चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र (Haryana Vidhan Sabha Monsoon Session) 3 दिन का होगा. ये सत्र आज यानी 20 अगस्त से 24 अगस्त तक चलेगा. शुक्रवार के अलावा सोमवार और मंगलवार तक सदन की कार्यवाही चलेगी. जबकि शनिवार को रविवार को सदन में कोई कार्यवाही नहीं होगी. ये जानकारी हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता (Haryana Assembly Speaker Gyanchand Gupta) ने बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक के बाद दी.
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Leader of Opposition Bhupinder Singh Hooda) ने एक सप्ताह के सत्र की मांग की थी. लेकिन बैठक के बाद ये तय किया गया कि विधानसभा का मॉनसून सत्र 3 दिनों के लिए होगा. अगर जरूरत पड़ी तो सत्र की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल प्रतिदिन होगा. पहले दिन श्रद्धांजलि सभा के बाद मानसून सत्र का कार्यकाल शुरू किया जाएगा. पहले दिन 6 बिल पेश किए जाएंगे. जिनपर सोमवार को चर्चा की जाएगी. सभी बिलों को सभी सदस्यों के पास भेजा जाएगा.
हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र (haryana assembly monsoon session) ऐसे समय में शुरू हो रहा है, जब कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक (constable paper leak) जैसे मुद्दे एकदम ताजा हैं. जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा होने के आसार हैं. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) पहले ही कह चुके हैं कि वो पेपर लीक और किसानों के मुद्दे को विधानसभा में प्रमुखता से उठाएंगे.
इसके अलावा भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बेरोजगारी और क्राइम को भी बड़ा मुद्दा बताते हुए विधानसभा में रखने को कहा है, लेकिन सबसे ज्यादा हंगामे के आसार पेपर लीक के मुद्दे पर ही हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि सरकार परचून की तरह नौकरियां बेच रही है. अब तक लगभग एक दर्जन पेपर लीक हो चुके हैं, लेकिन किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. सरकार पेपर लीक पर चुप है लेकिन उसे विधानसभा में इस पर जवाब देना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- 3 दिन तक चलेगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
आपको बता दें कि 7 अगस्त को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा थी जिसका पेपर लीक हो गया था और उसके बाद पेपर कैंसिल कर दिया गया. इसको लेकर प्रदेश के छात्रों ने भी कई जगह मोर्चा खोला हुआ है. वो लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि विधानसभा में अभी तक 358 सवाल आए हैं. इसके अलावा 8 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और 4 विधेयक पेश करने का नोटिस है. 2 विधायकों की तरफ से प्राइवेट मेंबर बिल भी मिले हैं. वहीं ये सत्र कितने दिन चलेगा ये बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय किया जाएगा.