ETV Bharat / state

अतिथि अध्यापकों ने खून से लिखा पत्र, भारतीय सेना में शामिल हुए 319 अधिकारी, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा के ताजा समाचार

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today), चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

Haryana top ten news today 11 December
हरियाणा टॉप 10
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 3:05 PM IST

  1. पक्का करने की मांग को लेकर अतिथि अध्यापकों ने खून से लिखा पत्र, मंत्री मूलचंद शर्मा को सौंपा ज्ञापन

हरियाणा में गेस्ट टीचर का प्रदर्शन (guest teacher protest in haryana) जारी है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अतिथि अध्यापक अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान फरीदाबाद में महिला गेस्ट टीचर ने खून से पत्र लिखा और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा.


2. IMA POP 2021: भारतीय सेना में शामिल हुए 319 अधिकारी, 34 कैडेट्स हरियाणा के

भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून (Indian Military Academy Dehradun) से कुल 387 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए हैं. इनमें से 319 भारतीय कैडेट्स बतौर लेफ्टिनेंट थल सेना में शामिल हुए. वहीं, 8 मित्र देशों के 68 कैडेट्स भी पास आउट होकर अपने-अपने देशों की सेनाओं में शामिल होंगे. इस बार हरियाणा से 34 कैडेट पास आउट हुए हैं.


3. Farmers Protest: 'विजय दिवस जश्न' के साथ किसानों ने खत्म किया धरना

नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने और केंद्र सरकार द्वारा अन्य मांगें स्वीकर करने के बाद किसानों ने आंदोलन खत्म करने का एलान किया था. प्रदर्शनकारी किसान 'विजय दिवस जश्न' के साथ आज अपने घरों को लौट रहे हैं.

4. किसानों की घर वापसी: फतेह मार्च के बाद किसानों ने खाली करना शुरू किया सिंघु बॉर्डर

किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद किसानों की घर वापसी (farmers return home) शुरू हो गई है. बड़ी संख्या में किसान दिल्ली से लगते बॉर्डर को खाली कर घर लौट रहे हैं.

5. घर वापसी से पहले किसानों का फतेह मार्च, ढोल की थाप पर खूब थिरके, देखें विजय जुलूस की तस्वीरें

किसानों की घर वापसी (farmers return home) से पहले सिंघु बॉडर पर किसानों ने विजय जुलूस निकाला. किसानों का फतेह मार्च (Farmers Fateh march) देखते ही बन रहा था. ढोल की थाप और डीजे के गानों पर डांस कर किसानों ने खुशी का इजहार किया.

6. किसानों की घर वापसी के चलते केजीपी और केएमपी पर ट्रैफिक बंद, जानिए कब खुलेगा रूट

किसानों की घर वापसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क है. लोगों को कोई असुविधा ना हो, इसलिए किसानों की घर वापसी पर सोनीपत पुलिस ने रूटों को डायवर्ट किया है.

7. पानीपत टोल प्लाजा पर फतेह मार्च में किसान ने नोट उड़ाए, बोला- अभी शराब पार्टी भी चलेगी

किसानों की सभी मांगों पर केंद्र सरकार की सहमति के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन स्थगित (Farmers Protest Postponed) कर दिया है. दिल्ली से लगते बॉर्डर को किसानों ने खाली करना शुरू कर दिया है. आज किसान विजय जुलूस निकालकर घर वापसी कर रहे हैं.

8. बिरयानी से होगा घर लौट रहे किसानों का स्वागत, पानीपत टोल प्लाजा पर जुटे करीब 4 हजार किसान

किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद किसानों की घर वापसी (farmers returns home warm welcome) शुरू हो गई है. बड़ी संख्या में किसानों का विजय रथ सिंघु बॉर्डर से पानीपत टोल प्लाजा(Panipat toll plaza) पर पहुंचेगा. आंदोलन में शामिल किसानों का स्वागत बिरयानी से होगा.

9. चंडीगढ़ में गुलदाउदी शो: 269 किस्मों के फूलों से सजा टेरेस गार्डन, 2 साल बाद हुआ आयोजन

चंडीगढ़ में तीन दिवसीय गुलदाउदी शो (Guldaudi show in Chandigarh) का आयोजन शुरू हो गया है. कोरोना महामारी की वजह से इस बार ये शो दो साल बाद हुआ है. जानें इसकी खासियत क्या है.

9. पलवल नगर परिषद की लापरवाही: डंपिंग ग्राउंड की आग कर रही वातावारण को प्रदूषित

पलवल में नगर परिषद की ओर से जगह जगह डंपिंग ग्राउंड बनाए गए (Dumping Ground In Palwal)हैं. इन डंपिंग ग्राउंड में पूरे दिन जगह जगह आग लगी रहती है. यहां के कचरों से निकलने वाला धुआं वातावरण को दूषित कर रहा है पर नगर परिषद के अधिकारियों को कोई परवाह नहीं (Palwal Municipal Council negligence) है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ETV Bharat APP

  1. पक्का करने की मांग को लेकर अतिथि अध्यापकों ने खून से लिखा पत्र, मंत्री मूलचंद शर्मा को सौंपा ज्ञापन

हरियाणा में गेस्ट टीचर का प्रदर्शन (guest teacher protest in haryana) जारी है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अतिथि अध्यापक अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान फरीदाबाद में महिला गेस्ट टीचर ने खून से पत्र लिखा और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा.


2. IMA POP 2021: भारतीय सेना में शामिल हुए 319 अधिकारी, 34 कैडेट्स हरियाणा के

भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून (Indian Military Academy Dehradun) से कुल 387 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए हैं. इनमें से 319 भारतीय कैडेट्स बतौर लेफ्टिनेंट थल सेना में शामिल हुए. वहीं, 8 मित्र देशों के 68 कैडेट्स भी पास आउट होकर अपने-अपने देशों की सेनाओं में शामिल होंगे. इस बार हरियाणा से 34 कैडेट पास आउट हुए हैं.


3. Farmers Protest: 'विजय दिवस जश्न' के साथ किसानों ने खत्म किया धरना

नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने और केंद्र सरकार द्वारा अन्य मांगें स्वीकर करने के बाद किसानों ने आंदोलन खत्म करने का एलान किया था. प्रदर्शनकारी किसान 'विजय दिवस जश्न' के साथ आज अपने घरों को लौट रहे हैं.

4. किसानों की घर वापसी: फतेह मार्च के बाद किसानों ने खाली करना शुरू किया सिंघु बॉर्डर

किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद किसानों की घर वापसी (farmers return home) शुरू हो गई है. बड़ी संख्या में किसान दिल्ली से लगते बॉर्डर को खाली कर घर लौट रहे हैं.

5. घर वापसी से पहले किसानों का फतेह मार्च, ढोल की थाप पर खूब थिरके, देखें विजय जुलूस की तस्वीरें

किसानों की घर वापसी (farmers return home) से पहले सिंघु बॉडर पर किसानों ने विजय जुलूस निकाला. किसानों का फतेह मार्च (Farmers Fateh march) देखते ही बन रहा था. ढोल की थाप और डीजे के गानों पर डांस कर किसानों ने खुशी का इजहार किया.

6. किसानों की घर वापसी के चलते केजीपी और केएमपी पर ट्रैफिक बंद, जानिए कब खुलेगा रूट

किसानों की घर वापसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क है. लोगों को कोई असुविधा ना हो, इसलिए किसानों की घर वापसी पर सोनीपत पुलिस ने रूटों को डायवर्ट किया है.

7. पानीपत टोल प्लाजा पर फतेह मार्च में किसान ने नोट उड़ाए, बोला- अभी शराब पार्टी भी चलेगी

किसानों की सभी मांगों पर केंद्र सरकार की सहमति के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन स्थगित (Farmers Protest Postponed) कर दिया है. दिल्ली से लगते बॉर्डर को किसानों ने खाली करना शुरू कर दिया है. आज किसान विजय जुलूस निकालकर घर वापसी कर रहे हैं.

8. बिरयानी से होगा घर लौट रहे किसानों का स्वागत, पानीपत टोल प्लाजा पर जुटे करीब 4 हजार किसान

किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद किसानों की घर वापसी (farmers returns home warm welcome) शुरू हो गई है. बड़ी संख्या में किसानों का विजय रथ सिंघु बॉर्डर से पानीपत टोल प्लाजा(Panipat toll plaza) पर पहुंचेगा. आंदोलन में शामिल किसानों का स्वागत बिरयानी से होगा.

9. चंडीगढ़ में गुलदाउदी शो: 269 किस्मों के फूलों से सजा टेरेस गार्डन, 2 साल बाद हुआ आयोजन

चंडीगढ़ में तीन दिवसीय गुलदाउदी शो (Guldaudi show in Chandigarh) का आयोजन शुरू हो गया है. कोरोना महामारी की वजह से इस बार ये शो दो साल बाद हुआ है. जानें इसकी खासियत क्या है.

9. पलवल नगर परिषद की लापरवाही: डंपिंग ग्राउंड की आग कर रही वातावारण को प्रदूषित

पलवल में नगर परिषद की ओर से जगह जगह डंपिंग ग्राउंड बनाए गए (Dumping Ground In Palwal)हैं. इन डंपिंग ग्राउंड में पूरे दिन जगह जगह आग लगी रहती है. यहां के कचरों से निकलने वाला धुआं वातावरण को दूषित कर रहा है पर नगर परिषद के अधिकारियों को कोई परवाह नहीं (Palwal Municipal Council negligence) है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें ETV Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.