ETV Bharat / state

हिमाचल में हुए सड़क हादसे में हरियाणा का युवक घायल, तेज रफ्तार गाड़ियों की हुई थी जोरदार टक्कर - चंडीगढ़ की ताजा खबर

हिमाचल कुल्लू जिले में दो कारों की भिड़ंत में कुछ पर्यटक घायल हुए हैं. जिनमें एक घायल शख्स हरियाणा का रहने वाला है. वहीं दूसरा पर्यटक पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है. इस हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है.

Kullu accident haryana tourist injured
हिमाचल में हुए सड़क हादसे में हरियाणा का युवक घायल, तेज रफ्तार गाड़ियों की हुई थी जोरदार टक्कर
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 7:43 PM IST

कुल्लू/चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में हरियाणा और पंजाब के पर्यटक घायल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू के साथ लगते बंदरोल में दो पर्यटक वाहनों में आपस में टक्कर हो गई. इस टक्कर में पंजाब के पर्यटकों को हल्की चोटें आईं हैं. वहीं, दूसरी कार में सवार हरियाणा का एक पर्यटक घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल भर्ती किया गया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और वाहनों के जाम को भी खुलवाया गया.

बताया जा रहा है कि पंजाब के पर्यटक इनोवा गाड़ी में सवार होकर मनाली से कुल्लू आ रहे थे. वहीं हरियाणा के पर्यटक भी इंडिगो कार में बैठकर कुल्लू से मनाली की तरफ जा रहे थे. बंदरोल के पास अचानक हरियाणा के पर्यटक ने गाड़ी पर संतुलन खो दिया. इसी दौरान सामने से आ रही इनोवा से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर काफी जोरदार थी, जिसके चलते दोनों ही वाहनों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं हादसे के बाद हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम भी लग गया. ट्रैफिक जाम खुलवाने के लिए भी कुल्लू पुलिस के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुए दोनों वाहनों को हटवाकर जाम को खुलवाया.

ये भी पढ़ें: मंदिर से दर्शन कर लौट रहे मां और बेटे हुए हादसे का शिकार, एक की मौत

एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा (SP Kullu Gurudev Sharma) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है.

कुल्लू/चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में हरियाणा और पंजाब के पर्यटक घायल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू के साथ लगते बंदरोल में दो पर्यटक वाहनों में आपस में टक्कर हो गई. इस टक्कर में पंजाब के पर्यटकों को हल्की चोटें आईं हैं. वहीं, दूसरी कार में सवार हरियाणा का एक पर्यटक घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल भर्ती किया गया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और वाहनों के जाम को भी खुलवाया गया.

बताया जा रहा है कि पंजाब के पर्यटक इनोवा गाड़ी में सवार होकर मनाली से कुल्लू आ रहे थे. वहीं हरियाणा के पर्यटक भी इंडिगो कार में बैठकर कुल्लू से मनाली की तरफ जा रहे थे. बंदरोल के पास अचानक हरियाणा के पर्यटक ने गाड़ी पर संतुलन खो दिया. इसी दौरान सामने से आ रही इनोवा से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर काफी जोरदार थी, जिसके चलते दोनों ही वाहनों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं हादसे के बाद हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम भी लग गया. ट्रैफिक जाम खुलवाने के लिए भी कुल्लू पुलिस के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हुए दोनों वाहनों को हटवाकर जाम को खुलवाया.

ये भी पढ़ें: मंदिर से दर्शन कर लौट रहे मां और बेटे हुए हादसे का शिकार, एक की मौत

एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा (SP Kullu Gurudev Sharma) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.