ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा ताजा खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today 23 october 3 pm
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 3:00 PM IST

1.बरोदा उपचुनाव: जानिए क्या चाहती है मुंडलाना गांव की जनता ?

ईटीवी भारत ने जब वोटर्स का मन टटोला तो किसी ने विकास को तो किसी ने शिक्षा को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया. इसके अलावा कुछ लोगों ने कहा कि उनके लिए भूपेंद्र हुड्डा ही घोषणा पत्र हैं. वो सिर्फ हुड्डा को ही वोट देंगे.

2.'बरोदा की जनता बीजेपी से असंतुष्ट, कांग्रेस लहराएगी जीत का परचम'

कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पिछले 6 साल से बीजेपी की सरकार है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही इस दिशाहीन सरकार ने प्रदेश के सभी वर्गों को निराश किया है

3.खाप प्रवक्ता ने बरोदा उपचुनाव में BJP-JJP की हार का किया दावा

टोहाना पहुंचे खाप नेता सूबे सिंह समैन ने बरोदा उपचुनाव में बीजेपी-जेजेपी की हार का दावा किया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार से इस बार जनता नाराज है, जिस वजह से ये चुनाव बीजेपी हार सकती है.

4.बाढड़ा में किसानों ने किया नैना चौटाला का विरोध, झूठा आश्वासन देने के लगाए आरोप

चरखी दादरी के बाढड़ा में किसानों ने जेजेपी विधायक नैना चौटाला का विरोध किया और झूठा आश्वासन देने का आरोप लगाया. जेजेपी विधायक नैना चौटाला किसानों से मिलने बाढड़ा पहुंची थी.

5.25 अक्टूबर को टोहाना में किसान जलाएंगे पीएम मोदी का पुतला

किसान लगातार कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब किसानों ने दशहरे पर पीएम मोदी का पुतला जलाने का फैसला लिया है.

6.रंजीत मर्डर केस: जज ने मांगा आरोपी इंदरसैन का डेथ सर्टिफिकेट

रंजीत मर्डर केस की सुनवाई के दौरान आरोपी इंदरसैन के वकील ने इंदरसैन की मौत होने की मौखिक तौर पर कोर्ट को जानकारी दी. वकील ने कोर्ट में बताया कि आरोपी इंदरसैन की इस महीने के पहले हफ्ते में मौत हो चुकी है.

7.चंडीगढ़ में मरीज का शव लेकर परिजन अस्पताल से हुए फरार

जीएमसीएच-32 अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई. इसके बाद परिजन मरीज के शव को लेकर अस्पताल से फरार हो गए. उन्होंने इसकी जानकारी किसी को भी नहीं दी.

8.HBSE की पूरक परीक्षाओं का अनुक्रमांक वेबसाइट पर आया

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की पूरक परीक्षा 26 अक्तूबर से आरंभ हो रही हैं. सभी पात्र परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं.

9.गुरुवार को हरियाणा में 1128 नए कोरोना संक्रमित मिले, रिकवरी रेट 92 प्रतिशत के पार

गुरुवार को हरियाणा में 1128 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 1292 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी दर करीब 92 प्रतिशत के पार हो गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी 10 हजार के आंकड़े पर पहुंच गई है.

10.महिला पर लगा ननद को जलाकर मारने की कोशिश का आरोप

एक महिला पर अपनी ननद के साथ मारपीट करने और आग लगाकर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगा है. महिला के खिलाफ उसकी सास ने ही मामला दर्ज कराया है.

1.बरोदा उपचुनाव: जानिए क्या चाहती है मुंडलाना गांव की जनता ?

ईटीवी भारत ने जब वोटर्स का मन टटोला तो किसी ने विकास को तो किसी ने शिक्षा को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया. इसके अलावा कुछ लोगों ने कहा कि उनके लिए भूपेंद्र हुड्डा ही घोषणा पत्र हैं. वो सिर्फ हुड्डा को ही वोट देंगे.

2.'बरोदा की जनता बीजेपी से असंतुष्ट, कांग्रेस लहराएगी जीत का परचम'

कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पिछले 6 साल से बीजेपी की सरकार है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही इस दिशाहीन सरकार ने प्रदेश के सभी वर्गों को निराश किया है

3.खाप प्रवक्ता ने बरोदा उपचुनाव में BJP-JJP की हार का किया दावा

टोहाना पहुंचे खाप नेता सूबे सिंह समैन ने बरोदा उपचुनाव में बीजेपी-जेजेपी की हार का दावा किया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार से इस बार जनता नाराज है, जिस वजह से ये चुनाव बीजेपी हार सकती है.

4.बाढड़ा में किसानों ने किया नैना चौटाला का विरोध, झूठा आश्वासन देने के लगाए आरोप

चरखी दादरी के बाढड़ा में किसानों ने जेजेपी विधायक नैना चौटाला का विरोध किया और झूठा आश्वासन देने का आरोप लगाया. जेजेपी विधायक नैना चौटाला किसानों से मिलने बाढड़ा पहुंची थी.

5.25 अक्टूबर को टोहाना में किसान जलाएंगे पीएम मोदी का पुतला

किसान लगातार कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब किसानों ने दशहरे पर पीएम मोदी का पुतला जलाने का फैसला लिया है.

6.रंजीत मर्डर केस: जज ने मांगा आरोपी इंदरसैन का डेथ सर्टिफिकेट

रंजीत मर्डर केस की सुनवाई के दौरान आरोपी इंदरसैन के वकील ने इंदरसैन की मौत होने की मौखिक तौर पर कोर्ट को जानकारी दी. वकील ने कोर्ट में बताया कि आरोपी इंदरसैन की इस महीने के पहले हफ्ते में मौत हो चुकी है.

7.चंडीगढ़ में मरीज का शव लेकर परिजन अस्पताल से हुए फरार

जीएमसीएच-32 अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई. इसके बाद परिजन मरीज के शव को लेकर अस्पताल से फरार हो गए. उन्होंने इसकी जानकारी किसी को भी नहीं दी.

8.HBSE की पूरक परीक्षाओं का अनुक्रमांक वेबसाइट पर आया

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की पूरक परीक्षा 26 अक्तूबर से आरंभ हो रही हैं. सभी पात्र परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं.

9.गुरुवार को हरियाणा में 1128 नए कोरोना संक्रमित मिले, रिकवरी रेट 92 प्रतिशत के पार

गुरुवार को हरियाणा में 1128 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 1292 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी दर करीब 92 प्रतिशत के पार हो गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी 10 हजार के आंकड़े पर पहुंच गई है.

10.महिला पर लगा ननद को जलाकर मारने की कोशिश का आरोप

एक महिला पर अपनी ननद के साथ मारपीट करने और आग लगाकर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगा है. महिला के खिलाफ उसकी सास ने ही मामला दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.