ETV Bharat / state

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज दिनभर रहेगी गर्मी, बारिश के लिए करना होगा इंतजार - हरियाणा मौसम की जानकारी

हरियाणा में बीते 8-10 दिनों में रुक-रुककर बारिश होती रही. मौसम सुहावना बना रहा और लोगों को गर्मी से राहत मिली. लेकिन अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले कुछ दिन हरियाणा में बारिश नहीं होगी. जानिए आज हरियाणा में मौसम कैसा रहेगा.

haryana weather update
haryana weather update
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 6:39 AM IST

चंडीगढ़: आज हरियाणा में मौसम (haryana weather update) साफ रहेगा. मौसम विभाग चंडीगढ़ के मुताबिक 22 जून को हरियाणा में कहीं भी बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. सभी 22 जिलों में धूप निकलेगी और मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. तेज हवाओं और अंधड़ की भी कोई चेतावनी नहीं है. हरियाणा में आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रहेगा.

मानसून की सक्रियता हुई कम

हरियाणा में मानसून (monsoon in haryana) की स्थिति को लेकर मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ज्यादा ऊंचाई वाली पाश्चिमी हवाओं के चलने से बंगाल की तरफ से नमी वाली पुरवाई मानसूनी हवाओं की सक्रियता कम हो गई है. इससे मानसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अम्बाला, अमृतसर तक बढ़ी है.

ये भी पढे़ं- हरियाणा में अगले 5 दिनों तक नहीं होगा मानसून सक्रिय, जानें मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को क्या दी सलाह

डॉ. एमएल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 25 जून तक परिवर्तनशील और खुश्क रहेगा, लेकिन बीच-बीच में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान दक्षिण पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. कुल मिलाकर अगले कुछ दिन हरियाणा में बारिश नहीं होगी और मानसून का कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- मानसून से पहले चंडीगढ़ तैयार, अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने देगा जलभराव

मौसम आधारित कृषि सलाह

  • मौसम में नमी की अधिकता और बादलवाई लगातार रहने के कारण अगेती नरमा/कपास और सब्जियों की फसल में कीटों और रोगों का प्रकोप होने की संभावना को देखते हुए किसान फसलों की लगातार निगरानी रखें. यदि प्रकोप दिखाई दे तो दवाइयों का स्प्रे करें.
  • सब्जियों के खेतों में आवश्यकता अनुसार निराई, गुड़ाई कर नमी संचित करें और आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें.
  • ग्वार, बाजरा और अन्य खरीफ फसलों के लिए खेत तैयार कर उत्तम किस्मों के बीजों का प्रबंध कर बिजाई शुरू करें. बिजाई से पहले बीजोपचार अवश्य करें.
  • धान की नर्सरी में आवश्यता अनुसार सिंचाई और खाद प्रबन्धन अवश्य करें.
  • यदि नर्सरी में पीलापन आये तो 0.5% जिंकसल्फेट, 0.5% फेरससल्फेट और 2.5% यूरिया का घोल बनाकर छिड़काव करें. ये छिड़काव आवश्यकता अनुसार 4-5 दिनों के अन्तराल पर दोहरायें.
  • धान में बकानी रोग से बचाव के लिए पनीरी को उखाड़ने से 7 दिन पहले 250 ग्राम कार्बेंडाजिम प्रति आधा कनाल नर्सरी क्षेत्र में रेत में मिलाकर पनीरी में एक सार बिखेर दें, पनीरी को खड़े पानी में ही उखाड़ें.
  • धान लगाने के लिए अच्छी तरह से खेत तैयार कर नमी संचित करें, यदि पानी उपलब्ध हो तो धान लगाना शुरू करें.

चंडीगढ़: आज हरियाणा में मौसम (haryana weather update) साफ रहेगा. मौसम विभाग चंडीगढ़ के मुताबिक 22 जून को हरियाणा में कहीं भी बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. सभी 22 जिलों में धूप निकलेगी और मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. तेज हवाओं और अंधड़ की भी कोई चेतावनी नहीं है. हरियाणा में आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रहेगा.

मानसून की सक्रियता हुई कम

हरियाणा में मानसून (monsoon in haryana) की स्थिति को लेकर मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ज्यादा ऊंचाई वाली पाश्चिमी हवाओं के चलने से बंगाल की तरफ से नमी वाली पुरवाई मानसूनी हवाओं की सक्रियता कम हो गई है. इससे मानसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, भीलवाड़ा, धौलपुर, अलीगढ़, मेरठ, अम्बाला, अमृतसर तक बढ़ी है.

ये भी पढे़ं- हरियाणा में अगले 5 दिनों तक नहीं होगा मानसून सक्रिय, जानें मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को क्या दी सलाह

डॉ. एमएल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में मौसम आमतौर पर 25 जून तक परिवर्तनशील और खुश्क रहेगा, लेकिन बीच-बीच में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इस दौरान दक्षिण पश्चिमी हवाओं के चलने के कारण तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. कुल मिलाकर अगले कुछ दिन हरियाणा में बारिश नहीं होगी और मानसून का कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- मानसून से पहले चंडीगढ़ तैयार, अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने देगा जलभराव

मौसम आधारित कृषि सलाह

  • मौसम में नमी की अधिकता और बादलवाई लगातार रहने के कारण अगेती नरमा/कपास और सब्जियों की फसल में कीटों और रोगों का प्रकोप होने की संभावना को देखते हुए किसान फसलों की लगातार निगरानी रखें. यदि प्रकोप दिखाई दे तो दवाइयों का स्प्रे करें.
  • सब्जियों के खेतों में आवश्यकता अनुसार निराई, गुड़ाई कर नमी संचित करें और आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें.
  • ग्वार, बाजरा और अन्य खरीफ फसलों के लिए खेत तैयार कर उत्तम किस्मों के बीजों का प्रबंध कर बिजाई शुरू करें. बिजाई से पहले बीजोपचार अवश्य करें.
  • धान की नर्सरी में आवश्यता अनुसार सिंचाई और खाद प्रबन्धन अवश्य करें.
  • यदि नर्सरी में पीलापन आये तो 0.5% जिंकसल्फेट, 0.5% फेरससल्फेट और 2.5% यूरिया का घोल बनाकर छिड़काव करें. ये छिड़काव आवश्यकता अनुसार 4-5 दिनों के अन्तराल पर दोहरायें.
  • धान में बकानी रोग से बचाव के लिए पनीरी को उखाड़ने से 7 दिन पहले 250 ग्राम कार्बेंडाजिम प्रति आधा कनाल नर्सरी क्षेत्र में रेत में मिलाकर पनीरी में एक सार बिखेर दें, पनीरी को खड़े पानी में ही उखाड़ें.
  • धान लगाने के लिए अच्छी तरह से खेत तैयार कर नमी संचित करें, यदि पानी उपलब्ध हो तो धान लगाना शुरू करें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.