ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 10:55 AM IST

1.पदम भूषण दर्शन लाल जैन के घर सांत्वना देने पहुंचे उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल

पदम भूषण दर्शन लाल जैन के निधन पर शोक जताने उड़ीसा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल उनके घर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दर्शन लाल जैन संघ संचालक के रूप में हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं.

2.रैपर बादशाह के ऑनलाइन प्रमोटर को राहत, HC ने मुंबई पुलिस का नोटिस खारिज किया

बादशाह का एक गाना यू-टयूब पर रिजीज हुआ था, जिसके एक ही दिन बेतहाशा व्यूज हो गए थे. मुंबई पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी.

3.पीजीटी संस्कृत की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन को सरकार ने लिया वापस

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी कि जब मामला कोर्ट में विचाराधीन है, तो भर्ती कैसे रद्द की गई. इसपर सरकार के कानून अधिकारी ने कहा कि नए सिरे से आवेदन मांगने का निर्णय वापस ले लिया है.

4.अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में नवजात के मुंह में मिली फिनाइल की गोली

गुरुवार की शाम को महिला ने बेटे को जन्म दिया. सुबह महिला जब नर्स बच्चे को इंजेक्शन लगाने आई तो बच्चा कोई हरकत नहीं कर रहा था. इसी दौरान डयूटी पर तैनात नर्स ने तुरंत मामले की सूचना डाक्टर्स को दी.

5.'आंदलोनजीवी' शब्द का विरोध तेज,चंडीगढ़ में वकीलों ने निकाला पैदल मार्च

पीएम मोदी के 'आंदलोनजीवी' शब्द के विरोध में ट्राइसिटी लॉयर्स एसोसिएशन की ओर से पैदल मार्च निकाला गया. इस दौरान वकीलों ने कहा कि प्रधानमंत्री होने के नाते इस तरह के बयान पीएम मोगी को शोभा नहीं देते हैं.

6.करनाल में ऑफलाइन परिक्षाओं के विरोध में छात्रों की भूख हड़ताल

ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर करनाल के सेक्टर 14 स्थित पंडित चिरंजी लाल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने धरना दिया. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

7.हिसार: खूनी संघर्ष मामले में 12 लोग दोषी करार, 15 को सजा सुनाएगी जिला कोर्ट

28 फरवरी 2010 को बड़छप्पर निवासी रामकेश की शिकायत पर नारनौंद थाने में दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में दो लोगों की हत्या का केस दर्ज किया गया था. इस मामले में जिला कोर्ट ने 12 लोगों को दोषी माना है.

8.यमुनानगर: खुदकुशी के मामले में मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

यमुनानगर लॉकडाउन के दौरान हुई खुदकुशी के मामले में जगाधरी हुडा थाना ने मृतक के मकान मालिक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है.

9.अंबाला: जनसूई नहर में कूदकर युवक ने की आत्महत्या

जनसूई थाना अंतर्गत जनसूई नहर पर एक 35 वर्षीय युवक ने कूदकर कर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान कि जा रही है. युवक ने आत्महत्या किन कारणों के चलते की है फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है.

10.यमुनानगर में नशा तस्करों को पकड़ने गई CIA की टीम पर हमला

यमुनानगर के लापरा गांव में रेड करने गई सीआईए वन की टीम पर नशा तस्करों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक पुलिस कर्मचारी और एक प्राइवेट कर्मचारी घायल हुआ है .

1.पदम भूषण दर्शन लाल जैन के घर सांत्वना देने पहुंचे उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल

पदम भूषण दर्शन लाल जैन के निधन पर शोक जताने उड़ीसा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल उनके घर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दर्शन लाल जैन संघ संचालक के रूप में हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं.

2.रैपर बादशाह के ऑनलाइन प्रमोटर को राहत, HC ने मुंबई पुलिस का नोटिस खारिज किया

बादशाह का एक गाना यू-टयूब पर रिजीज हुआ था, जिसके एक ही दिन बेतहाशा व्यूज हो गए थे. मुंबई पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी.

3.पीजीटी संस्कृत की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन को सरकार ने लिया वापस

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी कि जब मामला कोर्ट में विचाराधीन है, तो भर्ती कैसे रद्द की गई. इसपर सरकार के कानून अधिकारी ने कहा कि नए सिरे से आवेदन मांगने का निर्णय वापस ले लिया है.

4.अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में नवजात के मुंह में मिली फिनाइल की गोली

गुरुवार की शाम को महिला ने बेटे को जन्म दिया. सुबह महिला जब नर्स बच्चे को इंजेक्शन लगाने आई तो बच्चा कोई हरकत नहीं कर रहा था. इसी दौरान डयूटी पर तैनात नर्स ने तुरंत मामले की सूचना डाक्टर्स को दी.

5.'आंदलोनजीवी' शब्द का विरोध तेज,चंडीगढ़ में वकीलों ने निकाला पैदल मार्च

पीएम मोदी के 'आंदलोनजीवी' शब्द के विरोध में ट्राइसिटी लॉयर्स एसोसिएशन की ओर से पैदल मार्च निकाला गया. इस दौरान वकीलों ने कहा कि प्रधानमंत्री होने के नाते इस तरह के बयान पीएम मोगी को शोभा नहीं देते हैं.

6.करनाल में ऑफलाइन परिक्षाओं के विरोध में छात्रों की भूख हड़ताल

ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर करनाल के सेक्टर 14 स्थित पंडित चिरंजी लाल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने धरना दिया. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

7.हिसार: खूनी संघर्ष मामले में 12 लोग दोषी करार, 15 को सजा सुनाएगी जिला कोर्ट

28 फरवरी 2010 को बड़छप्पर निवासी रामकेश की शिकायत पर नारनौंद थाने में दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में दो लोगों की हत्या का केस दर्ज किया गया था. इस मामले में जिला कोर्ट ने 12 लोगों को दोषी माना है.

8.यमुनानगर: खुदकुशी के मामले में मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

यमुनानगर लॉकडाउन के दौरान हुई खुदकुशी के मामले में जगाधरी हुडा थाना ने मृतक के मकान मालिक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है.

9.अंबाला: जनसूई नहर में कूदकर युवक ने की आत्महत्या

जनसूई थाना अंतर्गत जनसूई नहर पर एक 35 वर्षीय युवक ने कूदकर कर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान कि जा रही है. युवक ने आत्महत्या किन कारणों के चलते की है फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है.

10.यमुनानगर में नशा तस्करों को पकड़ने गई CIA की टीम पर हमला

यमुनानगर के लापरा गांव में रेड करने गई सीआईए वन की टीम पर नशा तस्करों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक पुलिस कर्मचारी और एक प्राइवेट कर्मचारी घायल हुआ है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.