चंडीगढ़: हरियाणा में रविवार को अधिकतम तापामन (Maximum Temperature in Haryana) 46 डिग्री था, जो इस साल का सबसे गर्म दिन रहा. हरियाणा में गर्मी का कहर अपने चरम पर है. जेठ का महीना और नौतपा. ऐसे में सूरज की तपिश लोगों को झुलसा रही है. दोपहर के समय आसमान से मानो आग बरस रही हो. प्रदेश में लगातार दूसरे दिन तापमान 46 डिग्री सेल्सियस बना रहा. हरियाणा के लगभग सभी जिलों में पारा 43-44 डिग्री को पार कर चुका है.
हरियाणा में अधिकतम तापमान- पूरे उत्तर भारत समेत हरियाणा में गर्मी का सितम अपने शबाब पर है. हरियाणा के ज्यादातर जिलों में तापमान 44 डिग्री के ऊपर दर्ज किया जा रहा है. जींद जिले में लगातार दूसरे दिन तापमान 46 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया गया. रविवार को जींद का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री था जबकि सोमवार को 45.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जींद के अलावा सोमवार को हिसार और सिरसा में भी तापमान 45.4 डिग्री पहुंच गया.
ये भी पढ़ें- Haryana Weather Forecast: हरियाणा के इस जिले में 46 डिग्री पहुंचा पारा, 14 जिलों में तापमान 43 डिग्री से ज्यादा
कभी प्रचंड गर्मी, कभी ओले- मौसम की सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि सोमवार को जहां आसमान से आग बरस रही थी. वहीं अब बुधवार को ओले पड़ने की संभावना है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले 5 दिन का हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. फर्क ये है कि, पिछले हफ्ते मौसम विभाग की भविष्यवाणी तेज गर्मी को लेकर थी तो इस हफ्ते बारिश और ओलावृष्टि के लिए.
हरियाणा में ओले पड़ने की भविष्यवाणी- चंडीगढ़ मौसम विभाग (Chandigarh IMD) के बुलेटिन के मुताबिक 23 मई से पूरे हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते बरसात होने की संभावाना है. बारिश के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. वहीं 24 मई से उत्तर से लेकर दक्षिण हरियाणा तक तेज बारिश के साथ ओले भी पड़ेंगे. बारिश और ओले के बीज 50 से 60- किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आयेगी. मौसम विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया है.
हरियाणा का मौसम बुलेटिन- कभी भयानक गर्मी, गर्म हवाएं तो कभी तेज बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. खासकर दिहाड़ी काम करने वाले लोगों को ज्यादा मुश्किल हो रही है. लोग मौसमी बीमरियों के शिकार हो रहे हैं. चंडीगढ़ मौसम विभाग कभी लू की चेतावनी जारी करता है तो कभी बरसात की. हलांकि भयानक गर्मी के बीच बारिश की खबर से थोड़ी राहत भी जरूर मिली है. आज से पूरे हरियाणा में एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है. अगले चार दिन हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बरसात होगी.
ये भी पढ़ें- सूर्य का दिखेगा प्रचंड अवतार, कब से शुरू होगा नौतपा और कब होगा खत्म, जानें नौतपा का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व