1. हरियाणा में आज से हीटवेव का पूर्वानुमान
देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे लोग परेशान हैं. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में कुछ जगहों पर 17 अप्रैल के लिए हीटवेव का पूर्वानुमान जारी किया गया है. 18 और 19 अप्रैल को भी इन राज्यों के कुछ इलाकों में लू चलने की आशंका जताई गई है.
2. हरियाणा और तमिलनाडु के बीच राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हॉकी चैम्पियनशिप का फाइनल
हॉकी इंडिया (Hockey India) तथा खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सीनियर पुरुष हॉकी चैम्पियनशिप-2022 (12th Hockey India National Senior Men’s Hockey Championship-2022) का आज फाइनल होग. ये मैच हरियाणा और तमिलनाडु की टीमों के बीच खेला जाएगा. ये प्रतियोगिता भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम पर खेली जा रही है.
3. IPL में आज होंगे दो मैच
IPL में आज दो मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला Punjab Kings और Sunrisers Hyderabad के बीच दोपहर 3:30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे से Gujarat Titans और Chennai Super Kings के बीच पुणे में खेला जाएगा.