ETV Bharat / state

मां ने बेटे की हत्या कर घर में दबाया शव, अपने गांव आ रहे हैं नीरज चोपड़ा, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS
HARYANA TOP TEN NEWS
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 8:51 PM IST

1. हरियाणा के अपने गांव आ रहे हैं ओलंपिक गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, पलकें बिछाए बैठे हैं लोग

देश की आन बान शान गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) अब अपने गांव लौटने वाले हैं, उनके इंतजार में गांव का हर व्यक्ति और उनके साथ पूरा हरियाणा पलकें बिछाये बैठा है.

2. मां ने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे को मारा, घर में लाश दबाकर किया पक्का फर्श, ऐसे हुआ खुलासा

हरियाणा के रोहतक जिले से रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां एक मां ने अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे की हत्या कर (mother killed son rohtak) दी और फिर घर में उसकी लाश को दबा दिया.

3. Haryana Corona Update: कम होता कोरोना संक्रमण, सोमवार को 9 जिलों में नहीं मिला कोई केस

हरियाणा में कोरोना मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या लगातार कम हो रही है. सोमवार को प्रदेशभर से केवल 22 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा दो कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है.

4. फरीदाबाद में ओयो होटल से वसूला जाएगा टैक्स, नगर निगम ने की तैयारी

फरीदाबाद नगर निगम अब शहर में चल रहे दो हजार से अधिक ओयो होटल (oyo hotel tax faridabad) और गेस्ट हाउस से टैक्स वसूलेगा. नगर निगम लगातार घाटे के दौर से गुजर रहा है इसलिए अब ओयो होटल और गेस्ट हाउस पर निगम की शिकंजा कसने की तैयारी है.

5. रक्षाबंधन से पहले 5 बहनों का इकलौता भाई तालाब में डूबा, हत्या का आरोप

सोनीपत के जठेड़ी गांव में एक नाबालिग लड़के के तालाब में डूबने (sonipat pond boy drowned) का मामला सामने आया है. लड़के के परिजनों ने हत्या कर उसको तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है.

6. ऑटो में बैठे दिखाई दिए सीएम खट्टर, जानिए क्या है मामला

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) ने सोमवार को गुरुग्राम के गैलरिया मार्किट में ई-रिक्शा (CM khattar in auto e-rickshaw) में सवारी की. इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल PWD रेस्ट हाउस में कई परियोजनाओं का करने पहुंचे.

7. PM मोदी ने नीरज चोपड़ा को खिलाया उनका मनपसंद चूरमा, देखें तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलंपिक दल (Indian Olympic team) से नाश्ते पर मुलाकात की. इस दौरान पीएम ने गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (javelin thrower neeraj chopra) को खासतौर पर उनका पसंदीदा चूरमा (churma) खिलाया.

8. NGT के आदेशों के खिलाफ हरियाणा में चल रहे खतरनाक केमिकल प्लांट, प्रशासन मौन?

यमुनानगर में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेशों के बावजूद हरियाणा के यमुनानगर जिले में लगे दो फॉर्मलडिहाइड प्लांट (formaldehyde plant) लगातार चल रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन और पोल्यूशन डिपार्टमेंट पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

9. सिरसा में सस्ता लोन देने के नाम पर 80 ग्रामीणों से लाखों की ठगी

सिरसा जिले में कम ब्याज पर लोन देने के नाम पर 80 ग्रामीणों के साथ ठगी (sirsa loan fraud) की गई है. एक फाइनेंस कंपनी के लोग गांव में पहुंचे और लोगों को झांसे में लिया. इसके बाद ठगों ने करीब 80 ग्रामीणों से 2 लाख 80 हजार रुपये की ठगी की.

10. हरियाणा के इस जिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 600 ई-रिक्शा को दिखाई हरी झंडी

गुरुग्राम: सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) गुरुग्राम पहुंचे. जहां उन्होंने साईबर सिटी के गैलरिया मार्किट में थ्री व्हीलर इको सिस्टम परियोजना (Three Wheeler Eco System Project) 600 ई-रिक्शा (E Rikshaw) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद थोड़ी दूरी तक ई-रिक्शा की सवारी की. इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल PWD रेस्ट हाउस में कई परियोजनाओं का करने पहुंचे हैं.

1. हरियाणा के अपने गांव आ रहे हैं ओलंपिक गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, पलकें बिछाए बैठे हैं लोग

देश की आन बान शान गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) अब अपने गांव लौटने वाले हैं, उनके इंतजार में गांव का हर व्यक्ति और उनके साथ पूरा हरियाणा पलकें बिछाये बैठा है.

2. मां ने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे को मारा, घर में लाश दबाकर किया पक्का फर्श, ऐसे हुआ खुलासा

हरियाणा के रोहतक जिले से रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां एक मां ने अपने छोटे बेटे के साथ मिलकर बड़े बेटे की हत्या कर (mother killed son rohtak) दी और फिर घर में उसकी लाश को दबा दिया.

3. Haryana Corona Update: कम होता कोरोना संक्रमण, सोमवार को 9 जिलों में नहीं मिला कोई केस

हरियाणा में कोरोना मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या लगातार कम हो रही है. सोमवार को प्रदेशभर से केवल 22 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा दो कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है.

4. फरीदाबाद में ओयो होटल से वसूला जाएगा टैक्स, नगर निगम ने की तैयारी

फरीदाबाद नगर निगम अब शहर में चल रहे दो हजार से अधिक ओयो होटल (oyo hotel tax faridabad) और गेस्ट हाउस से टैक्स वसूलेगा. नगर निगम लगातार घाटे के दौर से गुजर रहा है इसलिए अब ओयो होटल और गेस्ट हाउस पर निगम की शिकंजा कसने की तैयारी है.

5. रक्षाबंधन से पहले 5 बहनों का इकलौता भाई तालाब में डूबा, हत्या का आरोप

सोनीपत के जठेड़ी गांव में एक नाबालिग लड़के के तालाब में डूबने (sonipat pond boy drowned) का मामला सामने आया है. लड़के के परिजनों ने हत्या कर उसको तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है.

6. ऑटो में बैठे दिखाई दिए सीएम खट्टर, जानिए क्या है मामला

मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) ने सोमवार को गुरुग्राम के गैलरिया मार्किट में ई-रिक्शा (CM khattar in auto e-rickshaw) में सवारी की. इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल PWD रेस्ट हाउस में कई परियोजनाओं का करने पहुंचे.

7. PM मोदी ने नीरज चोपड़ा को खिलाया उनका मनपसंद चूरमा, देखें तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलंपिक दल (Indian Olympic team) से नाश्ते पर मुलाकात की. इस दौरान पीएम ने गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (javelin thrower neeraj chopra) को खासतौर पर उनका पसंदीदा चूरमा (churma) खिलाया.

8. NGT के आदेशों के खिलाफ हरियाणा में चल रहे खतरनाक केमिकल प्लांट, प्रशासन मौन?

यमुनानगर में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेशों के बावजूद हरियाणा के यमुनानगर जिले में लगे दो फॉर्मलडिहाइड प्लांट (formaldehyde plant) लगातार चल रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन और पोल्यूशन डिपार्टमेंट पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

9. सिरसा में सस्ता लोन देने के नाम पर 80 ग्रामीणों से लाखों की ठगी

सिरसा जिले में कम ब्याज पर लोन देने के नाम पर 80 ग्रामीणों के साथ ठगी (sirsa loan fraud) की गई है. एक फाइनेंस कंपनी के लोग गांव में पहुंचे और लोगों को झांसे में लिया. इसके बाद ठगों ने करीब 80 ग्रामीणों से 2 लाख 80 हजार रुपये की ठगी की.

10. हरियाणा के इस जिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 600 ई-रिक्शा को दिखाई हरी झंडी

गुरुग्राम: सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) गुरुग्राम पहुंचे. जहां उन्होंने साईबर सिटी के गैलरिया मार्किट में थ्री व्हीलर इको सिस्टम परियोजना (Three Wheeler Eco System Project) 600 ई-रिक्शा (E Rikshaw) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. हरी झंडी दिखाने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद थोड़ी दूरी तक ई-रिक्शा की सवारी की. इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल PWD रेस्ट हाउस में कई परियोजनाओं का करने पहुंचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.