चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम का बदलाव अगले कई दिनों तक जारी रहेगा. राजधानी चंडीगढ़ समेत पूरे प्रदेश में पिछले कई दिनों से तापमान में गिरावट देखी गई है. शनिवार और रविवार को हुई बारिश के चलते गर्मी भी कम हुई हैं. सोमवार को चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अगले कई दिन तक हल्की बारिश जारी रहने की भविष्यवाणी की है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक 17 सितंबर तक हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बारिश जारी रहेगी.
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 12 सितंबर को पूरे हरियाणा में बारिश की संभावना ने जताई है. हरियाणा के साथ ही राजधानी चंडीगढ़ में भी बरसात होगी. बीते कई दिनों से मौसम खराब होने के चलते मौसम विभाग येलो अलर्ट जारी कर रहा था. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा के कुछ इलाकों में हलकी बारिश देखी जा सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 7 दिनों के दौरान राज्य के तापमान में बदलाव जारी रहेगा. इस बीच लगातार बादल छाए रहेंगे. ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- 10 सितंबर से हरियाणा में होगी झमाझम बारिश, 15 सितंबर तक खत्म हो रहा मानसून
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसान उत्तर हरियाणा के इलाकों, राजधानी चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल समेत पूरे हरियाणा में बरसात होगी. जबकि 13 सितंबर को उत्तर हरियाणा के साथ ही दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा के जिलों में बरसात की संभावना है. इनमें महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिले शामिल हैं. हलांकि 14 सितंबर को केवल उत्तर हरियाणा के जिलों में बारिश होगी बाकी इलाकों में मौसम साफ रहेगा.
-
#PUNJAB #HARYANA Weather Forecast and Warnings dated 11.09.2023 pic.twitter.com/hboVRwxGqt
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) September 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#PUNJAB #HARYANA Weather Forecast and Warnings dated 11.09.2023 pic.twitter.com/hboVRwxGqt
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) September 11, 2023#PUNJAB #HARYANA Weather Forecast and Warnings dated 11.09.2023 pic.twitter.com/hboVRwxGqt
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) September 11, 2023
हरियाणा में बारिश का ये दौर अगले 17 सितंबर तक जारी रहेगा. 15 और 16 सितंबर को दक्षिण और दक्षिण पश्चिम हरियाणा के जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी को छोड़कर प्रदेश के बाकी जिलों में तेज हवाओं के साथ बरसात होगी. जबकि 17 सितंबर को एक बार फिर प्रदेश के सभी जिलों में बादल छायेंगे और बरसात होगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बारिश का येलो अलर्ट, तूफान चलने की भी संभावना