चंडीगढ़/सिमडेगा: 11वीं सब जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल का पहला मैच बुधवार को समाप्त हुआ. जिसमें हरियाणा ने यूपी को 10-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है.
हरियाणा ने यूपी को हराया
नेशनल हॉकी चैंपियनशिप का पहला सेमीफाइनल मैच हरियाणा और यूपी के बीच खेला गया. मैच शुरू होने से पहले उपायुक्त सुशांत गौरव ने सभी खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं. जिसके बाद हरियाणा और यूपी का सेमीफाइनल महामुकाबला शुरू हुआ. मैच में हरियाणा के टीम शुरू से ही यूपी पर हावी रही और 10-0 से यूपी को हरकर फाइनल में अपनी जगह बनाई.
हरियाणा की ओर से किए गए 10 गोल
हरियाणा की ओर से पहला गोल चौथे मिनट में तमन्ना ने किया. वहीं दूसरा गोल 9वें मिनट में सेजल ने, 17वें मिनट में तीसरा गोल शशि ने, चौथा गोल 19वें मिनट में कनिका ने, 25वें मिनट में पांचवां गोल इशिका ने, छठा गोल 34 वें मिनट में कनिका ने, सातवां गोल 38वें मिनट में इशिका ने.
इसके बाद आठवां गोल 48वें मिनट में बेहतरी ने, 9वां गोल तमन्ना ने 53वें मिनट में किया. वहीं अंतिम और 10वां गोल 55वें मिनट में तमन्ना ने मारकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई. इस सेमीफाइनल मैच में जीत के बाद हरियाणा की टीम काफी उत्साहित है.
ये भी पढे़ं- पेट्रोल पंप पर कम माप से ग्राहक परेशान, अधिकारी कह रहे हैं सभी ईमानदार, देखिए ये रिपोर्ट