ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा राजनीतिक खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां जारी है लॉकडाउन के बीच भी अपराध और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

Haryana top ten news
Haryana top ten news
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 1:03 PM IST

1. GST काउंसिल की बैठक आज, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला होंगे शामिल

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज जीएसटी काउंसिल की 40वीं बैठक होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राज्य के वित्त मंत्रियों की अध्यक्षता वाली जीएसटी काउंसिल की 40वीं बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली है. इस बैठक में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी शामिल होंगे.

2. गुरुवार को हरियाणा में कोरोना का कहर, 389 नए केस और 12 की मौत

हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. गुरुवार को प्रदेश में 389 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5968 हो गई है. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं.

3. कोरोना मरीजों ने महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में किया हंगामा, वीडियो वायरल

महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों ने गुरुवार को हंगामा किया. मरीजों ने अस्पताल में सफाई और सुविधाओं को लेकर हंगामा किया. मरीजों का कहना है कि वार्ड में नियमित रूप से बेड की चादर नहीं बदली जाती. शौचालयों के वॉश बेसिन की नियमित सफाई नहीं होती.

4. संक्रमण मिलने के बाद पंचकूला का सेक्टर-8 और सेक्टर-16 कंटेनमेंट जोन घोषित

सेक्टर-8 और सेक्टर-16 में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने सेक्टर-8 के मकान नंबर 315 से 321, 322 से 328 और इसके साथ लगती गली के खुले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा.

5. शराब घोटाले में नहीं मिली भूपेंद्र को जमानत, 19 जून को होगी अगली सुनवाई

खरखौदा शराब घोटाले के मामले में मुख्य आरोपी भूपेंद्र व उसके भाई जितेंद्र की अग्रिम जमानत की याचिका पर अब 19 जून को सुनवाई होगी. बृहस्पतिवार को इस मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अगली तारीख दे दी. भूपेंद्र पुलिस की गिरफ्त में है, जबकि उसका भाई जितेंद्र अभी फरार है. मामले में फरार चल रहे आरोपियों की संपत्ति अटैच करने की तैयारी भी की जा रही है.

6. सवालों की गुत्थी में उलझा शराब घोटाला, जांच से दूर बड़ी मछलियां

खरखौदा शराब घोटाले में सरकारी मुलाजिमों की संलिप्तता को लेकर जांच एजेंसी अभी तक छोटे मोहरों की ही चाल में फंसी हुई है. एसईटी, एसआईटी और अन्य एजेंसियों की जांच छोटे मुलाजिमों से आगे नहीं बढ़ पा रही है. मामले में आबकारी विभाग के जिस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर घोटाले में संलिप्तता का आरोप है. उसे पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

7. थप्पड़ मामले पर बोले राजकुमार सैनी- दोषी पर हो कड़ी कार्रवाई

लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के संरक्षक राजकुमार सैनी ने बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड पर प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि अगर गलती कर्मचारी की है तो उसका यही अंजाम होना चाहिए. उन्होंने कहा अगर इस पूरे मामले में कर्मचारी को कोई गलती नहीं है तो फिर बीजेपी नेता सोनाली फोगाट पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

8. कोरोना काल में सूना पड़ा हरियाणा का इकलौता टूरिस्ट हिल स्टेशन मोरनी, अब तक लाखों का नुकसान

दिल्ली, चंडीगढ़ से नजदीक मोरनी हिल्स हरियाणा का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपने ऐतिहासिक, प्राकृतिक और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. हरे-भरे क्षेत्र से घिरा ये पर्वतीय गंतव्य एक शानदार वीकेंड गेवटे है, लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से ये शानदार पर्यटक स्थल करीब दो महीने से सुनसान पड़ा है.

9. NIRF Ranking 2020: चंडीगढ़ PGI बना देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ मेडिकल संस्थान, यहां पढ़िए पूरी लिस्ट

हर साल अलग-अलग कैटेगरी में रैंक देने वाले नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने इस साल मेडिकल कैटेगरी में दिल्ली एम्स के बाद चंडीगढ़ पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च यानि PGIMR को देश भर में दूसरा स्थान दिया है. इस रैंकिंग में तीसरा स्थान क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर मिला है.

10. दो दिन उत्तरी हरियाणा में चलेंगी तेज हवाएं- मौसम वैज्ञानिक

जून महीने के पहले सप्ताह में लोगों को चिलचिलाती गर्मी से हल्की और मध्यम बूंदाबांदी के कारण राहत मिली, लेकिन इसके बाद तापमान एकबार फिर लगातार बढ़ता जा रहा है. हिसार में गुरुवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं आगामी 14 जून के बाद मौसम अधिक शुष्क और गर्म होने की संभावना है.

1. GST काउंसिल की बैठक आज, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला होंगे शामिल

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज जीएसटी काउंसिल की 40वीं बैठक होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राज्य के वित्त मंत्रियों की अध्यक्षता वाली जीएसटी काउंसिल की 40वीं बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली है. इस बैठक में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी शामिल होंगे.

2. गुरुवार को हरियाणा में कोरोना का कहर, 389 नए केस और 12 की मौत

हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. गुरुवार को प्रदेश में 389 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5968 हो गई है. जिनमें 14 इटली के नागरिक भी शामिल हैं.

3. कोरोना मरीजों ने महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में किया हंगामा, वीडियो वायरल

महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों ने गुरुवार को हंगामा किया. मरीजों ने अस्पताल में सफाई और सुविधाओं को लेकर हंगामा किया. मरीजों का कहना है कि वार्ड में नियमित रूप से बेड की चादर नहीं बदली जाती. शौचालयों के वॉश बेसिन की नियमित सफाई नहीं होती.

4. संक्रमण मिलने के बाद पंचकूला का सेक्टर-8 और सेक्टर-16 कंटेनमेंट जोन घोषित

सेक्टर-8 और सेक्टर-16 में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने के बाद इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने सेक्टर-8 के मकान नंबर 315 से 321, 322 से 328 और इसके साथ लगती गली के खुले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इसके आसपास का क्षेत्र बफर जोन रहेगा.

5. शराब घोटाले में नहीं मिली भूपेंद्र को जमानत, 19 जून को होगी अगली सुनवाई

खरखौदा शराब घोटाले के मामले में मुख्य आरोपी भूपेंद्र व उसके भाई जितेंद्र की अग्रिम जमानत की याचिका पर अब 19 जून को सुनवाई होगी. बृहस्पतिवार को इस मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अगली तारीख दे दी. भूपेंद्र पुलिस की गिरफ्त में है, जबकि उसका भाई जितेंद्र अभी फरार है. मामले में फरार चल रहे आरोपियों की संपत्ति अटैच करने की तैयारी भी की जा रही है.

6. सवालों की गुत्थी में उलझा शराब घोटाला, जांच से दूर बड़ी मछलियां

खरखौदा शराब घोटाले में सरकारी मुलाजिमों की संलिप्तता को लेकर जांच एजेंसी अभी तक छोटे मोहरों की ही चाल में फंसी हुई है. एसईटी, एसआईटी और अन्य एजेंसियों की जांच छोटे मुलाजिमों से आगे नहीं बढ़ पा रही है. मामले में आबकारी विभाग के जिस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर घोटाले में संलिप्तता का आरोप है. उसे पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

7. थप्पड़ मामले पर बोले राजकुमार सैनी- दोषी पर हो कड़ी कार्रवाई

लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के संरक्षक राजकुमार सैनी ने बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के थप्पड़ कांड पर प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि अगर गलती कर्मचारी की है तो उसका यही अंजाम होना चाहिए. उन्होंने कहा अगर इस पूरे मामले में कर्मचारी को कोई गलती नहीं है तो फिर बीजेपी नेता सोनाली फोगाट पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

8. कोरोना काल में सूना पड़ा हरियाणा का इकलौता टूरिस्ट हिल स्टेशन मोरनी, अब तक लाखों का नुकसान

दिल्ली, चंडीगढ़ से नजदीक मोरनी हिल्स हरियाणा का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपने ऐतिहासिक, प्राकृतिक और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. हरे-भरे क्षेत्र से घिरा ये पर्वतीय गंतव्य एक शानदार वीकेंड गेवटे है, लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से ये शानदार पर्यटक स्थल करीब दो महीने से सुनसान पड़ा है.

9. NIRF Ranking 2020: चंडीगढ़ PGI बना देश का दूसरा सर्वश्रेष्ठ मेडिकल संस्थान, यहां पढ़िए पूरी लिस्ट

हर साल अलग-अलग कैटेगरी में रैंक देने वाले नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने इस साल मेडिकल कैटेगरी में दिल्ली एम्स के बाद चंडीगढ़ पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च यानि PGIMR को देश भर में दूसरा स्थान दिया है. इस रैंकिंग में तीसरा स्थान क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर मिला है.

10. दो दिन उत्तरी हरियाणा में चलेंगी तेज हवाएं- मौसम वैज्ञानिक

जून महीने के पहले सप्ताह में लोगों को चिलचिलाती गर्मी से हल्की और मध्यम बूंदाबांदी के कारण राहत मिली, लेकिन इसके बाद तापमान एकबार फिर लगातार बढ़ता जा रहा है. हिसार में गुरुवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस, वहीं न्यूनतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं आगामी 14 जून के बाद मौसम अधिक शुष्क और गर्म होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.