![Haryana Weather Update Maximum Temperature in Haryana Chandigarh Meteorological Department](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17828998_chandigarh3_aspera.jpg)
चंडीगढ़: हरियाणा के औसत न्यूनतम तापमान में बुधवार की तुलना में गुरुवार को -2.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, यह राज्य में सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं हरियाणा में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. चंडीगढ़ में भी गुरुवार को दिन की शुरुआत तेज धूप से हुई. वहीं ठंडी हवाओं के चलते आसमान में बादलों की टुकड़ियां भी देखने को मिली.
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में तापमान बढ़ने का पूर्वानुमान जताया है. वहीं बारिश की भी कम संभावना है. इसके कारण फरवरी में ही प्रदेश में ठंडे मौसम की जगह गर्म मौसम देखा जा रहा है. विभाग के अनुसार हरियाणा के तकरीबन सभी जिलों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा. हरियाणा का तापमान पहाड़ी इलाकों के चलते ही प्रभावित होता है. ऐसे में अगर बारिश की बात की जाए, तो आने वाले एक हफ्ते तक हरियाणा के किसी भी जिले में बारिश नहीं होगी.
![Haryana Weather Update Maximum Temperature in Haryana Chandigarh Meteorological Department](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17828998_chandigarh_aspera.jpg)
पढ़ें: हरियाणा बजट 2023: मनोहर लाल ने सदन में पेश किया हरियाणा का बजट, एक क्लिक में पढ़ें बड़ी घोषणाएं
मौसम विभाग चंडीगढ़ के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि दिन में तेज धूप रहने के कारण तापमान बढ़ता दिखाई देगा. वहीं सूर्य ढलने के बाद मौसम में फिर से ठंड का एहसास होगा. फरवरी महीने के अंत तक सुबह और शाम की ठंड बरकरार रहने वाली है. वहीं यह ठंड और भी बढ़ सकती है, क्योंकि इस समय वेस्टर्न डिस्टर्ब होने के कारण तेज हवाएं भी चलती रहेगी.
हरियाणा में अधिकतम तापमान फरीदाबाद शहर में दर्ज किया गया है. यहां का तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं हरियाणा में न्यूनतम तापमान फतेहाबाद और करनाल में 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं सिरसा में 9.6, महेंद्रगढ़ में 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. रोहतक में 12.6, नारनौल में 11.2, जींद में 12.4, कुरुक्षेत्र में 13.1 और सोनीपत में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.