चंडीगढ़: आज हरियाणा में मौसम (Haryana weather update) साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 23 जून को हरियाणा में कहीं भी बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. सभी 22 जिलों में धूप निकलेगी और मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि शाम के वक्त बादल छाने की वजह से लोगों को तपती गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है. हरियाणा में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक रहेगा.
मानसून की सक्रियता हुई कम
हरियाणा में मानसून (Monsoon In Haryana) की स्थिति को लेकर मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एमएल खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ज्यादा ऊंचाई वाली पाश्चिमी हवाओं के चलने से बंगाल की तरफ से नमी वाली पुरवाई मानसूनी हवाओं की सक्रियता कम हो गई है. इससे मानसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अंबाला, अमृतसर तक बढ़ी है.
ये भी पढ़ें- Haryana Weather Update: हरियाणा में आज दिनभर रहेगी गर्मी, बारिश के लिए करना होगा इंतजार
डॉक्टर एमएल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 25 जून तक परिवर्तनशील और खुश्क रहेगा, लेकिन बीच-बीच में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान दक्षिण पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. कुल मिलाकर अगले कुछ दिन हरियाणा में बारिश नहीं होगी और मानसून का कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा.