1.कोरोना संकट: हरियाणा में शाम 6 बजे के बाद नहीं खुलेंगी दुकानें, इन चीजों पर भी लगा प्रतिबंध
हरियाणा में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. शुक्रवार से हरियाणा में शाम 6 बजे से सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. इसकी जानकारी हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट के जरिए दी है.
2.संतुलन बिगड़ने के बाद पश्चिमी यमुना लिंक नहर में गिरी कार, एक की मौत एक घायल
पश्चिमी यमुना लिंक नहर में सिटवाली गांव के पास तेज रफ्तार का अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. हादसे में कार सवार सफियाबाद निवासी कपिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी विक्रम निवासी गढ़ी बिंदरोली गंभीर रूप से घायल हो गया.
3.पानीपत की रिफाइनरी में बनेगा 500 बेड का कोविड अस्पताल, इन सुविधाओं से होगा लैस
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरियाणा में डीआरडीओ दो कोविड अस्पताल बनाने जा रहा है. जिसमें से एक अस्पताल पानीपत और दूसरा हिसार में बनाया जाएगा. दोनों अस्पतालों में 500-500 बेड की सुविधा होगी.
4.कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बयान, 'सरकार छिपा रही कोरोना के आंकड़े, इससे कोरोना कम नहीं होगा'
दीपेंद्र हुड्डा में कोरोना के चलते प्रदेश की मौजूदा स्थिति पर हरियाणा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने हरियाणा सरकार पर कोरोना के आंकड़े छिपाने का आरोप भी लगाया.
5.कोविड में मदद के लिए आगे आए उद्योगपति, रोहतक के कोविड केयर सेंटरों को लिया गोद
रोहतक में कोरोना महामारी के फैलाव को देखते हुए जिले के कई उद्योगपति और समाजिक संस्थाएं आगे आते हुए कोविड सेंटरों की जिम्मेदारी उठाई है. वहीं जिला उपायुक्त ने सभी सक्षम उद्योगपतियों और संस्थाओं से आकर लोगों की मदद करने की अपील की है.
6.हिसार नगर निगम की टीम ने शहर में चलाया सैनिटाइजेशन अभियान
कोविड 19 के चलते हिसार नगर निगम की टीम ने बाजारों को सैनिटाइज किया. इस दौरान हिसार मेयर ने व्यापारियों से अपील की कि वो अपना और ग्राहकों की सुरक्षा का ध्यान रखें.
7.गाड़ियों की किस्त भरने के लिए फैक्ट्रियों में मजदूर बने कैब ड्राइवर, फाइनेंसर दे रहे गाड़ी उठाने की धमकी
कोरोना की दूसरी लहर से बढ़ते संक्रमण के बाद एक बार फिर कामकाज प्रभावित होने लगा है. चंडीगढ़ में कैब और टैक्सी चालकों का काम फिर से ठप होग गया है. जिससे वो अपनी गाड़ियों की किस्त भी नहीं भर पा रहे हैं.
8.हरियाणा की इस बेटी को फोर्ब्स पत्रिका की सूची में मिली जगह, हासिल की ये उपलब्धि
रेवाड़ी: सौम्या यादव को डिजिटल क्रांति में योगदान देने के लिए फोर्ब्स पत्रिका की सूची में शामिल किया गया है. सौम्या यादव पूर्व सांसद सुधा यादव की बेटी हैं.
9.पानीपत: बाइक सवार युवकों ने व्यापारी से छीने 70 हजार रुपए, फिर भी लोगों ने आरोपियों का दिया साथ
पानीपत के सनोली रोड पर बाइक सवार दो युवकों ने व्यापारी की बाइक में पहले टक्कर मारी और फिर व्यापारी से मारपीट कर 70 हजार रुपए छीन लिए.शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
10.फर्जी लेबल लगाकर सस्ती शराब को दिल्ली में बेचता था गिरोह, पुलिस ने ऐसे खोली पोल
गुरुग्राम में फर्जी लेबल लगाकर शराब बेचने वाले एक आरोपी को 48 पेटी अवैध शराब सहित गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अवैध शराब रखने के मामले में दिल्ली में भी दो बार गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.