1. कांग्रेस नेता विद्यारानी का वीडियो वायरल, आंदोलनकारियों को शराब पहुंचाने की कर रही अपील
नरवाना में कांग्रेस नेता विद्यारानी दनोदा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में विद्यारानी किसान आंदोलन का जिक्र कर रही हैं. हालांकि ईटीवी भारत हरियाणा इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता.
2. हरियाणा के पुलिस स्टेशनों में नहीं बनाए जाएंगे पूजा स्थल, DGP ने जारी किए आदेश
हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने पुलिस स्टेशनों में पूजा स्थलों को लेकर आदेश जारी किए हैं. इसके मुताबिक अब पुलिस स्टेशनों में पूजा स्थल नहीं बनाए जाएंगे.
3. दिशा रवि की गिरफ्तारी पर शशि थरूर ने अनिल विज के ट्वीट को बताया लोकतंत्र के लिए खतरा
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अनिल विज के ट्वीट को लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया है. उन्होंने अनिल विज के उस टवीट को रीट्वीट किया है, जिसमें विज ने रवि दिशा की गिरफ्तारी पर बयान जारी किया था.
4. युवराज सिंह के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में FIR दर्ज, ये है पूरा मामला
क्रिकेटर युवराज सिंह अनुसूचित समाज के खिलाफ की गई टिप्पणी के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. कोर्ट के दखल के बाद हांसी पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
5.पानीपत में बर्ड फ्लू की आशंका: करीब दस हजार मुर्गियों की मौत
पानीपत के पसीना कला में लगभग 10,000 मुर्गी अब तक मर चुकी हैं. आशंका जताई जा रही है कि बर्ड फ्लू की वजह से इनकी मौत हुई है.
6. नूंह में घटा महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ, पुलिस ने झूठे मुकदमो पर लगाई लगाम
नूंह की गिनती भले ही हरियाणा के पिछड़े जिलों में होती हो, लेकिन घटते अपराध के मामले में ये जिला दूसरे जिलों से कहीं आगे नजर आ रहा है.
7. कृषि मंत्री की हंसी अहंकार वाली थी, ये हंसी भाजपा को महंगी पड़ेगी- दीपेंद्र
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कृषि मंत्री का जो बयान है वो बहुत निंदनीय है. ये वो नहीं उनके अंदर बैठा अहंकार बोल रहा है.
8. दिल्ली बॉर्डर पर अस्थाई घर बना रहे किसान, सरसों की फसल के लिए गांव भेजी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां
गेहूं और सरसों की फसल पकना शुरू हो गई हैं. लिहाजा दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर घरों की तरफ जा रहे हैं. ताकि उनकी फसल का उठान सही से हो.
9. पॉलिटेक्निक छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
अंबाला में पॉलिटेक्निक के छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा का विरोध कर ऑनलाइन परीक्षा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
10. घने धुंध के कारण अंबाला में एक्सीडेंट, नाले में डूबने से एडवोकेट की मौत
कैंटोनमेंट बोर्ड एरिया के गुडगुड़िया नाले में डूबने से एक एडवोकेट की मौत हो गई. एडवोकेट बाजार से अपनी सेंट्रो कार से घर जा रहा था. देर रात घनी धुंध के कारण उसे नाला दिखाई नहीं दिया और उसकी कार नाले में जा गिरी.