ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today 3 pm
haryana top ten news today 3 pm
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 3:00 PM IST

1. मनोहर सरकार में अनदेखी से नाराज़ पूर्व विधायकों ने की गुप्त बैठक

भारतीय जनता पार्टी के लिए इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा. पहले कृषि अध्यादेश को लेकर किसानों का हरियाणा में सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन और अब प्रदेश के ही बीजेपी के कुछ पूर्व विधायक अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं.

2. गोहाना: कृषि मंत्री जेपी दलाल के विरोध में पीटीआई टीचर्स ने दिखाए काले झंडे

गोहाना में कृषि मंत्री जेपी दलाल के काफिले को रोककर काले झंडे दिखाए गए. बताया जा रहा है कि बरोदा विधानसभा के मुंडलाना गांव में कृषि मंत्री का एक प्रोग्राम था. इस दौरान सैकड़ों पीटीआई टीचर और किसानों ने उनके काफिले को रोक कर काले झंडे दिखाए.

3. कृषि विधेयक के विरोध में 25 सितंबर को भारत बंद का आह्वान

भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर 25 सितंबर को भारत बंद एलान किया गया है. जिसे लेकर भाकियू प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने आढ़तियों, व्यापारियों और बाकी वर्गों से अपील की है कि वो इस आंदोलन में सहयोग दें.

4. कृषि विधेयकों पर रार! MSP लिस्ट जारी करने से कहीं किसान खुश तो कहीं हो रहा विरोध

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों को लेकर जहां एक तरफ प्रदेश के किसान सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बहुत से किसान एमएसपी को लेकर जारी की गई लिस्ट से खुश दिखाई दे रहे हैं. सरकार का समर्थन करने वाले किसानों का कहना है कि विपक्ष राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए किसानों को भड़का रहा है.

5. रोहतक: पति के सुसाइड के बाद पत्नी दो बच्चियों के साथ वॉटर टैंक में कूदी

रोहतक पीजीआई के नर्सिंग कॉलेज के लेक्चरर की आत्महत्या के बाद उनकी पत्नी और 2 मासूम बच्चियों ने वॉटर टैंक में छलांग लगा दी. जिसमें लेक्चरर की पत्नी और एक बेटी की मौत हो गई है. वहीं उनकी 11 वर्षीय दूसरी बेटी बच गई है.

6. बुधवार को मिले 1986 नए मरीज, 27 लोगों की हुई मौत

बुधवार को हरियाणा में 1986 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं करीब 2571 को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी मिली. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया है. वहीं बुधवार को 27 लोगों की मौत कोरोना से हुई.

7. लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी और जेजेपी में मतभेद! ये तूल देने वाला विषय नहीं- सीएम

कुरुक्षेत्र के पिपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी और जेजेपी नेताओं के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं. एक तरफ बीजेपी लाठीचार्ज की बात से इंकार कर रही है तो दूसरी तरफ जेजेपी जांच की बात कर रही है.

8. रावण पर भारी पड़ा कोरोना ! पुतले बनाने वालों में छाई है मायूसी, देखिए ये रिपोर्ट

कोरोना ने सबकी जिंदगी में भूचाल ला दिया है. इससे छोटे-बड़े सब कारोबारी प्रभावित हुए हैं. रोहतक में रावण के पुतले बनाने वाले कारीगर भी इससे अछूते नहीं बचे. जब ये कारीगर रो-रोकर दुख बयां करते हैं तो दिल बैठ जाता है.

9. भिवानी: 12 से 17 अक्टूबर तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत 12 से 17 अक्टूबर को एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी और जो बच्चे उस दिन रह जाएंगे, उन बच्चों को 18 से 20 अक्टूबर को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी.

10. हरियाणा खनन विभाग में 32 इंस्पेक्टरों की आउटसोर्सिंग भर्ती जल्द

प्रदेश में अवैध खनन माइनिंग पर अंकुश लगाने के लिए जल्द ही 32 इंस्पेक्टरों के पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जाएगा. साथ ही जल्द 111 माइनिंग गार्ड्स भर्ती किए जाएंगे.

1. मनोहर सरकार में अनदेखी से नाराज़ पूर्व विधायकों ने की गुप्त बैठक

भारतीय जनता पार्टी के लिए इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा. पहले कृषि अध्यादेश को लेकर किसानों का हरियाणा में सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन और अब प्रदेश के ही बीजेपी के कुछ पूर्व विधायक अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं.

2. गोहाना: कृषि मंत्री जेपी दलाल के विरोध में पीटीआई टीचर्स ने दिखाए काले झंडे

गोहाना में कृषि मंत्री जेपी दलाल के काफिले को रोककर काले झंडे दिखाए गए. बताया जा रहा है कि बरोदा विधानसभा के मुंडलाना गांव में कृषि मंत्री का एक प्रोग्राम था. इस दौरान सैकड़ों पीटीआई टीचर और किसानों ने उनके काफिले को रोक कर काले झंडे दिखाए.

3. कृषि विधेयक के विरोध में 25 सितंबर को भारत बंद का आह्वान

भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर 25 सितंबर को भारत बंद एलान किया गया है. जिसे लेकर भाकियू प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने आढ़तियों, व्यापारियों और बाकी वर्गों से अपील की है कि वो इस आंदोलन में सहयोग दें.

4. कृषि विधेयकों पर रार! MSP लिस्ट जारी करने से कहीं किसान खुश तो कहीं हो रहा विरोध

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों को लेकर जहां एक तरफ प्रदेश के किसान सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बहुत से किसान एमएसपी को लेकर जारी की गई लिस्ट से खुश दिखाई दे रहे हैं. सरकार का समर्थन करने वाले किसानों का कहना है कि विपक्ष राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए किसानों को भड़का रहा है.

5. रोहतक: पति के सुसाइड के बाद पत्नी दो बच्चियों के साथ वॉटर टैंक में कूदी

रोहतक पीजीआई के नर्सिंग कॉलेज के लेक्चरर की आत्महत्या के बाद उनकी पत्नी और 2 मासूम बच्चियों ने वॉटर टैंक में छलांग लगा दी. जिसमें लेक्चरर की पत्नी और एक बेटी की मौत हो गई है. वहीं उनकी 11 वर्षीय दूसरी बेटी बच गई है.

6. बुधवार को मिले 1986 नए मरीज, 27 लोगों की हुई मौत

बुधवार को हरियाणा में 1986 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं करीब 2571 को ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी मिली. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया है. वहीं बुधवार को 27 लोगों की मौत कोरोना से हुई.

7. लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी और जेजेपी में मतभेद! ये तूल देने वाला विषय नहीं- सीएम

कुरुक्षेत्र के पिपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी और जेजेपी नेताओं के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं. एक तरफ बीजेपी लाठीचार्ज की बात से इंकार कर रही है तो दूसरी तरफ जेजेपी जांच की बात कर रही है.

8. रावण पर भारी पड़ा कोरोना ! पुतले बनाने वालों में छाई है मायूसी, देखिए ये रिपोर्ट

कोरोना ने सबकी जिंदगी में भूचाल ला दिया है. इससे छोटे-बड़े सब कारोबारी प्रभावित हुए हैं. रोहतक में रावण के पुतले बनाने वाले कारीगर भी इससे अछूते नहीं बचे. जब ये कारीगर रो-रोकर दुख बयां करते हैं तो दिल बैठ जाता है.

9. भिवानी: 12 से 17 अक्टूबर तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत 12 से 17 अक्टूबर को एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी और जो बच्चे उस दिन रह जाएंगे, उन बच्चों को 18 से 20 अक्टूबर को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी.

10. हरियाणा खनन विभाग में 32 इंस्पेक्टरों की आउटसोर्सिंग भर्ती जल्द

प्रदेश में अवैध खनन माइनिंग पर अंकुश लगाने के लिए जल्द ही 32 इंस्पेक्टरों के पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जाएगा. साथ ही जल्द 111 माइनिंग गार्ड्स भर्ती किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.