ETV Bharat / state

बिजली विभाग पर होने वाली है बड़ी कार्रवाई, पंजाबी सिंगर इंद्रजीत निक्कू ने किसानों के साथ मनाया जश्न, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा के ताजा समाचार

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today), चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

Haryana top ten news
Haryana top ten news
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 8:57 PM IST

1.बिजली मंत्री रणजीत चौटाला बिजली विभाग पर करने वाले हैं बड़ी कार्रवाई, बोले- '200 कर्मचारी हैं रडार पर'

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला (Ranjit Singh Chautala) ने बिजली विभाग को लेकर बड़ा बयान दिया. बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि मेरे महकमे के तकरीबन 200 कर्मचारी रडार पर हैं. आगामी 15 दिन में बड़ा एक्शन होगा.

2. अभिनेता योगराज सिंह पहुंचे चंडीमंदिर टोल प्लाजा, घर लौट रहे किसानों से मिले

पंचकूला में चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर धरने कर रहे किसान भी आज घर वापस लौट गए. किसानों की बीच जीत का जश्न मनाने के लिए फिल्म अभिनेता योगराज सिंह (Yograj Singh) भी पहुंचे और उन्होंने किसानों की इस लड़ाई पर उन्हें बधाई दी.

3. मशहूर पंजाबी सिंगर इंद्रजीत निक्कू ने पानीपत में किसानों के साथ मनाया जश्न

बड़ी संख्या में सिंघु बॉर्डर से किसान विजय जुलूस निकालते हुए पानीपत टोल प्लाजा (Panipat toll plaza) पहुंचे. इसी बीच सुप्रसिद्ध पंजाबी सिंगर इंद्रजीत निक्कू (singer Inderjit Nikku) भी किसानों के साथ जश्न मनाने के लिए पानीपत टोल प्लाजा पहुंच गए. इंद्रजीत निक्कू ने इस दौरान किसानों के साथ आंदोलन की जीत का जश्न मनाया और किसान आंदोलन में साथ देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ी जीत है, किसानों ने इतिहास रच दिया है.

4. सोनीपत में जाम में फंसी एंबुलेंस, युवा किसानों ने मदद कर निकलवाई बाहर

किसान शनिवार को विजय जुलूस निकालते हुए अपने घरों को लौट रहे हैं. ऐसे में जगह जगह जाम के हालात बन गए हैं. कुछ ऐसा ही दृश्य़ सोनीपत नेशनल हाईवे 44 पर दिखा. यहां एंबुलेंस जाम में फंस (Ambulance Stuck in Traffic jam in Sonipat) गई. मौके पर मौजूद कुछ युवा किसानों ने बिना देर किए एंबुलेंस के लिए रास्ता खाली करवाया.

5. हरियाणा: शिक्षा मंत्री ने प्राइवेट स्कूलों पर कसा शिकंजा, अब नहीं बढ़ा सकेंगे मनमानी फीस

हरियाणा में मनमानी फीस बढ़ोतरी को लेकर अभिभावकों और प्राइवेट स्कूलों के बीच हर साल होने वाले विवाद का सरकार ने पटाक्षेप दिया(Haryana Private School Fees Issue) है. शिक्षा मंत्री ने कानून बनाकर अब प्राइवेट स्कूलों पर शिकंजा कस दिया (Kanwar Pal Gurjar Comment On School Fees) है. अब वह मनमानी फीस वसूल नहीं कर सकेंगे.

6. ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट चरखी दादरी: किसान महापंचायत बोली- प्रशासन से बात करने के बाद लिया जाएगा बड़ा फैसला

चरखी दादरी में ग्रीन कॉरिडोर का विरोध (green corridor Charkhi Dadri) बढ़ता जा रहा है. किसानों ने खापों और किसान संगठनों के साथ मिलकर शनिवार को महापंचायत(Farmer Mahapanchayat In Charkhi Dadri) किया. किसानों का कहना है कि अब वे जमीन के मुआवजे के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.

7. घर लौटते वक्त किसान साथ ले गए पुलिस के बैरिकेड, बोले आंदोलन की याद के तौर पर रखेंगे अपने साथ

किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद किसानों की घर वापसी (farmers returns home) शुरू हो गई है. बड़ी संख्या में सिंघु बॉर्डर से किसान विजय जुलूस निकालते हुए पानीपत टोल प्लाजा पहुंचे. इस दौरान किसानों के सामान से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में दिल्ली पुलिस के बैरिकेड (farmers took police barricade) भी लदे हुए दिखाई दिए.

8. हरियाणा रोडवेज में कबड्डी के जरिए नौकरी करने वाले अकेले कर्मचारी हैं सुनील नरवाल

हरियाणा रोडवेज विभाग में कंडक्टर के पद पर तैनात सुनील नरवाल (Haryana Roadways Bus Conductor Sunil Narwal) 16 हजार कर्मचारियों में इकलौते ऐसे कर्मचारी हैं जो कबड्डी के जरिये विभाग में काम कर रहे हैं. सुनील ने कबड्डी में कई आयाम स्थापित किए है. इस बार फिर से सुशील जस्ट कबड्डी लीग में बतौर कप्तान हिस्सा ले रहे हैं.

9. चंडीगढ़ में गुलदाउदी शो: 269 किस्मों के फूलों से सजा टेरेस गार्डन, 2 साल बाद हुआ आयोजन

चंडीगढ़ में तीन दिवसीय गुलदाउदी शो (Guldaudi show in Chandigarh) का आयोजन शुरू हो गया है. कोरोना महामारी और कुछ प्रशासनिक कारणों से इस बार ये शो दो साल बाद हुआ है. जानें इसकी खासियत क्या है.

10. Farmers Protest: 'विजय दिवस जश्न' के साथ किसानों ने खत्म किया धरना

नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने और केंद्र सरकार द्वारा अन्य मांगें स्वीकर करने के बाद किसानों ने आंदोलन खत्म करने का एलान किया था. प्रदर्शनकारी किसान 'विजय दिवस जश्न' के साथ आज अपने घरों को लौट रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

1.बिजली मंत्री रणजीत चौटाला बिजली विभाग पर करने वाले हैं बड़ी कार्रवाई, बोले- '200 कर्मचारी हैं रडार पर'

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला (Ranjit Singh Chautala) ने बिजली विभाग को लेकर बड़ा बयान दिया. बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि मेरे महकमे के तकरीबन 200 कर्मचारी रडार पर हैं. आगामी 15 दिन में बड़ा एक्शन होगा.

2. अभिनेता योगराज सिंह पहुंचे चंडीमंदिर टोल प्लाजा, घर लौट रहे किसानों से मिले

पंचकूला में चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर धरने कर रहे किसान भी आज घर वापस लौट गए. किसानों की बीच जीत का जश्न मनाने के लिए फिल्म अभिनेता योगराज सिंह (Yograj Singh) भी पहुंचे और उन्होंने किसानों की इस लड़ाई पर उन्हें बधाई दी.

3. मशहूर पंजाबी सिंगर इंद्रजीत निक्कू ने पानीपत में किसानों के साथ मनाया जश्न

बड़ी संख्या में सिंघु बॉर्डर से किसान विजय जुलूस निकालते हुए पानीपत टोल प्लाजा (Panipat toll plaza) पहुंचे. इसी बीच सुप्रसिद्ध पंजाबी सिंगर इंद्रजीत निक्कू (singer Inderjit Nikku) भी किसानों के साथ जश्न मनाने के लिए पानीपत टोल प्लाजा पहुंच गए. इंद्रजीत निक्कू ने इस दौरान किसानों के साथ आंदोलन की जीत का जश्न मनाया और किसान आंदोलन में साथ देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ी जीत है, किसानों ने इतिहास रच दिया है.

4. सोनीपत में जाम में फंसी एंबुलेंस, युवा किसानों ने मदद कर निकलवाई बाहर

किसान शनिवार को विजय जुलूस निकालते हुए अपने घरों को लौट रहे हैं. ऐसे में जगह जगह जाम के हालात बन गए हैं. कुछ ऐसा ही दृश्य़ सोनीपत नेशनल हाईवे 44 पर दिखा. यहां एंबुलेंस जाम में फंस (Ambulance Stuck in Traffic jam in Sonipat) गई. मौके पर मौजूद कुछ युवा किसानों ने बिना देर किए एंबुलेंस के लिए रास्ता खाली करवाया.

5. हरियाणा: शिक्षा मंत्री ने प्राइवेट स्कूलों पर कसा शिकंजा, अब नहीं बढ़ा सकेंगे मनमानी फीस

हरियाणा में मनमानी फीस बढ़ोतरी को लेकर अभिभावकों और प्राइवेट स्कूलों के बीच हर साल होने वाले विवाद का सरकार ने पटाक्षेप दिया(Haryana Private School Fees Issue) है. शिक्षा मंत्री ने कानून बनाकर अब प्राइवेट स्कूलों पर शिकंजा कस दिया (Kanwar Pal Gurjar Comment On School Fees) है. अब वह मनमानी फीस वसूल नहीं कर सकेंगे.

6. ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट चरखी दादरी: किसान महापंचायत बोली- प्रशासन से बात करने के बाद लिया जाएगा बड़ा फैसला

चरखी दादरी में ग्रीन कॉरिडोर का विरोध (green corridor Charkhi Dadri) बढ़ता जा रहा है. किसानों ने खापों और किसान संगठनों के साथ मिलकर शनिवार को महापंचायत(Farmer Mahapanchayat In Charkhi Dadri) किया. किसानों का कहना है कि अब वे जमीन के मुआवजे के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.

7. घर लौटते वक्त किसान साथ ले गए पुलिस के बैरिकेड, बोले आंदोलन की याद के तौर पर रखेंगे अपने साथ

किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद किसानों की घर वापसी (farmers returns home) शुरू हो गई है. बड़ी संख्या में सिंघु बॉर्डर से किसान विजय जुलूस निकालते हुए पानीपत टोल प्लाजा पहुंचे. इस दौरान किसानों के सामान से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में दिल्ली पुलिस के बैरिकेड (farmers took police barricade) भी लदे हुए दिखाई दिए.

8. हरियाणा रोडवेज में कबड्डी के जरिए नौकरी करने वाले अकेले कर्मचारी हैं सुनील नरवाल

हरियाणा रोडवेज विभाग में कंडक्टर के पद पर तैनात सुनील नरवाल (Haryana Roadways Bus Conductor Sunil Narwal) 16 हजार कर्मचारियों में इकलौते ऐसे कर्मचारी हैं जो कबड्डी के जरिये विभाग में काम कर रहे हैं. सुनील ने कबड्डी में कई आयाम स्थापित किए है. इस बार फिर से सुशील जस्ट कबड्डी लीग में बतौर कप्तान हिस्सा ले रहे हैं.

9. चंडीगढ़ में गुलदाउदी शो: 269 किस्मों के फूलों से सजा टेरेस गार्डन, 2 साल बाद हुआ आयोजन

चंडीगढ़ में तीन दिवसीय गुलदाउदी शो (Guldaudi show in Chandigarh) का आयोजन शुरू हो गया है. कोरोना महामारी और कुछ प्रशासनिक कारणों से इस बार ये शो दो साल बाद हुआ है. जानें इसकी खासियत क्या है.

10. Farmers Protest: 'विजय दिवस जश्न' के साथ किसानों ने खत्म किया धरना

नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने और केंद्र सरकार द्वारा अन्य मांगें स्वीकर करने के बाद किसानों ने आंदोलन खत्म करने का एलान किया था. प्रदर्शनकारी किसान 'विजय दिवस जश्न' के साथ आज अपने घरों को लौट रहे हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.