चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम बदलने के साथ ही दिन और रात के तापमान में काफी अंतर आ गया है. हरियाणा में मंगलवार सुबह का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. यह दिन में बढ़कर 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं रात का तापमान करीब 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. हरियाणा मौसम विभाग की माने तो अगले 2 सप्ताह तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. हालांकि गुरुवार 9 फरवरी को बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.
हरियाणा मौसम विभाग ने अगले 14 दिनों में दिन के तापमान में ओर बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की माने तो हरियाणा में दिन का तापमान आने वाले दिनों में काफी तेजी से बढ़ेगा. 16 फरवरी तक दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. वहीं 20 फरवरी तक यह बढ़कर 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
पढ़ें: हरियाणा में फल सब्जियों के दाम जारी, मशरूम और शिमला मिर्च ने बिगाड़ा बजट, फलों की कीमत में भी बदलाव
अगर पिछले 24 घंटों में मौसम की बात करें, तो हरियाणा में न्यूनतम तापमान कैथल में रिकार्ड किया गया, जहां का तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं महेंद्रगढ़ में 7.2, गुरुग्राम 7.5, करनाल में 8 और झज्जर में 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं हरियाणा में अधिकतम तापमान महेंद्रगढ़ के नारनौल में करीब 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं हिसार में अधिकतम तापमान 28.1 तथा गुरुग्राम में 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
पढ़ें: चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्री बजट बैठक, मंत्रियों और अधिकारियों से मांगे सुझाव
मौसम विभाग की माने तो 9 फरवरी को घने बादल छा सकते हैं, इसके अलावा प्रदेश में आगामी दिनों में मौसम साफ व शुष्क बना रहेगा. जानकारों की माने तो दिन रात के तापमान में अंतर बढ़ने से मौसमी बीमारियों की चपेट में आने का अंदेशा बना रहता है, इसलिए बच्चों और बुजुर्गों को इन दिनों विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.