1.मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल को दी करोड़ों की सौगात, नए नगर निगम भवन का किया उद्घाटन
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को करनाल में नए नगर निगम भवन का उद्धाटन (CM inaugurated Municipal Corporation building Karnal) किया. इस दौरान सीएम खट्टर ने करनाल में 190 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
2. पलवल में शुरू हुआ अस्थाई रैन बसेरा, प्रशासन ने की जरूरतमंद लोगों से खुले में नहीं सोने की अपील
पलवल जिला प्रशासन एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी (Red Cross Society Palwal) द्वारा पलवल बस डिपो पर रविवार को अस्थाई रैन बसेरा (night shelter in Palwal) शुरू किया गया है. जिला रेडक्रॉस सोसायटी के प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने बताया कि जिला उपायुक्त कृष्ण कुमार के दिशा-निर्देशानुसार जिले में अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया है. जिससे बेसहारा व्यक्ति को रात गुजारने के लिए छत मिल सके.
3. प्रेरणादायक: बोलने और सुनने में थोड़ी कच्ची, लेकिन रंगों की दुनिया की 'प्रिंसेस' है पानीपत की प्रिंसी
पानीपत की 10वीं कक्षा की छात्रा प्रिंसी एक बिमारी की वजह से आज सही से बोल और सुन नहीं पाती, लेकिन प्रिंसी ने अपनी इस कमी को अपने हुनर के आगे मात दे दी. आज प्रिंसी अपनी पेंटिग्स की वजह से (panipat painting artist princy) जानी जाती हैं, प्रिंसी कई जिला और राज्य प्रतियोगिताओं में विजयी रही हैं, चलिए नजर डालते हैं पानीपत की प्रिंसी की प्रेरणादायक कहानी पर.
4. हरियाणा में दूध प्रोसेसिंग यूनिट होगी स्थापित, हर साल 20 हजार करोड़ रुपये का होगा दुग्ध उत्पादन: जेपी दलाल
हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल (Agriculture minister JP Dalal) रविवार को हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड द्वारा आयोजित राजकीय पशु चिकित्सालय लोहारू के सिवानी बाल पशु मेले (JP Dalal in Siwani's Bal Pashu mela) में शिरकत करने पहुंचे. यहां दलाल ने कहा कि प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपये का दुग्ध उत्पादन है, जिसे दोगुना करने पर बल दिया जा रहा है.
5. Panipat Crime News: पानीपत में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
Panipat Crime News: रविवार की सुबह पानीपत जिले के सेक्टर-25 इलाके में एक युवक का शव पेड़ पर लटका (Dead Body On Tree In Panipat) मिला. पेड़ पर लटका शव को देख राहगीरों में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना मिलने क बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.
6. CM खट्टर ने करनाल में जनता दरबार लगाया, NCR के एरिया को लेकर दिया बड़ा बयान
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर शनिवार को करनाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता दरबार (Manohar Lal Janta Darbar Karnal) लगाया.
7. SKM की बैठक के बाद ईटीवी भारत से बोले राकेश टिकैत, 'जब तक मांगें नहीं मानी जाएगी, जारी रहेगा आंदोलन'
सिंघु बॉर्डर पर आग संयुक्त किसान मोर्चा (samyukt kisan morcha meeting) की बैठक हुई. इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत समेत कई दूसरे बड़े किसान नेता भी मौजूद रहे. बैठक के बाद राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर सरकार से बातचीत के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई गई है. पांच सदस्यीय कमेटी अब आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी, और जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी ये आंदोलन जारी रहेगा.
8. संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद योगेंद्र यादव Exclusive: 'हमारे मुद्दों पर अभी संतोषजनक जवाब नहीं मिला, मोर्चा जारी रहेगा'
सिंघु बॉर्डर पर आग संयुक्त किसान मोर्चा (samyukt kisan morcha meeting) की बैठक हुई. बैठक के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए किसान नेता योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने कहा कि आज मीटिंग में हमने हर मुद्दे पर चर्चा की और सरकार से बातचीत करने के लिए एक पांच सदस्य कमेटी का गठन किया है जो कि सरकार से मुकदमे वापसी, लखीमपुर खीरी में हुई घटना व अन्य मांगों को लेकर बातचीत करेगी.
9. Haryana Petrol Diesel Price: हरियाणा में जारी हुए पेट्रोल-डीजल रेट, जानें आपके शहर का दाम
तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट (Haryana Petrol Diesel Price) जारी कर दिए हैं. रविवार को प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है, वहीं चंडीगढ़ में एक महीने से पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई चेंज नहीं हुआ है.
10. दो हफ्तों के बाद घटे हरियाणा में फल-सब्जियों के दाम, जानें आज किस भाव बिक रहा है टमाटर
haryana fruits and vegetables price: पिछले कुछ हफ्तों में सब्जियों के बढ़ते भाव ने आम आदमी के सामने आर्थिक परेशानी खड़ी कर दी थी, लेकिन अब धीरे-धीरे हरी सब्जियों के दाम कम होने लगे. हालांकि टमाटर के दाम (Tomato Price In Haryana) अब भी आम आदमी के पहुंच से दूर है, लेकिन कीमतों में काफी कमी आई है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP