ETV Bharat / state

सोनम मलिक ने भी किया निराश, हरियाणा के दो शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 11:13 AM IST

haryana top ten news 11 am
सोनम मलिक ने भी किया निराश

1. Tokyo Olympics: पहले ही मैच में हारी पहलवान सोनम मलिक, परिवार मायूस

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) सोनम मलिक को मंगोलिया की खिलाड़ी बोलोरतुया (Bolortuya) से शिकस्त मिली है. बोलोरतुया को 2 Techanical point मिले जिससे सोनम मलिक हार गईं. सोनम मलिक की हार से उनके परिजनों को काफी निराशा हुई है.

2. Tokyo Olympics: हॉकी सेमीफाइनल में बेल्जियम ने भारत को 5-2 से हराया

भारत और बेल्जियम के बीच मुकाबले की शुरुआत हुई जिसमें दांव पर लगा था फाइनल में स्थान यानि जीतने वाले को गोल्ड मेडल मैच का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा और हारने वाले को ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला खेलना होगा. अब ये तय है कि बेल्जियम फाइनल का मुकाबला खेलेगी तो वहीं भारत ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला खेलेगी.

3. Haryana Petrol-Diesel Rate: पूरे हरियाणा के सिर्फ इन दो जिलों में बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नए रेट

हरियाणा के दो जिलों को छोड़कर पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में बढ़ोत्तरी नहीं हुई. हांलाकि प्रदेश के बाकी जिलों को राहत तो मिली है, लेकिन इन दो जिलों के लोगो को आज भी मंहगाई का सामना करना होगा.

4. Birthday Special: हरियाणा से निकलकर दुनियाभर को हंसाया, जानें सुनील ग्रोवर की रोचक बातें

आज मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का ये 44वां जन्मदिन है. 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में डॉक्टर मशूहर गुलाटी (Sunil Grover as a Dr Mashuhar Gulati) के रोल में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने दुनिया भर में पहचान बनाई.

5. हरियाणाः ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष में दाखिले का शेड्यूल जारी, यहां जानिए कब से शुरू होंगे आवेदन

हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष में दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है. दाखिले के लिए कौन दस्तावेज जरूरी होंगे और कब से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे, इसको लेकर पूरी जानकारी दी गई है.

6. हरियाणा के इस गांव में बाढ़ का ऐसा खौफ की घर छोड़ने पर मजबूर हुए लोग

यमुना में बढ़ते जलस्तर के चलते तलहटी में बसे गांव के लोगों को बाढ़ (Yamuna river flood) का खतरा सताने लगा है. ग्रामीण अपना आशियाना छोड़कर दूसरी जगह पर किराए के मकान में रहने को मजबूर हो रहें हैं.

7. महिला हॉकी टीम की जीत में प्रदेश का डंका, 9 खिलाड़ी केवल हरियाणा से

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women hockey team) ने इतिहास रच दिया है. टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. बता दें कि इस टीम में 9 खिलाड़ी हरियाणा (Haryana 9 player hockey team) से हैं.

8. स्कूल में जलभराव से परेशान अभिभावकों ने बच्चों के साथ किया प्रदर्शन, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

चरखी दादरी में पानी निकासी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन (People Protest Water Drainage Demand) किया. लोगों ने अल्टीमेटम दिया कि अगर जल्द ही पानी निकासी की समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो संस्कृति मॉडल स्कूल (Sanskriti Model School) पर ताला लगा देंगे.

9. 12वीं के रिजल्ट को लेकर सिरसा में छात्रों ने किया हंगामा, देखें वीडियो

सिरसा के खाजाखेड़ा रोड स्थित एवी इंटरनेशनल स्कूल (AV International School Sirsa) में छात्रों ने हंगामा किया. 12वीं कक्षा के छात्रों ने आर्टस में सही नंबर ना आने पर रोष (Students ruckus in Sirsa) जताया. सही नंबर की मांग को लेकर छात्रों ने स्कूल के बाहर एक साइड का रोड जाम कर दिया.

10. संपत्ति नाम करवाने के बाद अगर नहीं की मां-बाप की सेवा तो हो जाएंगे बेदखल, जानें क्या कहता है नियम

अक्सर देखा जाता है कि माता-पिता अपनी प्रॉपर्टी बच्चों या फिर रिश्तेदारों के नाम कर देते हैं. बाद में वो लोग उन्हें दरकिनार कर देते हैं. लेकिन अब अगर बच्चों ने मां-बाप की सेवा नहीं की तो वो बेदखल (property transfer canceled) हो सकते हैं.

1. Tokyo Olympics: पहले ही मैच में हारी पहलवान सोनम मलिक, परिवार मायूस

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic 2020) सोनम मलिक को मंगोलिया की खिलाड़ी बोलोरतुया (Bolortuya) से शिकस्त मिली है. बोलोरतुया को 2 Techanical point मिले जिससे सोनम मलिक हार गईं. सोनम मलिक की हार से उनके परिजनों को काफी निराशा हुई है.

2. Tokyo Olympics: हॉकी सेमीफाइनल में बेल्जियम ने भारत को 5-2 से हराया

भारत और बेल्जियम के बीच मुकाबले की शुरुआत हुई जिसमें दांव पर लगा था फाइनल में स्थान यानि जीतने वाले को गोल्ड मेडल मैच का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा और हारने वाले को ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला खेलना होगा. अब ये तय है कि बेल्जियम फाइनल का मुकाबला खेलेगी तो वहीं भारत ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला खेलेगी.

3. Haryana Petrol-Diesel Rate: पूरे हरियाणा के सिर्फ इन दो जिलों में बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नए रेट

हरियाणा के दो जिलों को छोड़कर पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में बढ़ोत्तरी नहीं हुई. हांलाकि प्रदेश के बाकी जिलों को राहत तो मिली है, लेकिन इन दो जिलों के लोगो को आज भी मंहगाई का सामना करना होगा.

4. Birthday Special: हरियाणा से निकलकर दुनियाभर को हंसाया, जानें सुनील ग्रोवर की रोचक बातें

आज मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का ये 44वां जन्मदिन है. 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में डॉक्टर मशूहर गुलाटी (Sunil Grover as a Dr Mashuhar Gulati) के रोल में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने दुनिया भर में पहचान बनाई.

5. हरियाणाः ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष में दाखिले का शेड्यूल जारी, यहां जानिए कब से शुरू होंगे आवेदन

हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग ने ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष में दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है. दाखिले के लिए कौन दस्तावेज जरूरी होंगे और कब से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे, इसको लेकर पूरी जानकारी दी गई है.

6. हरियाणा के इस गांव में बाढ़ का ऐसा खौफ की घर छोड़ने पर मजबूर हुए लोग

यमुना में बढ़ते जलस्तर के चलते तलहटी में बसे गांव के लोगों को बाढ़ (Yamuna river flood) का खतरा सताने लगा है. ग्रामीण अपना आशियाना छोड़कर दूसरी जगह पर किराए के मकान में रहने को मजबूर हो रहें हैं.

7. महिला हॉकी टीम की जीत में प्रदेश का डंका, 9 खिलाड़ी केवल हरियाणा से

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women hockey team) ने इतिहास रच दिया है. टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. बता दें कि इस टीम में 9 खिलाड़ी हरियाणा (Haryana 9 player hockey team) से हैं.

8. स्कूल में जलभराव से परेशान अभिभावकों ने बच्चों के साथ किया प्रदर्शन, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

चरखी दादरी में पानी निकासी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन (People Protest Water Drainage Demand) किया. लोगों ने अल्टीमेटम दिया कि अगर जल्द ही पानी निकासी की समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया गया तो संस्कृति मॉडल स्कूल (Sanskriti Model School) पर ताला लगा देंगे.

9. 12वीं के रिजल्ट को लेकर सिरसा में छात्रों ने किया हंगामा, देखें वीडियो

सिरसा के खाजाखेड़ा रोड स्थित एवी इंटरनेशनल स्कूल (AV International School Sirsa) में छात्रों ने हंगामा किया. 12वीं कक्षा के छात्रों ने आर्टस में सही नंबर ना आने पर रोष (Students ruckus in Sirsa) जताया. सही नंबर की मांग को लेकर छात्रों ने स्कूल के बाहर एक साइड का रोड जाम कर दिया.

10. संपत्ति नाम करवाने के बाद अगर नहीं की मां-बाप की सेवा तो हो जाएंगे बेदखल, जानें क्या कहता है नियम

अक्सर देखा जाता है कि माता-पिता अपनी प्रॉपर्टी बच्चों या फिर रिश्तेदारों के नाम कर देते हैं. बाद में वो लोग उन्हें दरकिनार कर देते हैं. लेकिन अब अगर बच्चों ने मां-बाप की सेवा नहीं की तो वो बेदखल (property transfer canceled) हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.