ETV Bharat / state

फतेहाबाद में खेत में लगी आग, बबीता फोगाट का विपक्ष पर हमला, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today) चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

Haryana News In Hindi
Haryana News In Hindi
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 7:30 PM IST

1. दिल्ली में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस ने मिलकर करवाए दंगे- बबीता फोगाट
अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस ने मिलकर दंगे करवाए हैं.

2. फतेहाबाद में खेत में लगी आग, 4 एकड़ के गेहूं के अवशेष जलकर राख

फतेहाबाद: रविवार की दोपहर फतेहाबाद के ढाणी गोपाल गांव में गेहूं के अवशेष में अचानक आग (fire in Fatehabad) लग गई. यहां गांव के पास गेहूं के खते में भयंकर आग लगने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

3.रोहतक नगर निगम की जमीन पर कब्जे को लेकर केस दर्ज, नवीन जयहिंद ने उखाड़ा था निगम का बोर्ड

रोहतक नगर निगम (rohtak nagar nigam) की जमीन पर कब्जे को लेकर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एक दिन पहले पहरावर गांव में गौड़ ब्राह्मण संस्था के सदस्यों ने भूमि पूजन किया था. वहीं आप नेता नवीन जयहिंद (naveen jaihind) ने बुलडोजर से निगम का बोर्ड उखाड़ा था.

4. रेवाड़ी में व्यापारी के घर लूट का मामला, दूध बेचने वाला ही निकला लुटेरा

Rewari Crime news: हरियाणा के रेवाड़ी में बीते सोमवार को दो हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यवसायी के घर से पचास हजार रुपये लूट लिए थे. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में से एक इस घर में दूध देने आता था.

5. पुलिस में भर्ती के लिए इस दरगाह पर चढ़ाई जाती है वर्दी, बड़े अधिकारी भी प्रमोशन के लिए मांगते हैं मन्नत

पानीपत और जींद जिले की सीमा पर सफीदों कस्बा पड़ता है. यहीं पर है पीर सबल सिंह बाबरी दरगाह (peer sabal singh babri dargah in panipat). ये क्षेत्र सफीदों धाम के नाम से भी जाना जाता है. यहां पुलिस में भर्ती होने के लिए युवा पुलिस की वर्दी चढ़ाते हैं.

6. गलत इंजेक्शन से 7 महीने के बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल में की जमकर तोड़फोड़

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के मोहना रोड स्थित रेनबो अस्पताल (rainbow hospital in ballabhgarh) में गलत इंजेक्शन (child dies due to wrong injection in faridabad) लगाने से 7 महीने के बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की. परिजनों का आरोप है कि बार-बार मना करने के बावजूद भी बच्चे को गलत इंजेक्शन लगा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

7. हरियाणा में कम हो रही गेहूं की आवक, प्रवासी मजदूरों पर छाया आर्थिक संकट

पिछले सालों के मुकाबले इस बार हरियाणा की मंडियों में गेहूं की आवक बहुत कम हुई है. जिसकी वजह से प्रवासी मजदूरों पर आर्थिक संकट (economic crisis on migrant labours) आन खड़ा हुआ है.

8. सीनियर कुश्ती एशियन चैंपियनशिप: पहलवान रवि दहिया ने जीता गोल्ड, बजरंग पूनिया ने सिल्वर से किया संतोष

मंगोलिया में सीनियर कुश्ती एशियन चैंपियनशिप (senior wrestling asian championship in mongolia) चल रही है. इस चैंपियनशिप में हरियाणा के पहलवानों का जलवा देखने को मिल रहा है. पहलवान बजरंग पूनिया ने सिल्वर तो रवि दहिया ने गोल्ड मेडल जीता है.

9. पुलिस में भर्ती के लिए इस दरगाह पर चढ़ाई जाती है वर्दी, बड़े अधिकारी भी प्रमोशन के लिए मांगते हैं मन्नत

पानीपत और जींद जिले की सीमा पर सफीदों कस्बा पड़ता है. यहीं पर है पीर सबल सिंह बाबरी दरगाह (peer sabal singh babri dargah in panipat). ये क्षेत्र सफीदों धाम के नाम से भी जाना जाता है. यहां पुलिस में भर्ती होने के लिए युवा पुलिस की वर्दी चढ़ाते हैं.

10. हरियाणा में किसानों की फसल एमएसपी से ज्यादा भाव पर खरीदी जा रही हैं- कृषि मंत्री

भिवानी: हरियाण के कृषि मंत्री जेपी दलाल शनिवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के अवसर पर भिवानी (Agriculture Minister JP Dalal in Bhiwani) के हालुवास गांव पहुंचे. मंडियों की व्यवस्थाओं पर बोलते हुए कृषि मंत्री ने जेपी दलाल ने कहा कि किसानों को एमएसपी के भाव से अधिक भाव मिल रहा है. किसान अपनी फसलों को एमएसपी के भाव से ज्यादा भाव में बेच (wheat procurement In Bhiwani) रहे हैं. जिसको लेकर किसान काफी खुश हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

1. दिल्ली में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस ने मिलकर करवाए दंगे- बबीता फोगाट
अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवान और बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी व कांग्रेस ने मिलकर दंगे करवाए हैं.

2. फतेहाबाद में खेत में लगी आग, 4 एकड़ के गेहूं के अवशेष जलकर राख

फतेहाबाद: रविवार की दोपहर फतेहाबाद के ढाणी गोपाल गांव में गेहूं के अवशेष में अचानक आग (fire in Fatehabad) लग गई. यहां गांव के पास गेहूं के खते में भयंकर आग लगने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

3.रोहतक नगर निगम की जमीन पर कब्जे को लेकर केस दर्ज, नवीन जयहिंद ने उखाड़ा था निगम का बोर्ड

रोहतक नगर निगम (rohtak nagar nigam) की जमीन पर कब्जे को लेकर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एक दिन पहले पहरावर गांव में गौड़ ब्राह्मण संस्था के सदस्यों ने भूमि पूजन किया था. वहीं आप नेता नवीन जयहिंद (naveen jaihind) ने बुलडोजर से निगम का बोर्ड उखाड़ा था.

4. रेवाड़ी में व्यापारी के घर लूट का मामला, दूध बेचने वाला ही निकला लुटेरा

Rewari Crime news: हरियाणा के रेवाड़ी में बीते सोमवार को दो हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यवसायी के घर से पचास हजार रुपये लूट लिए थे. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में से एक इस घर में दूध देने आता था.

5. पुलिस में भर्ती के लिए इस दरगाह पर चढ़ाई जाती है वर्दी, बड़े अधिकारी भी प्रमोशन के लिए मांगते हैं मन्नत

पानीपत और जींद जिले की सीमा पर सफीदों कस्बा पड़ता है. यहीं पर है पीर सबल सिंह बाबरी दरगाह (peer sabal singh babri dargah in panipat). ये क्षेत्र सफीदों धाम के नाम से भी जाना जाता है. यहां पुलिस में भर्ती होने के लिए युवा पुलिस की वर्दी चढ़ाते हैं.

6. गलत इंजेक्शन से 7 महीने के बच्चे की मौत, परिजनों ने अस्पताल में की जमकर तोड़फोड़

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ के मोहना रोड स्थित रेनबो अस्पताल (rainbow hospital in ballabhgarh) में गलत इंजेक्शन (child dies due to wrong injection in faridabad) लगाने से 7 महीने के बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की. परिजनों का आरोप है कि बार-बार मना करने के बावजूद भी बच्चे को गलत इंजेक्शन लगा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

7. हरियाणा में कम हो रही गेहूं की आवक, प्रवासी मजदूरों पर छाया आर्थिक संकट

पिछले सालों के मुकाबले इस बार हरियाणा की मंडियों में गेहूं की आवक बहुत कम हुई है. जिसकी वजह से प्रवासी मजदूरों पर आर्थिक संकट (economic crisis on migrant labours) आन खड़ा हुआ है.

8. सीनियर कुश्ती एशियन चैंपियनशिप: पहलवान रवि दहिया ने जीता गोल्ड, बजरंग पूनिया ने सिल्वर से किया संतोष

मंगोलिया में सीनियर कुश्ती एशियन चैंपियनशिप (senior wrestling asian championship in mongolia) चल रही है. इस चैंपियनशिप में हरियाणा के पहलवानों का जलवा देखने को मिल रहा है. पहलवान बजरंग पूनिया ने सिल्वर तो रवि दहिया ने गोल्ड मेडल जीता है.

9. पुलिस में भर्ती के लिए इस दरगाह पर चढ़ाई जाती है वर्दी, बड़े अधिकारी भी प्रमोशन के लिए मांगते हैं मन्नत

पानीपत और जींद जिले की सीमा पर सफीदों कस्बा पड़ता है. यहीं पर है पीर सबल सिंह बाबरी दरगाह (peer sabal singh babri dargah in panipat). ये क्षेत्र सफीदों धाम के नाम से भी जाना जाता है. यहां पुलिस में भर्ती होने के लिए युवा पुलिस की वर्दी चढ़ाते हैं.

10. हरियाणा में किसानों की फसल एमएसपी से ज्यादा भाव पर खरीदी जा रही हैं- कृषि मंत्री

भिवानी: हरियाण के कृषि मंत्री जेपी दलाल शनिवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के अवसर पर भिवानी (Agriculture Minister JP Dalal in Bhiwani) के हालुवास गांव पहुंचे. मंडियों की व्यवस्थाओं पर बोलते हुए कृषि मंत्री ने जेपी दलाल ने कहा कि किसानों को एमएसपी के भाव से अधिक भाव मिल रहा है. किसान अपनी फसलों को एमएसपी के भाव से ज्यादा भाव में बेच (wheat procurement In Bhiwani) रहे हैं. जिसको लेकर किसान काफी खुश हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.