चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला है जो आने वाले और 24 घंटों तक रहने वाला है. इसके साथ ही तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई. जहां पिछले एक हफ्ते से मौसम विभाग मौसम चेतावनी दे रहा था. वहीं, सोमवार और मंगलवार देर रात तक गर्म हवाए चली. बुधवार की सुबह लोगों ने मौसम में भारी परिवर्तन महसूस किया. जिसके चलते हरियाणा के अधिकतर जिलों में भारी बारिश देखी गई. लेकिन, कुछ इलाकों में सिर्फ ठंडी हवाएं ही चली.
बुधवार को हरियाणा में अधिकतम तापमान जिला झज्जर में 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. न्यूनतम तापमान हरियाणा के जिला अंबाला में 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है. 27 मई तक हल्की बारिश का अनुमान है. साथ में आंधी और बिजली गिरने की उम्मीद है. 24 मई को छिटपुट स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तूफान भी चलने की संभावना है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि कल का पश्चिम विक्षोभ मध्य शुभ मंडलीय पछुआ हवाओं में से एक द्रोणिका के रूप में समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर अपनी धुरी के साथ अब मोटे तौर पर लॉग साथ चल रहा है. उन्होंने बताया कि मध्य पाकिस्तान और आसपास पर बनी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अब उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब पर बना हुआ है. उन्होंने कहा कि चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र समुद्र तल 31 किलोमीटर तक फैला हुआ है.
अगले 4 दिन अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री की गिरावट: मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और इसके बाद राज्य में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. हरियाणा के उत्तर एरिया में भारी बारिश और ओलावृष्टि और गरज हो सकती है. वहीं, दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा में ओलावृष्टि कर्ज चमक तेज हवाएं जिसकी रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. अगर बात करें पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा की तो वहां भी भारी बारिश ओलावृष्टि और गरज के साथ चमक दिखाई देगी इसके साथ ही हवाओं की रफ्तार 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है.
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा 25 मई को उत्तर हरियाणा, दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा और पश्चिम व दक्षिण पश्चिम हरियाणा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, इन क्षेत्रों में 26 मई, 27 मई और 28 के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की निचली पहाड़ियों में लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है, क्योंकि राज्य भर में हल्की बारिश से पारा छह डिग्री नीचे आ गया है.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast : पूरे देश को मिलेगी लू के थपेड़ों से राहत, जानें कैसा रहेगा मौसम