ETV Bharat / state

नागरिक केंद्रित सुशासन सूचकांक-2021 में शीर्ष पर रहा हरियाणा, मुख्मयंत्री ने लोगों को दी बधाई

author img

By

Published : Dec 26, 2021, 4:46 PM IST

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को सुशासन सूचकांक- 2021 जारी किया है. जिसमें नागरिक केंद्रित सुशासन सूचकांक-2021 (Citizen Centric Good Governance Index) में हरियाणा पूरे देशभर में प्रथम स्थान पर रहा है.

Haryana in Citizen Centric Index
Haryana in Citizen Centric Index

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा ने विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते हुए ‘नागरिक केंद्रित सुशासन सूचकांक-2021’ (Citizen Centric Good Governance Index) में देश भर में शीर्ष स्थान हासिल किया है. सिटीजन सेंट्रिक गवर्नेंस (Citizen Centric Index-2021) और 4 संकेतकों में 0.914 का सामूहिक स्कोर लेकर हरियाणा ग्रुप ‘ए’ श्रेणी में शीर्ष पर रहा है. नागरिक केंद्रित शासन संकेतक सेवा का अधिकार अधिनियम (आरटीएस), शिकायत निवारण तंत्र और ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने में राज्य सरकारों द्वारा की गई प्रगति जैसे परिणामों पर केंद्रित है.


हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विजन को आगे बढ़ाते हुए राज्य में विभिन्न आईटी संचालित पहलों में अपनी क्षमता साबित की है. ये पहल न केवल सकारात्मक परिणाम ला रही हैं बल्कि यह भी सुनिश्चित कर रही हैं कि राज्य ई-गवर्नेंस की मदद से सुशासन की ओर बढ़ रहा है. अब लोग एक क्लिक के माध्यम से अपने घरों में आराम से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने लगे हैं. ई-गवर्नेंस के जरिए भारत को बदलने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुसार हरियाणा सरकार लगातार काम कर रही है.

Haryana in Citizen Centric Index
नागरिक केंद्रित सुशासन सूचकांक-2021 में शीर्ष पर रहा हरियाणा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उपलब्धि के लिए प्रदेश के लोगों को बधाई देते हुए (Manohar Lal on Citizen Centric Index) कहा कि राज्य में एक ऐसी व्यवस्था विकसित की गई है, जिसके तहत लोगों को अपना काम करवाने के लिए मुख्यालय या जिला कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते. अब लोग सभी सरकारी योजनाओं का लाभ अपने गांव के नजदीकी सामुदायिक सेवा केंद्रों पर या ऑनलाइन ले सकते हैं. मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा में सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में विकास-प्राथमिकताएं निर्धारित की जा रही हैं. सरकार का लक्ष्य प्रत्येक परिवार को स्वावलंबी बनाना है. हरियाणा सतत विकास लक्ष्य सूचकांक (एसडीजी इंडेक्स) 2020-21 में ‘सबसे तेजी से तरक्की करने वाले राज्यों’ में अग्रणी रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी)-2030 को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है और चरणबद्ध तरीके से इसपर काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें- किसानों पर दर्ज केस वापसी की प्रक्रिया तेज, सिरसा पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

गौरतलब है कि 25 दिसंबर को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में सुशासन दिवस के अवसर पर सुशासन सूचकांक- 2021 जारी किया है. इस सूचकांक को प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) ने तैयार किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा ने विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते हुए ‘नागरिक केंद्रित सुशासन सूचकांक-2021’ (Citizen Centric Good Governance Index) में देश भर में शीर्ष स्थान हासिल किया है. सिटीजन सेंट्रिक गवर्नेंस (Citizen Centric Index-2021) और 4 संकेतकों में 0.914 का सामूहिक स्कोर लेकर हरियाणा ग्रुप ‘ए’ श्रेणी में शीर्ष पर रहा है. नागरिक केंद्रित शासन संकेतक सेवा का अधिकार अधिनियम (आरटीएस), शिकायत निवारण तंत्र और ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने में राज्य सरकारों द्वारा की गई प्रगति जैसे परिणामों पर केंद्रित है.


हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विजन को आगे बढ़ाते हुए राज्य में विभिन्न आईटी संचालित पहलों में अपनी क्षमता साबित की है. ये पहल न केवल सकारात्मक परिणाम ला रही हैं बल्कि यह भी सुनिश्चित कर रही हैं कि राज्य ई-गवर्नेंस की मदद से सुशासन की ओर बढ़ रहा है. अब लोग एक क्लिक के माध्यम से अपने घरों में आराम से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने लगे हैं. ई-गवर्नेंस के जरिए भारत को बदलने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुसार हरियाणा सरकार लगातार काम कर रही है.

Haryana in Citizen Centric Index
नागरिक केंद्रित सुशासन सूचकांक-2021 में शीर्ष पर रहा हरियाणा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उपलब्धि के लिए प्रदेश के लोगों को बधाई देते हुए (Manohar Lal on Citizen Centric Index) कहा कि राज्य में एक ऐसी व्यवस्था विकसित की गई है, जिसके तहत लोगों को अपना काम करवाने के लिए मुख्यालय या जिला कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते. अब लोग सभी सरकारी योजनाओं का लाभ अपने गांव के नजदीकी सामुदायिक सेवा केंद्रों पर या ऑनलाइन ले सकते हैं. मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा में सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में विकास-प्राथमिकताएं निर्धारित की जा रही हैं. सरकार का लक्ष्य प्रत्येक परिवार को स्वावलंबी बनाना है. हरियाणा सतत विकास लक्ष्य सूचकांक (एसडीजी इंडेक्स) 2020-21 में ‘सबसे तेजी से तरक्की करने वाले राज्यों’ में अग्रणी रहा है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी)-2030 को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है और चरणबद्ध तरीके से इसपर काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें- किसानों पर दर्ज केस वापसी की प्रक्रिया तेज, सिरसा पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

गौरतलब है कि 25 दिसंबर को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में सुशासन दिवस के अवसर पर सुशासन सूचकांक- 2021 जारी किया है. इस सूचकांक को प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) ने तैयार किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.