ETV Bharat / state

कोरोनी की तीसरी लहर जल्द देगी दस्तक, UGC ने 24 यूनिवर्सिटी को किया फर्जी घोषित, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा की ताजा खबरें 3 अगस्त 2021

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और कि cgद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP TEN NEWS 7 PM 3 AUGUST 2021
कोरोनी की तीसरी लहर जल्द देगी दस्तक, UGC ने 24 यूनिवर्सिटी को किया फर्जी घोषित, पढ़ें 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 7:17 PM IST

1. तीसरी लहर आने वाली है! डॉक्टर्स से जानिए कैसे कर सकते हैं बचाव

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर डॉक्टर्स ने कुछ जरूरी सलाह दी है. उनका मानना है कि तीसरी लहर कभी भी दस्तक दे सकती है. लेकिन पहले के मुकाबले मृत्यू दर में कमी आ सकती है. वहीं बच्चों के लिए कोरोना की तीसरी लहर कितनी खतरनाक साबित होगी, उसको लेकर भी उन्होंने विस्तार से बताया.

2. हरियाणा में पति की पिटाई कर उसी के सामने पत्नी से की छेड़छाड़, वीडियो बनाकर की वायरल

नूंह जिले से छेड़छाड़ का (nuh molestation viral video) एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने पहले एक दंपति का रास्ता रोका और फिर पति की पिटाई करने के बाद उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की.

3. दिल्ली के युवक की हत्या का मामला, आरोपियों को पल-पल की खबर देने वाला युवक गिरफ्तार

सोनीपत के गांव खुरमपुर में बीते शुक्रवार को दिल्ली के रहने वाले एक युवक की हत्या (delhi man murder sonipat) का मामला सामने आया था. युवक एयरपोर्ट पर आने वाले कस्टम के सामान को क्लीयरेंस करवाने का काम करता था. इस मामले में पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

4. हरियाणा में देखने को मिली फिल्म MIMI जैसी कहानी, कनेडियन कपल ने भारतीय बच्ची को लिया गोद

हाल ही में रिलीज हुई अभिनेत्री कृति सेनन (kriti sanon) और अभिनेता पंकज त्रिपाठी (pankaj tripathi) की फिल्म मिमी (movie mimi) जैसी कहानी हरियाणा में देखने को मिली है. यहां कनेडियन कपल (Canadian couple adopted girl) ने एक भारतीय बच्ची को गोद लिया है.

5. अनोखा अंदाजः उधार दिये पैसे न मिलने पर रिटायर्ड DSP ने पूरे शहर में बांटे पर्चे

सोनीपत: खरखौदा हल्के में उधार दिए पैसे न मिलने पर रिटायर्ड DSP अनूप दहिया ने पूरे शहर में पर्चे बांट (Retired DSP distributed pamphlets) दिए. उन्होंने निजी शिक्षण संस्थान व उसके मालिक के नाम लिखे बोर्ड के साथ खरखौदा शहर में जगह-जगह घूमते हुए उधार दिए पैसों को लौटाने की मांग की है.

6. हरियाणा में घटने लगा है घग्गर नदी का जलस्तर, देखिए ये वीडियो

सिरसा: सिरसा में भारी बारिश (Heavy Rain Sirsa) की वजह से कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे. वहीं पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के बाद सिरसा से गुजरने वाली घग्गर नदी (Ghaggar River) का जलस्तर भी बढ़ गया था, लेकिन अब ये जलस्तर घटने लगा है. जिसके बाद आसपास के गांव के लोगों ने राहत की सांस ली.

7. ओलंपिक में भारत की गर्ल पावर पर बोली बबीता फोगाट- छोरियां करेंगी भारत का नाम रौशन

चंडीगढ़: जापान के टोक्यो में चल रहे ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय खिलाड़ी देश का नाम ऊंचा करने के लिए जी जान लगा रहे हैं. ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने दंगल गर्ल बबीता फोगाट (Babita Phogat) से टोक्यों में भारत के प्रदर्शन पर बात की. बबीता फोगाट ने टोक्यो में भारत के लिए खेल रही लड़कियां के बारे में कहा कि हमारी छोरियां आज लड़कों से कम नहीं है.

8. बड़ा फैसला: UGC ने देश की 24 यूनिवर्सिटी को फर्जी घोषित किया

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (university grant commission) ने 24 यूनिवर्सिटी को फर्जी (24 fake universities) घोषित किया है. दो संस्थानों में मानदंडों का उल्लंघन पाया गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (dharmendra pradhan) ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह बयान दिया.

9. हरियाणा में माननीयों की सुरक्षा पर खर्च होने वाले बजट की जानकारी छुपा रहा गृह मंत्रालय

हरियाणा में माननीयों की सुरक्षा (political leaders security) पर हर साल खर्च होने वाले बजट की सूचना देने में हरियाणा गृह मंत्रालय (Home ministry haryana) हिचक रहा है.

10. हरियाणा: युवती से छेड़छाड़ के आरोपी की पीट-पीट कर हत्या!

खबर है कि गुरुग्राम में एक युवती से छेड़छाड़ के आरोपी को बंधक बना कर पीटा गया और उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

1. तीसरी लहर आने वाली है! डॉक्टर्स से जानिए कैसे कर सकते हैं बचाव

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर डॉक्टर्स ने कुछ जरूरी सलाह दी है. उनका मानना है कि तीसरी लहर कभी भी दस्तक दे सकती है. लेकिन पहले के मुकाबले मृत्यू दर में कमी आ सकती है. वहीं बच्चों के लिए कोरोना की तीसरी लहर कितनी खतरनाक साबित होगी, उसको लेकर भी उन्होंने विस्तार से बताया.

2. हरियाणा में पति की पिटाई कर उसी के सामने पत्नी से की छेड़छाड़, वीडियो बनाकर की वायरल

नूंह जिले से छेड़छाड़ का (nuh molestation viral video) एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ लोगों ने पहले एक दंपति का रास्ता रोका और फिर पति की पिटाई करने के बाद उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की.

3. दिल्ली के युवक की हत्या का मामला, आरोपियों को पल-पल की खबर देने वाला युवक गिरफ्तार

सोनीपत के गांव खुरमपुर में बीते शुक्रवार को दिल्ली के रहने वाले एक युवक की हत्या (delhi man murder sonipat) का मामला सामने आया था. युवक एयरपोर्ट पर आने वाले कस्टम के सामान को क्लीयरेंस करवाने का काम करता था. इस मामले में पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

4. हरियाणा में देखने को मिली फिल्म MIMI जैसी कहानी, कनेडियन कपल ने भारतीय बच्ची को लिया गोद

हाल ही में रिलीज हुई अभिनेत्री कृति सेनन (kriti sanon) और अभिनेता पंकज त्रिपाठी (pankaj tripathi) की फिल्म मिमी (movie mimi) जैसी कहानी हरियाणा में देखने को मिली है. यहां कनेडियन कपल (Canadian couple adopted girl) ने एक भारतीय बच्ची को गोद लिया है.

5. अनोखा अंदाजः उधार दिये पैसे न मिलने पर रिटायर्ड DSP ने पूरे शहर में बांटे पर्चे

सोनीपत: खरखौदा हल्के में उधार दिए पैसे न मिलने पर रिटायर्ड DSP अनूप दहिया ने पूरे शहर में पर्चे बांट (Retired DSP distributed pamphlets) दिए. उन्होंने निजी शिक्षण संस्थान व उसके मालिक के नाम लिखे बोर्ड के साथ खरखौदा शहर में जगह-जगह घूमते हुए उधार दिए पैसों को लौटाने की मांग की है.

6. हरियाणा में घटने लगा है घग्गर नदी का जलस्तर, देखिए ये वीडियो

सिरसा: सिरसा में भारी बारिश (Heavy Rain Sirsa) की वजह से कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे. वहीं पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के बाद सिरसा से गुजरने वाली घग्गर नदी (Ghaggar River) का जलस्तर भी बढ़ गया था, लेकिन अब ये जलस्तर घटने लगा है. जिसके बाद आसपास के गांव के लोगों ने राहत की सांस ली.

7. ओलंपिक में भारत की गर्ल पावर पर बोली बबीता फोगाट- छोरियां करेंगी भारत का नाम रौशन

चंडीगढ़: जापान के टोक्यो में चल रहे ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय खिलाड़ी देश का नाम ऊंचा करने के लिए जी जान लगा रहे हैं. ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने दंगल गर्ल बबीता फोगाट (Babita Phogat) से टोक्यों में भारत के प्रदर्शन पर बात की. बबीता फोगाट ने टोक्यो में भारत के लिए खेल रही लड़कियां के बारे में कहा कि हमारी छोरियां आज लड़कों से कम नहीं है.

8. बड़ा फैसला: UGC ने देश की 24 यूनिवर्सिटी को फर्जी घोषित किया

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (university grant commission) ने 24 यूनिवर्सिटी को फर्जी (24 fake universities) घोषित किया है. दो संस्थानों में मानदंडों का उल्लंघन पाया गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (dharmendra pradhan) ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में यह बयान दिया.

9. हरियाणा में माननीयों की सुरक्षा पर खर्च होने वाले बजट की जानकारी छुपा रहा गृह मंत्रालय

हरियाणा में माननीयों की सुरक्षा (political leaders security) पर हर साल खर्च होने वाले बजट की सूचना देने में हरियाणा गृह मंत्रालय (Home ministry haryana) हिचक रहा है.

10. हरियाणा: युवती से छेड़छाड़ के आरोपी की पीट-पीट कर हत्या!

खबर है कि गुरुग्राम में एक युवती से छेड़छाड़ के आरोपी को बंधक बना कर पीटा गया और उसकी हत्या कर दी गई. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.