ETV Bharat / state

रोहतक में चर्च विवाद, लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर महाखाप पंचायत, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - etv bharat haryana

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today), चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 3:00 PM IST

1.लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट, 1 की मौत, 4 घायल ; CM चन्नी बोले- नहीं छोड़ेंगे

लुधियाना कोर्ट में धमाका हुआ है. इस हादसे में एक महिला ज़ख्मी हुई है. धमाका दूसरे फ्लोर पर हुआ है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस धमाके में एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना है और कई लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में विस्फोट हुआ. उस समय जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी. वहीं, एनआईए और एनएसजी की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो रही है.

2. रोहतक चर्च विवाद: हिंदू संगठनों ने चर्च के पास हवन किया, भारी पुलिस बल रहा मौजूद

रोहतक चर्च विवाद (rohtak conversion controversy) के चलते इंदिरा कॉलोनी में तनाव का माहौल अब भी बना हुआ है. गुरुवार को हिंदू संगठनों ने इंदिरा कॉलोनी रोहतक में यीशू धाम चर्च के पास हवन किया.

3. करनाल: भयंकर सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत, बाइक के उड़े परखच्चे

हरियाणा के करनाल शहर में नेशनल हाईवे 4 पर के पास एक भयंकर हादसा हो (Two Pepole Died In karnal Road Accident) गया. इसमें मौके पर 2 लोगों की मौत हो गई.

4. रोहतक में युवक से ठगी: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप दिलवाने के नाम पर 50 हजार ऐंठे

मानसरोवर कॉलोनी रोहतक में युवक से ठगी (youth cheated in rohtak) का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप के झांसे में आकर युवक लभगभग 50 हजार रुपये गवां बैठा.

5. पानीपत के चुलकाना गांव में युवक की हत्या, ग्रामीणों ने जताई गैंगवार की आशंका

हरियाणा में आपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामला चुलकाना गांव पानीपत का है. यहां हुक्का पी रहे युवक पर दो लोगोंं ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने से युवक की मौत (youth murder in chulkana village) हो गई.

6. मामूली कहासुनी के बाद भिवानी में फायरिंग, घायल युवक रोहतक पीजीआई रेफर

जिले में देर शाम दो पक्षों में विवाद (bloody clash in bhiwani) हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे के ऊपर गोली (firing in bhiwani) चला दी. इस पूरे घनाक्रम में एक युवक को गोली लगी है. जिसको इलाज के लिए सामान्य अस्पताल भिवानी (government hospital bhiwani) में भर्ती किया गया है.

7. चंडीगढ़ में बारिश से लुढ़का पारा, 24 दिसंबर तक मिला जुला रहेगा मौसम

चंडीगढ़ में अब ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है जिसकी शुरुआत आज सुबह से ही गई है. चंडीगढ़ में सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई (chandigarh rain) है.

8. लड़कियों की शादी की उम्र पर जींद में खाप महापंचायत, हिंदू मैरिज एक्ट में भी बदलाव की मांग

khap mahapanchayat in jind: केंद्र सरकार लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने जा रही है. इसी मुद्दे पर आज जींद में खापों की महापंचायत होने जा रही है.

9. दुनिया अलविदा कहकर 9 लोगों को जीवन दान दे गई ढाई साल की बच्ची अनायिका

ढाई साल की अनायिका अब इस दुनिया में नहीं रही. उसके पिता के साहसी फैसले (father donated his daughter organs) के चलते अब नौ जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन मिलेगा. जानें क्या है पूरी खबर

10. petrol diesel price in Haryana: दो दिन की राहत के बाद आज फिर बढ़े दाम, जानें नए रेट

तेल कंपनियों ने हरियाणा में पेट्रोल डीजल के नए रेट (petrol diesel new rate) जारी कर दिए हैं. गुरुवार को हरियाणा में पेट्रोल डीजल की कीमत में दो दिन की राहत के बाद फिर से बढ़ोतरी हुई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

1.लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट, 1 की मौत, 4 घायल ; CM चन्नी बोले- नहीं छोड़ेंगे

लुधियाना कोर्ट में धमाका हुआ है. इस हादसे में एक महिला ज़ख्मी हुई है. धमाका दूसरे फ्लोर पर हुआ है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस धमाके में एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना है और कई लोगों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में विस्फोट हुआ. उस समय जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी. वहीं, एनआईए और एनएसजी की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो रही है.

2. रोहतक चर्च विवाद: हिंदू संगठनों ने चर्च के पास हवन किया, भारी पुलिस बल रहा मौजूद

रोहतक चर्च विवाद (rohtak conversion controversy) के चलते इंदिरा कॉलोनी में तनाव का माहौल अब भी बना हुआ है. गुरुवार को हिंदू संगठनों ने इंदिरा कॉलोनी रोहतक में यीशू धाम चर्च के पास हवन किया.

3. करनाल: भयंकर सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत, बाइक के उड़े परखच्चे

हरियाणा के करनाल शहर में नेशनल हाईवे 4 पर के पास एक भयंकर हादसा हो (Two Pepole Died In karnal Road Accident) गया. इसमें मौके पर 2 लोगों की मौत हो गई.

4. रोहतक में युवक से ठगी: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप दिलवाने के नाम पर 50 हजार ऐंठे

मानसरोवर कॉलोनी रोहतक में युवक से ठगी (youth cheated in rohtak) का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीलरशिप के झांसे में आकर युवक लभगभग 50 हजार रुपये गवां बैठा.

5. पानीपत के चुलकाना गांव में युवक की हत्या, ग्रामीणों ने जताई गैंगवार की आशंका

हरियाणा में आपराधिक वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामला चुलकाना गांव पानीपत का है. यहां हुक्का पी रहे युवक पर दो लोगोंं ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने से युवक की मौत (youth murder in chulkana village) हो गई.

6. मामूली कहासुनी के बाद भिवानी में फायरिंग, घायल युवक रोहतक पीजीआई रेफर

जिले में देर शाम दो पक्षों में विवाद (bloody clash in bhiwani) हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे के ऊपर गोली (firing in bhiwani) चला दी. इस पूरे घनाक्रम में एक युवक को गोली लगी है. जिसको इलाज के लिए सामान्य अस्पताल भिवानी (government hospital bhiwani) में भर्ती किया गया है.

7. चंडीगढ़ में बारिश से लुढ़का पारा, 24 दिसंबर तक मिला जुला रहेगा मौसम

चंडीगढ़ में अब ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है जिसकी शुरुआत आज सुबह से ही गई है. चंडीगढ़ में सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई (chandigarh rain) है.

8. लड़कियों की शादी की उम्र पर जींद में खाप महापंचायत, हिंदू मैरिज एक्ट में भी बदलाव की मांग

khap mahapanchayat in jind: केंद्र सरकार लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने जा रही है. इसी मुद्दे पर आज जींद में खापों की महापंचायत होने जा रही है.

9. दुनिया अलविदा कहकर 9 लोगों को जीवन दान दे गई ढाई साल की बच्ची अनायिका

ढाई साल की अनायिका अब इस दुनिया में नहीं रही. उसके पिता के साहसी फैसले (father donated his daughter organs) के चलते अब नौ जरूरतमंद मरीजों को नया जीवन मिलेगा. जानें क्या है पूरी खबर

10. petrol diesel price in Haryana: दो दिन की राहत के बाद आज फिर बढ़े दाम, जानें नए रेट

तेल कंपनियों ने हरियाणा में पेट्रोल डीजल के नए रेट (petrol diesel new rate) जारी कर दिए हैं. गुरुवार को हरियाणा में पेट्रोल डीजल की कीमत में दो दिन की राहत के बाद फिर से बढ़ोतरी हुई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.