ETV Bharat / state

आउटसोर्सिंग भर्ती में अनुसूचित जाति को मिलेगा 20 प्रतिशत आरक्षण, पढ़िए सीएम के बड़े एलान - सीएम मनोहर लाल की ताजा खबर

हरियाणा सरकार ने राज्य में आउटसोर्सिंग भर्ती में अनुसूचित जाति के लोगों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण (haryana outsourcing reservation) देने का फैसला लिया है. चंडीगढ़ में हुई बैठक में सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों को हर जिले के लिए 50 लाख रुपये सहायता राशि देने के आदेश भी जारी किए हैं.

Haryana outsourcing recruitment 20 percent reservation
आउटसोर्सिंग भर्ती में अनुसूचित जाति को 20 प्रतिशत आरक्षण, पढ़िए सीएम के बड़े एलान
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 7:46 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal) ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में अनुसूचित जातियां/अनुसूचित जनजातियां (अत्याचार निवारण) नियम,1995 के अधीन गठित राज्य स्तरीय विजिलेंस और मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग पॉलिसी (outsourcing policy) के तहत की जाने वाली भर्ती में अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया जाए और समय-समय पर इसकी उचित निगरानी भी की जाए.

हर जिले के लिए जारी किए जाएंगे 50 लाख रुपये

वहीं अनुसूचित जाति के लोगों के साथ किसी तरह की उत्पीड़न संबंधी घटना होने पर पीड़ित परिवार को समय पर आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के लिए हर जिले को 50 लाख रुपये जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने कहा कि ये सहायता राशि पीड़ित परिवार की सहायता के लिए है ताकि उनके अधिकार को न छीना जाए और उन्हें दबाया न जाए. सीएम ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ होने वाले उत्पीड़न के मामले में दी जाने वाली सहायता राशि बिना किसी देरी के जारी की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए अब 134ए की आवश्यकता नहीं, शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए अनुसूचित जाति की बस्तियों में प्राइम लोकेशन पर होर्डिंग लगाए जाएं. इसके अलावा, प्रचार के अन्य माध्यमों से भी जानकारी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में आउटसोर्स के तहत होने वाली भर्तियों में अनुसूचित जाति के लोगों का हक नहीं दबना चाहिए.

ये भी पढ़ें: डीजीपी मनोज यादव के लिखे पत्र पर सीएम मनोहर लाल ने दिया बयान, कही ये बात

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को उनके अधिकारों की जानकारी देने के मकसद से हर सांसद व विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में समय-समय पर सेमिनार करवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ खास क्षेत्रों में अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ होने वाले उत्पीड़न के मामलों के पीछे के कारणों का पता लगाया जाना चाहिए.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal) ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में अनुसूचित जातियां/अनुसूचित जनजातियां (अत्याचार निवारण) नियम,1995 के अधीन गठित राज्य स्तरीय विजिलेंस और मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग पॉलिसी (outsourcing policy) के तहत की जाने वाली भर्ती में अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया जाए और समय-समय पर इसकी उचित निगरानी भी की जाए.

हर जिले के लिए जारी किए जाएंगे 50 लाख रुपये

वहीं अनुसूचित जाति के लोगों के साथ किसी तरह की उत्पीड़न संबंधी घटना होने पर पीड़ित परिवार को समय पर आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के लिए हर जिले को 50 लाख रुपये जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने कहा कि ये सहायता राशि पीड़ित परिवार की सहायता के लिए है ताकि उनके अधिकार को न छीना जाए और उन्हें दबाया न जाए. सीएम ने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ होने वाले उत्पीड़न के मामले में दी जाने वाली सहायता राशि बिना किसी देरी के जारी की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें: गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए अब 134ए की आवश्यकता नहीं, शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए अनुसूचित जाति की बस्तियों में प्राइम लोकेशन पर होर्डिंग लगाए जाएं. इसके अलावा, प्रचार के अन्य माध्यमों से भी जानकारी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में आउटसोर्स के तहत होने वाली भर्तियों में अनुसूचित जाति के लोगों का हक नहीं दबना चाहिए.

ये भी पढ़ें: डीजीपी मनोज यादव के लिखे पत्र पर सीएम मनोहर लाल ने दिया बयान, कही ये बात

मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को उनके अधिकारों की जानकारी देने के मकसद से हर सांसद व विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में समय-समय पर सेमिनार करवाना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ खास क्षेत्रों में अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ होने वाले उत्पीड़न के मामलों के पीछे के कारणों का पता लगाया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.