ETV Bharat / state

हरियाणा के रेस्लर दीपक पूनिया ने रचा इतिहास, 18 साल बाद जूनियर विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

देश के जाने माने पुरुष पहलवान दीपक पूनिया ने बुधवार को जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. इसी के साथ 18 साल बाद देश के लिए स्वर्ण पदक लाकर दीपक ने इतिहास रच दिया है.

हरियाणा के रेस्लर दीपक पुनिया ने रचा इतिहास
author img

By

Published : Aug 16, 2019, 1:31 PM IST

चंडीगढ़ः बुधवार को दीपक पूनिया ने रूस के एलिक सेबुजुकोव को 86 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में मात देकर ये खिताब जीता है. दीपक जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में 18 साल बाद भारत के लिए स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. दीपक ने पिछले साल इस टूर्नामेंट में रजत पदक अपने नाम किया था. वहीं विक्की चहर ने 92 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता है. उन्होंने मंगोलिया के बाटमागनई इंखतुवशिन को मात दे कांसा अपनी झोली में डाला है.

19 साल के दीपक ने कजाकिस्तान में होने वाली सीनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए भी भारतीय टीम में जगह बना ली है. दीपक अब 14 से 11 सितंबर तक होन वाले टूर्नामेंट में 86 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. ये विश्व चैम्पियनशिप टोक्यो ओलम्पिक-2020 का भी हिस्सा होगी.

  • Many Congratulations to Haryana’s Deepak Punia - the first Indian in 18 years to win the Junior World Wrestling Championship! Your hard work and dedication will inspire every young Indian. Kudos for this win and wishing you the best for the future! pic.twitter.com/e8pDoCS2H8

    — Manohar Lal (@mlkhattar) August 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने दी बधाई
पहलवान दीपक पूनिया की इस उपलब्धी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी खिलाड़ी को बधाई दी है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि 'हरियाणा के दीपक पुनिया को बहुत सारी बधाई.. जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप जीतने वाले 18 साल में पहले भारतीय, आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण हर युवा भारतीय को प्रेरित करेगा. इस जीत के लिए यश और भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं.

  • Congratulations to Deepak Punia and Vicky on winning Gold medal and bronze medal respectively in junior world championship in Estonia. Great job 👍🏽 Best wishes for your future 🇮🇳Jai hind pic.twitter.com/OHFCmI8OEW

    — Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रेसलर बजरंग पूनिया ने भी दी शाबाशी
दीपक की जीत पर भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया ने टि्वटर पर बधाई दी. बजरंग पुनिया ने ट्वीट किया, 'दीपक पूनिया को गोल्ड और विकी को जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई. शाबाश...भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं.'

दीपक की इस उपलब्धि से देश प्रदेश के साथ-साथ खिलाड़ी के परिवार में भी जश्न का माहौल है. केवल दीपक का परिवार ही नहीं पूरा गांव खिलाड़ी का गाजे-बाजे के साथ स्वागत करने के लिए बेताब हैं.

चंडीगढ़ः बुधवार को दीपक पूनिया ने रूस के एलिक सेबुजुकोव को 86 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में मात देकर ये खिताब जीता है. दीपक जूनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में 18 साल बाद भारत के लिए स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. दीपक ने पिछले साल इस टूर्नामेंट में रजत पदक अपने नाम किया था. वहीं विक्की चहर ने 92 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीता है. उन्होंने मंगोलिया के बाटमागनई इंखतुवशिन को मात दे कांसा अपनी झोली में डाला है.

19 साल के दीपक ने कजाकिस्तान में होने वाली सीनियर विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए भी भारतीय टीम में जगह बना ली है. दीपक अब 14 से 11 सितंबर तक होन वाले टूर्नामेंट में 86 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. ये विश्व चैम्पियनशिप टोक्यो ओलम्पिक-2020 का भी हिस्सा होगी.

  • Many Congratulations to Haryana’s Deepak Punia - the first Indian in 18 years to win the Junior World Wrestling Championship! Your hard work and dedication will inspire every young Indian. Kudos for this win and wishing you the best for the future! pic.twitter.com/e8pDoCS2H8

    — Manohar Lal (@mlkhattar) August 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने दी बधाई
पहलवान दीपक पूनिया की इस उपलब्धी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी खिलाड़ी को बधाई दी है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि 'हरियाणा के दीपक पुनिया को बहुत सारी बधाई.. जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप जीतने वाले 18 साल में पहले भारतीय, आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण हर युवा भारतीय को प्रेरित करेगा. इस जीत के लिए यश और भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं.

  • Congratulations to Deepak Punia and Vicky on winning Gold medal and bronze medal respectively in junior world championship in Estonia. Great job 👍🏽 Best wishes for your future 🇮🇳Jai hind pic.twitter.com/OHFCmI8OEW

    — Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रेसलर बजरंग पूनिया ने भी दी शाबाशी
दीपक की जीत पर भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया ने टि्वटर पर बधाई दी. बजरंग पुनिया ने ट्वीट किया, 'दीपक पूनिया को गोल्ड और विकी को जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर बधाई. शाबाश...भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं.'

दीपक की इस उपलब्धि से देश प्रदेश के साथ-साथ खिलाड़ी के परिवार में भी जश्न का माहौल है. केवल दीपक का परिवार ही नहीं पूरा गांव खिलाड़ी का गाजे-बाजे के साथ स्वागत करने के लिए बेताब हैं.

Intro:अम्बाला जिले में दमकल विभाग राम भरोसे, ना उपयुक्त कर्मचारी, जर्जर हालत में दमकल विभाग के भवन, ना उपयुक्त सामान।।।

और ना ही किसी ने होटल्स, कोचिंग सेंटर्स, स्कूल्ज यहां तक की सरकारी नागरिक हस्पताल के अधिकारियों ने कभी नो ऑब्जेक्शन ऑफ सर्टिफिकेट यानी एनओसी लेने की जहमत उठाई।


Body:बता दें की अंबाला जिले में लगभग तीन जगह पर फायर स्टेशन खोले गए हैं अंबाला शहर, अंबाला छावनी और नारायणगढ़। इन फायर स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों को पूरे जिले की कमान सौंपी गई है।

लेकिन आलम यह है कि अंबाला शहर में 25 कर्मचारी अंबाला छावनी में 27 और नारायणगढ़ में कुल 17 कर्मचारी कार्यरत है। जो की जरूरत के हिसाब से नाम मात्र भी नहीं है।

फायर स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों के हालात इतने नाजुक हैं कि अक्सर इनके भवन की छत टूट कर उनके ऊपर ही आ गिरती है।

इंतहा तो तब बढ़ जाती है जब इन कर्मचारियों ने बताया कि उनके विभाग के अधिकतर वाहन खराब है और काफी सालो से इनकी सर्विस तक नही हुई जिस वजह से इन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कर्मचारियों की 12-12 घंटे डयूटी देनी पड़ती है और उपर से किसी भी फायर स्टेशन दफ्तर में शौचालय तक नही है और जहाँ है वहा शौचालयों की हालत बड्ड से बदत्तर है।

कर्मचारियों ने बताया कि इन्हें आग बुझाने और जान माल की सुरक्षा करने के लिए बहुत से सामान की ज़रूरत पड़ती है जैसे नेट, बरीथिंग एपरेटस सिस्टम, फायर एंट्री सूट और हाइड्रोलिक सिस्टम वाहनों की लेकिन हमारे पास कुछ भी नही है हम आज भी ब्रिटिश एरा के तौर तरीकों से काम करते है जिस वजह से खासी दिक्कतओ का सामना करना पड़ता है।

लीडिंग फायरमैन दलीप कुमार ने बताया कि तकरीबन 7-8 वर्षो से हमे यूनिफॉर्म शूज तक नही मिले।

वही उन्होंने साफ लवजो में बताया कि कुछेक प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर किसी भी स्कूल ने फिर चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट किसी ने भी एनओसी नहीं ली। साथ ही उन्होंने बताया कि अंबाला शहर में बहुत से कोचिंग सेंटर से लेकिन किसी भी कोचिंग सेंटर के अधिकारी ने एनओसी लेने की जहमत नहीं उठाई।

उन्होंने कहा कि सुनने में आश्चर्य होगा लेकिन अंबाला जिले के अंदर ना तो किसी भी सरकारी नागरिक हस्पताल में होटल्स और शोरूम के मालिकों ने एनओसी ली है। यहां तक कि हरियाणा रोडवेज केअंबाला डिपो मैं तैनात अधिकारियों ने भी एनओसी नहीं ली है।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.