चंडीगढ़: हरियाणा में बीते कुछ दिनों से बारिश की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. किसानों को इस बारिश से फायदा पहुंचा है. खासतौर पर बाजरा, धान और कपास को इस मानसून में काफी फायदा पहुंचा है, लेकिन अब फसलें पक कर तैयार है तो ऐसे में बारिश की वजह से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. मौसम विभाग की मानें तो अब मौसम साफ रहने वाला है. कुछ दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना भी चंडीगढ़ मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही है. जल्द ही ठंडी हवाओं का जोर भी देखा जा सकता है.
मौसम विभाग की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को जहां हरियाणा के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहे तो वहीं, कुछ इलाकों में तापमान मे भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मंगलवार को एक बार फिर मौसम साफ रहा. अलगे सात दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. हालांकि यदि आने वाले दिनों में बारिश होती है तो ज्यादातर असर वेस्टर्न डिस्टरवेंस का दी देखा जाएगा. ऐसे में मैदानी इलाकों में हल्के बादल नजर आ सकते हैं. वहीं, कैथल, करनाल, फतेहाबाद, जींद, पानीपत, सोनीपत, हिसार, सिरसा, कुरुक्षेत्र, अंबाला में मौसम शुष्क रहने वाला है.
मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार ने बताया कि रविवार और सोमवार को ही मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई थी, लेकिन लगातार वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर देखते हुए यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, तापमान में अधिक वृद्धि नहीं होगी. बीते दिनों हुई बारिश के चलते मौसम में तब्दीली आनी शुरू हो गई है. जल्द ही तेज ठंडी हवाओं का दौर शुरू होने वाला है. इन ठंडी हवाओं से ही तापमान लगातार नीचे खिसकता हुआ नजर आएगा. हरियाणा के करनाल, मेवात, हिसार, और फरीदाबाद में तापमान बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Cyber Fraud : साइबर धोखाधड़ी से बचाने के लिए गूगल ने पेश किया नया फीचर