चंडीगढ़: हरियाणा में नवंबर के महीने में बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 27 नवंबर से मौसम करवट ले सकता है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 27 और 28 नवंबर को प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. नवंबर खत्म होने के साथ ही जहां सर्दी ने दस्तक दे दी है, वहीं बारिश से ठंड बढ़ सकती है. सुबह और शाम के समय कोहरा भी पड़ने लगा है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि फिलहाल हिसार में सबसे कम 7 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है. हरियाणा और चंडीगढ़ में 26 नवंबर तक मौसम ड्राई रहेगा. उसके बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है, जिसकी वजह से उत्तर हरियाणा समेत कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं.
हरियाणा के उत्तरी इलाकों जिनमें राजधानी चंडीगढ़, पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल और दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा के जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत में 27 और 28 नवंबर को बारिश के आसार बन रहे हैं. इन जिलों में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी.
हरियाणा में अब हर दिन मौसम बदल रहा है. 25 नवंबर की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम और पश्चिम हरियाणा को प्रभावित करेगा. जिसके चलते 27 नवंबर को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की आशंका जताई जा रही है. इसके साथ ही राज्य में आने वाले 5 से 7 दिनों में न्यूनतम तापमान में बदलाव देखा जाएगा. बारिश के साथ ही जमीन पर नमी छाने से कोहरा की चादर भी देखी जायेगी.
हरियाणा में न्यूनतम तापमान की बात करें तो 23 नवंबर को हिसार में सबसे कम 7.2 डिग्री दर्ज किया गया. हिसार के अलावा अंबाला में 8.1, फतेहाबाद में 8.5 डिग्री, महेंद्रगढ़ में 8.2 डिग्री, पानीपत में 8.5 डिर्गी तापमान 23 नवंबर को रिकॉर्ड किया गया. हरियाणा में 23 नवंबर को अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सिरसा जिले में दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- Heavy Rain In Haryana: हरियाणा के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि, कई इलाकों में बिजली गुल
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश से 7 जिले प्रभावित, 239 गांव हुए जलमग्न, 7 लोगों की मौत, पानीपत और अंबाला में सेना ने संभाला मोर्चा
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इन जिलों में आज बारिश की संभावना, हल्की ठंड ने दी दस्तक