ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानें हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - haryana tuesday big news

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news 29 december
haryana top ten news 29 december
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 12:51 PM IST

1.हर खेत तक पानी पहुंचाकर पीएम का सपना करेंगे साकार- धर्मबीर सिंह

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि भारत सरकार की योजना अनुसार प्रदेश में हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए 2200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जिसमें विशेषकर दक्षिण हरियाणा का क्षेत्र शामिल है.

2.शादी की अगली रात जेवरात-नकदी लेकर दुल्हन फरार, दो राज्यों की पुलिस कर रही तलाश

लुटेरी दुल्हन और ऋषिकेश की रहने वाली महिला ने किसी भी तरह का कोई ऐसा सबूत नहीं छोड़ा है, जिसके सहारे पुलिस उस तक पहुंच सके. पुलिस सर्विलांस के जरिए एक-एक कर सभी नंबरों को ट्रेस कर रही है, लेकिन सभी नंबर एक के बाद एक फर्जी निकल रहे हैं.

3.हिसार में HTET परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयोजित हुई बैठक

शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी 2 व 3 जनवरी को आयोजित की जाने वाली एचटेट परीक्षा को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही नकल को रोकने के लिए भी प्रशासन ने कमर कस ली है.

4. निकाय चुनाव के परिणामों से पहले BJP ने बुलाई 2 बड़ी बैठकें

चंडीगढ़ में आज बीजेपी विधायक दल और संगठन की बैठक होगी. जिसमें सीएम मनोहर लाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ सहित तमाम बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे.

5. 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को जल्द मिलेंगे टैब

प्रदेश सरकार 8वीं से 12वीं तक के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को टैब देने जा रही है. बताया जा रहा है कि कोरोना के कारण प्रदेश के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का सिलेबस पूरा नहीं हो पाया है. जिसको लेकर ये निर्णय लिया गया है.

6.GJU के संबोधन में कुलपति ने कहा, 'कर्मचारियों की मांगें मानी जाएगी'

गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा है कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों के हितों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन हर समय तत्पर है. कर्मचारियों की जायज मांगों को तुरन्त स्वीकार किया जाएगा. उन्होंने शिक्षक तथा गैरशिक्षक कर्मचारियों के बीच और अधिक तालमेल बढ़ाने पर बल दिया.

7.हिसार: घर के बाहर धूप सेक रही थी बुजुर्ग, गले से सोने की चेन झपट ले गए दो युवक

हिसार में घर के बाहर धूप सेक रही बुजुर्ग महिला के गले से दो युवक चेन झपट कर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

8. हिसार में दिनदहाड़े फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

शाम को धनंजय उर्फ जुगनू वहां आया और उसने कुछ कागजात राजेश काचर के हाथ में थमा दिए. राजेश काचर कागजात पड़ने में मशगूल था. तभी मौका पाकर धनंजय ने राजेश पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. उसके बाद आरोपी धनंजय वहां से फरार हो गया.

9.हिसार में ट्रक चालक ने लैब टेक्नीशियन को कुचला, मौके पर मौत

हिसार में 39 वर्षीय इसहाक अली को सेक्टर 16-17 के निर्माणाधीन पुल के नजदीक एक ट्रक चालक ने लापरवाही से कुचल दिया. जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

10.पानीपत: लूट के आरोपी चार युवकों को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

पानीपत पुलिस ने लूट और जान से मारने के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

1.हर खेत तक पानी पहुंचाकर पीएम का सपना करेंगे साकार- धर्मबीर सिंह

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि भारत सरकार की योजना अनुसार प्रदेश में हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए 2200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जिसमें विशेषकर दक्षिण हरियाणा का क्षेत्र शामिल है.

2.शादी की अगली रात जेवरात-नकदी लेकर दुल्हन फरार, दो राज्यों की पुलिस कर रही तलाश

लुटेरी दुल्हन और ऋषिकेश की रहने वाली महिला ने किसी भी तरह का कोई ऐसा सबूत नहीं छोड़ा है, जिसके सहारे पुलिस उस तक पहुंच सके. पुलिस सर्विलांस के जरिए एक-एक कर सभी नंबरों को ट्रेस कर रही है, लेकिन सभी नंबर एक के बाद एक फर्जी निकल रहे हैं.

3.हिसार में HTET परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयोजित हुई बैठक

शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी 2 व 3 जनवरी को आयोजित की जाने वाली एचटेट परीक्षा को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही नकल को रोकने के लिए भी प्रशासन ने कमर कस ली है.

4. निकाय चुनाव के परिणामों से पहले BJP ने बुलाई 2 बड़ी बैठकें

चंडीगढ़ में आज बीजेपी विधायक दल और संगठन की बैठक होगी. जिसमें सीएम मनोहर लाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ सहित तमाम बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे.

5. 8वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को जल्द मिलेंगे टैब

प्रदेश सरकार 8वीं से 12वीं तक के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को टैब देने जा रही है. बताया जा रहा है कि कोरोना के कारण प्रदेश के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का सिलेबस पूरा नहीं हो पाया है. जिसको लेकर ये निर्णय लिया गया है.

6.GJU के संबोधन में कुलपति ने कहा, 'कर्मचारियों की मांगें मानी जाएगी'

गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा है कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों के हितों के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन हर समय तत्पर है. कर्मचारियों की जायज मांगों को तुरन्त स्वीकार किया जाएगा. उन्होंने शिक्षक तथा गैरशिक्षक कर्मचारियों के बीच और अधिक तालमेल बढ़ाने पर बल दिया.

7.हिसार: घर के बाहर धूप सेक रही थी बुजुर्ग, गले से सोने की चेन झपट ले गए दो युवक

हिसार में घर के बाहर धूप सेक रही बुजुर्ग महिला के गले से दो युवक चेन झपट कर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

8. हिसार में दिनदहाड़े फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

शाम को धनंजय उर्फ जुगनू वहां आया और उसने कुछ कागजात राजेश काचर के हाथ में थमा दिए. राजेश काचर कागजात पड़ने में मशगूल था. तभी मौका पाकर धनंजय ने राजेश पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. उसके बाद आरोपी धनंजय वहां से फरार हो गया.

9.हिसार में ट्रक चालक ने लैब टेक्नीशियन को कुचला, मौके पर मौत

हिसार में 39 वर्षीय इसहाक अली को सेक्टर 16-17 के निर्माणाधीन पुल के नजदीक एक ट्रक चालक ने लापरवाही से कुचल दिया. जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

10.पानीपत: लूट के आरोपी चार युवकों को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

पानीपत पुलिस ने लूट और जान से मारने के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.