ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा लेटेस्ट न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top 10 news today 6 february
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 5:01 PM IST

1. 73वां दिन : शांतिपूर्ण ढंग से खत्म हुआ किसानों का चक्का जाम

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मॉय बिस्वाल ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि चक्का जाम के समर्थन में दिल्ली के अंदर से कुछ समूह इकट्ठा होकर शहर की कुछ जगहों पर चक्का जाम कर सकते हैं. इसलिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

2. अंबाला में दिखा किसानों के चक्का जाम का व्यापक असर, 3 घंटे पूरी तरह सील रहा शम्भू बॉर्डर

अंबाला में किसानों के चक्का जाम का व्यापक असर देखने को मिला. हरियाणा-पंजाब स्थित शम्भू बॉर्डर पर किसानों का हुजूम दिखा. हजारों की संख्या में हरियाणा और पंजाब के किसान यहां पहुंचे और नेशनल हाईवे को 3 घंटे के लिए ब्लॉक किया.

3. अंबाला: कोरोना के कारण मंदी झेल रहा रेलवे, नहीं बढ़ाया गया सफाई कर्मचारियों का कॉन्ट्रेक्ट

हरियाणा के ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं, जहां लॉकडाउन से पहले संविदा पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों की संख्या ज्यादा थी, लेकिन अब ये संख्या ना के बराबर हो गई है.

4. उत्तराखंड की कविता की हरियाणवी फिल्मों में धूम, लाखों दिल पर कर रहीं राज

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की रहने वाली कविता अपनी प्रतिभा के बल पर हरियाणवी फिल्मों में एक खास मुकाम बना चुकी हैं. उन्होंने 30 हरियाणवी फिल्मों में काम किया है. इस वजह से उनके लाखों फैंस बन चुके हैं.

5. यमुनानगर: मुंह धोते वक्त पैर फिसलने से आवर्धन नहर में डूबे दो युवक

यमुनानगर के आवर्धन नहर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है. हालांकि अभी तक युवकों के शव नहीं मिला है. पुलिस गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश कर रही है.

6. यूपी-पलवल बॉर्डर पर किसानों के चक्का जाम का नहीं देखा गया ज्यादा असर

चक्का जाम का जाम असर अभी करमन बॉर्डर पर देखने को नहीं मिल रहा है.ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान होडल के थाना प्रभारी सुरेंद्र राठी ने कहा कि अभी होडल में चक्का जाम की कोई खबर नहीं है.

7. किसानों के चक्का जाम के चलते गोहाना बस डिपो से नहीं हो सका बसों का परिचालन

किसानों के चक्का जाम के चलते गोहाना सब बस डिपो से बसों का परिचालन ठप्प रहा. जिससे बस डिपो को 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.

8. अंबाला: शम्भू बॉर्डर पर चक्का जाम खत्म, नेशनल हाईवे पर दौड़ने लगे वाहन

किसानों का 3 घंटे का चक्का जाम समाप्त हो चुका है. अब फिरसे राष्ट्रीय राजमार्गों पर ट्रैफिक चलने लगा है. ऐसी ही तस्वीर हरियाणा-पंजाब स्थित शम्भू बॉर्डर से भी सामने आई. यहां भी 12 से 3 बजे तक चक्का जाम रहा. लेकिन 3 बजे के बाद नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चलता दिखाई दिया.

9. 73वां दिन : सड़क पर किसान, प्रियंका गांधी बोलीं- क्यों डराते हो डर की दीवार से

गाज़ीपुर बॉर्डर से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि आज चक्का जाम हर जगह शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा है. अगर कोई भी अप्रिय घटना होती है तो दंड दिया जाएगा.

10. सोनीपत और झज्जर में इंटरनेट बैन बढ़ाया गया

हरियाणा सरकार के नए आदेश में दो जिलों, सोनीपत और झज्जर में इंटरनेट पर लगी पाबंदी को 6 फरवरी शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया है.

1. 73वां दिन : शांतिपूर्ण ढंग से खत्म हुआ किसानों का चक्का जाम

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मॉय बिस्वाल ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि चक्का जाम के समर्थन में दिल्ली के अंदर से कुछ समूह इकट्ठा होकर शहर की कुछ जगहों पर चक्का जाम कर सकते हैं. इसलिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

2. अंबाला में दिखा किसानों के चक्का जाम का व्यापक असर, 3 घंटे पूरी तरह सील रहा शम्भू बॉर्डर

अंबाला में किसानों के चक्का जाम का व्यापक असर देखने को मिला. हरियाणा-पंजाब स्थित शम्भू बॉर्डर पर किसानों का हुजूम दिखा. हजारों की संख्या में हरियाणा और पंजाब के किसान यहां पहुंचे और नेशनल हाईवे को 3 घंटे के लिए ब्लॉक किया.

3. अंबाला: कोरोना के कारण मंदी झेल रहा रेलवे, नहीं बढ़ाया गया सफाई कर्मचारियों का कॉन्ट्रेक्ट

हरियाणा के ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं, जहां लॉकडाउन से पहले संविदा पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों की संख्या ज्यादा थी, लेकिन अब ये संख्या ना के बराबर हो गई है.

4. उत्तराखंड की कविता की हरियाणवी फिल्मों में धूम, लाखों दिल पर कर रहीं राज

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की रहने वाली कविता अपनी प्रतिभा के बल पर हरियाणवी फिल्मों में एक खास मुकाम बना चुकी हैं. उन्होंने 30 हरियाणवी फिल्मों में काम किया है. इस वजह से उनके लाखों फैंस बन चुके हैं.

5. यमुनानगर: मुंह धोते वक्त पैर फिसलने से आवर्धन नहर में डूबे दो युवक

यमुनानगर के आवर्धन नहर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है. हालांकि अभी तक युवकों के शव नहीं मिला है. पुलिस गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश कर रही है.

6. यूपी-पलवल बॉर्डर पर किसानों के चक्का जाम का नहीं देखा गया ज्यादा असर

चक्का जाम का जाम असर अभी करमन बॉर्डर पर देखने को नहीं मिल रहा है.ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान होडल के थाना प्रभारी सुरेंद्र राठी ने कहा कि अभी होडल में चक्का जाम की कोई खबर नहीं है.

7. किसानों के चक्का जाम के चलते गोहाना बस डिपो से नहीं हो सका बसों का परिचालन

किसानों के चक्का जाम के चलते गोहाना सब बस डिपो से बसों का परिचालन ठप्प रहा. जिससे बस डिपो को 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.

8. अंबाला: शम्भू बॉर्डर पर चक्का जाम खत्म, नेशनल हाईवे पर दौड़ने लगे वाहन

किसानों का 3 घंटे का चक्का जाम समाप्त हो चुका है. अब फिरसे राष्ट्रीय राजमार्गों पर ट्रैफिक चलने लगा है. ऐसी ही तस्वीर हरियाणा-पंजाब स्थित शम्भू बॉर्डर से भी सामने आई. यहां भी 12 से 3 बजे तक चक्का जाम रहा. लेकिन 3 बजे के बाद नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक सामान्य रूप से चलता दिखाई दिया.

9. 73वां दिन : सड़क पर किसान, प्रियंका गांधी बोलीं- क्यों डराते हो डर की दीवार से

गाज़ीपुर बॉर्डर से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि आज चक्का जाम हर जगह शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा है. अगर कोई भी अप्रिय घटना होती है तो दंड दिया जाएगा.

10. सोनीपत और झज्जर में इंटरनेट बैन बढ़ाया गया

हरियाणा सरकार के नए आदेश में दो जिलों, सोनीपत और झज्जर में इंटरनेट पर लगी पाबंदी को 6 फरवरी शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.