एक लाख 80 हजार से ज्यादा दिखाई गई है, जिससे उनका बीपीएल कार्ड भी कट गया. कई जगह तो एक साल के बच्चे की आय एक लाख चालीस हजार तक दिखाई गई है, यानी फैमिली आईडी में पूरी तरह गड़बड़ियां हैं.

उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ गई है तो क्या सरकार ने जो एक लाख 80 हजार की लिमिट रखी है उसमें वृद्धि नहीं करनी चाहिए थी. वहीं सरकार ने नौ हजार के बिजली बिल का नियम रखा है, जिसकी वजह से लाखों लोगों का बीपीएल कार्ड और राशन कार्ड काट गया. किराए पर रहने वाले लोगों के लिए भी कोई नियम निर्धारित नहीं है. इससे भी कई लोगों के राशन कार्ड काटे गए. इस फैमिली आईडी की वजह से सरकार ने यह नया साल गरीबों के लिए अंत्योदय वर्ष नहीं काला नया वर्ष बना दिया. उन्होंने ऐलान किया कि हरियाणा यूथ कांग्रेस आज से सभी 22 जिलों की 90 विधानसभा में 'घंटी बजाओ सरकार जगाओ, फैमिली आईडी ठीक करवाओ अभियान चला रही है.

उन्होंने कहा कि हम अपने इस अभियान के तहत डीसी कार्यालय, एडीसी कार्यालय और इससे संबंधित अन्य सभी कार्यालयों में जाएंगे. हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम लोगों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे. जिन लोगों की फैमिली आईडी में गड़बड़ियां हैं, उनके लिए हमने एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है, जिस पर सभी लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि एक साल के बच्चे की एक लाख से अधिक आय कैसे हो सकती है, सीएम साहब यह बताएं. उन्होंने कहा कि सीएम ने 31 जनवरी तक गड़बड़ियां ठीक करने की बात कही थी, लेकिन वह समय गुजरने के बाद भी ठीक नहीं हुई.

हरियाणा यूथ कांग्रेस की प्रेस वार्ता

चंडीगढ़: फैमिली आईडी कार्ड में गड़बड़ियों के विरोध में हरियाणा यूथ कांग्रेस 'घंटी बजाओ सरकार जगाओ, फैमिली आईडी ठीक करवाओ अभियान चलाने जा रही है. यह अभियान फैमिली आईडी में गड़बड़ी पाए जाने के मामले को लेकर चलाया जाएगा. दरअसल, प्रदेश में फैमिली आईडी कार्ड में कई तरह की गड़बड़ियों के मामले सामने आए हैं, जिसमें खासतौर पर राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, बीपीएल कार्ड और वहीं कई लोगों के आयुष्मान कार्ड में नाम काटे जाने का भी मामला शामिल है.

हरियाणा यूथ कांग्रेस का कहना है कि फैमिली आईडी में गड़बड़ियों की वजह से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अपने इसी अभियान को लेकर शनिवार को हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपांशु बुधिराजा ने चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की फैमिली आईडी में गड़बड़ी होने की वजह से जनता परेशान हो रही है. इसमें सरकार ने जो सर्वे करवाए हैं, वह पूरी तरह से गलत हैं.

हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि फैमिली आईडी कार्ड में कई परिवारों की आय एक लाख 80 हजार से ज्यादा दिखाई गई है, जिससे उनका बीपीएल कार्ड भी कट गया. कई जगह तो एक साल के बच्चे की आय एक लाख चालीस हजार तक दिखाई गई है, यानी फैमिली आईडी में पूरी तरह गड़बड़ियां हैं.

उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ गई है तो क्या सरकार ने जो एक लाख 80 हजार की लिमिट रखी है उसमें वृद्धि नहीं करनी चाहिए थी. वहीं सरकार ने नौ हजार के बिजली बिल का नियम रखा है, जिसकी वजह से लाखों लोगों का बीपीएल कार्ड और राशन कार्ड काट गया. किराए पर रहने वाले लोगों के लिए भी कोई नियम निर्धारित नहीं है. इससे भी कई लोगों के राशन कार्ड काटे गए. इस फैमिली आईडी की वजह से सरकार ने यह नया साल गरीबों के लिए अंत्योदय वर्ष नहीं काला नया वर्ष बना दिया. उन्होंने ऐलान किया कि हरियाणा यूथ कांग्रेस आज से सभी 22 जिलों की 90 विधानसभा में 'घंटी बजाओ सरकार जगाओ, फैमिली आईडी ठीक करवाओ अभियान चला रही है.

उन्होंने कहा कि हम अपने इस अभियान के तहत डीसी कार्यालय, एडीसी कार्यालय और इससे संबंधित अन्य सभी कार्यालयों में जाएंगे. हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम लोगों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे. जिन लोगों की फैमिली आईडी में गड़बड़ियां हैं, उनके लिए हमने एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है, जिस पर सभी लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि एक साल के बच्चे की एक लाख से अधिक आय कैसे हो सकती है, सीएम साहब यह बताएं. उन्होंने कहा कि सीएम ने 31 जनवरी तक गड़बड़ियां ठीक करने की बात कही थी, लेकिन वह समय गुजरने के बाद भी ठीक नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.