चंडीगढ़: 10 जून को राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) की वोटिंग से पहले हर दल अपनी तैयारियों में जुटा है. कांग्रेस ने हॉर्स ट्रेडिंग से बचने के लिए अपने विधायकों को रायपुर के होटल में ठहराया हुआ है तो बीजेपी, जेजेपी और निर्दलीय विधायक भी मंथन के बाद चंडीगढ़ के एक होटल में ठहरेंगे. हरियाणा की खाली हो रही दो राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Election Haryana) में से एक सीट बीजेपी को मिलना तय है.
हरियाणा में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election in haryana) को लेकर बीजेपी, जेजेपी और निर्दलीय विधायकों की बैठक होगी. चंडीगढ़ में होने वाली इस बैठक में विधायकों (BJP JJP meeting on Rajya Sabha Election) को वोटिंग के बारे में बताया जाएगा. गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक पिछले करीब एक हफ्ते से रायपुर के एक होटल में हैं. वहीं आज बीजेपी, जेजेपी और निर्दलीय विधायक चंडीगढ़ के होटल में चुनाव पर चर्चा करेंगे.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने हरियाणा के दो गैंगस्टर्स पकड़े हैं, इस पर गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Haryana Home Minister Anil Vij) ने कहा कि गैंगस्टर्स कहीं के भी हो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.
Woman Beaten up in Faridabad: फरीदाबाद चचेरी सास ने बहू को क्रिकेट बैट से पीटा, वीडियो वायरल
ओल्ड फरीदाबाद खत्री वाड़ा कॉलोनी (faridabad khatri wada colony) में महिला से मारपीट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक महिला दूसरी महिला को क्रिकेट बैट से पीटती हुई दिखाई दे रही है.
Loot in Rewari: गन प्वाइंट पर रेवाड़ी में किराना स्टोर में लूट
रेवाड़ी में गन प्वाइंट पर लूट (Loot in Rewari) की घटना सामने आई है. बदमाशों ने एक किराना स्टोर में घुसे और दुकानदार पर पिस्तौल तान दी. उसके बाद केश, दुकानदार की सोने की अंगूठी और उसकी भाभी के गहने लूटकर फरार हो गये.
नगर परिषद चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन वापिस लेने का दिन था. चेयरमैन पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने तथा पार्षद पद के 19 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिए. तीन बजे के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए. रिटर्निंग अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल ने शाम को चेयरपर्सन और पार्षद पद के प्रत्याशियों की अंतिम लिस्ट जारी की
नगरपालिका चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, चुनावी प्रचार के लिए मैदान में उतरे आप प्रभारी
साढौरा में नगरपालिका चुनाव नजदीक हैं. चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार चरम पर ( Municipal Election In Yamunanagar) है. सभी पार्टियां अपने पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. वहीं आम आदमी पार्टी अपनी जीत का दावा करती नजर आ रही है.
municipal election haryana: पिहोवा में 19 को होंगे नगर पालिका चुनाव, 11 उम्मीदवारों ने नाम लिए वापस
पिहोवा में नगर पालिका चुनाव (Municipality general election in Pehowa) को लेकर नाम वापस भी हो चुकी है. 19 जून को नगर पालिका आम चुनाव होने वाले हैं. सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी वितरित किए जा चुके हैं.
हरियाणा के पानीपत की रहने वाली कनिका कौशिक जल्द ही बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली है. कनिका को महज 8 साल की उम्र में ही शिल्पा शेट्टी ने मॉडलिंग का ऑफर दे दिया था. दो साल बाद कनिका दो फिल्म साइन कर चुकी हैं. इनमे से एक जल्द ही रिलीज होने वाली है.
कुलदीप बिश्नोई को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक राजस्थान से गिरफ्तार
कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई को जान से मारने की धमकी (Kuldeep Bishnoi gets threat message) देने वाले आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है. कुलदीप बिश्नोई को वाट्सएप पर धमकी मिली थी. इस मैसेज में बिश्नोई को धमकी देते हुए लिखा था कि समय रहते सुधर जा वरना मूसेवाला के साथ जो हुआ, वही तेरे साथ होगा.