ETV Bharat / state

हरियाणा को एयरोस्पेस और डिफेंस क्षेत्र के उद्योगों का बनाया जाएगा हब- दुष्यंत चौटाला - एयरोस्पेस और डिफेंस क्षेत्र हब

हरियाणा को एयरोस्पेस और डिफेंस क्षेत्र के उद्योगों का भी हब बनाया जाएगा, इसके लिए 'एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी' बनाई जा रही है. यह जानकारी मंगलवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी.

dushyant chautala chandigarh
dushyant chautala chandigarh
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 10:10 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा को एयरोस्पेस और डिफेंस क्षेत्र के उद्योगों का भी हब बनाया जाएगा, इसके लिए 'एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी' बनाई जा रही है. यह जानकारी मंगलवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा नागरिक उड्डयन विभाग तथा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा संयुक्त रूप से पंचकूला के लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाऊस में स्टेकहोल्डर्स की कॉन्फ्रेंस के बाद दी.

ये भी पढ़ें: प्रदेश की उन्नति के लिए मील का पत्थर साबित होगा ये बजट- दुष्यंत चौटाला

उन्होंने बताया कि पॉलिसी बनाने के लिए हरियाणा के नागरिक उड्डयन विभाग के महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार की अध्यक्षता में नागरिक उड्डयन विभाग, एमएसएमई विभाग, उद्योग विभाग के निदेशक तथा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों की एक कमेटी बनाई जाएगी. जो अगले 15-20 दिन में स्टेकहोल्डर्स से सुझाव लेकर पॉलिसी का ड्रॉफ्ट तैयार करेगी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की कोशिश रहेगी कि एक मई 2021 को ‘एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी’ बनकर तैयार हो जाए.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने स्टेकहोल्डर्स से कई राऊंड की चर्चा करके एक ऐसी अद्वितीय नीति 'हरियाणा उद्योग एवं रोजगार नीति-2020' बनाई है जिसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है, यही नहीं कई राज्यों ने तो हरियाणा सरकार की इस नीति का अनुकरण भी किया है.

उन्होंने ने कहा कि ऑटो सेक्टर में तो हरियाणा राज्य पहले से ही अग्रणी है, अब 'एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी' बनाकर राज्य में एयरोस्पेस तथा डिफेंस से जुड़े अधिक से अधिक उद्योगों को आमंत्रित करना चाहते हैं ताकि हरियाणा इन क्षेत्रों में भी हब बन सके.

ये भी पढ़ें: 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं और सरसों की खरीद, 48 घंटे में उठान ना होने पर ट्रांसपोर्टर पर लगेगा जुर्माना

चंडीगढ़: हरियाणा को एयरोस्पेस और डिफेंस क्षेत्र के उद्योगों का भी हब बनाया जाएगा, इसके लिए 'एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी' बनाई जा रही है. यह जानकारी मंगलवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा नागरिक उड्डयन विभाग तथा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा संयुक्त रूप से पंचकूला के लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाऊस में स्टेकहोल्डर्स की कॉन्फ्रेंस के बाद दी.

ये भी पढ़ें: प्रदेश की उन्नति के लिए मील का पत्थर साबित होगा ये बजट- दुष्यंत चौटाला

उन्होंने बताया कि पॉलिसी बनाने के लिए हरियाणा के नागरिक उड्डयन विभाग के महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार की अध्यक्षता में नागरिक उड्डयन विभाग, एमएसएमई विभाग, उद्योग विभाग के निदेशक तथा पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों की एक कमेटी बनाई जाएगी. जो अगले 15-20 दिन में स्टेकहोल्डर्स से सुझाव लेकर पॉलिसी का ड्रॉफ्ट तैयार करेगी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की कोशिश रहेगी कि एक मई 2021 को ‘एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी’ बनकर तैयार हो जाए.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने स्टेकहोल्डर्स से कई राऊंड की चर्चा करके एक ऐसी अद्वितीय नीति 'हरियाणा उद्योग एवं रोजगार नीति-2020' बनाई है जिसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है, यही नहीं कई राज्यों ने तो हरियाणा सरकार की इस नीति का अनुकरण भी किया है.

उन्होंने ने कहा कि ऑटो सेक्टर में तो हरियाणा राज्य पहले से ही अग्रणी है, अब 'एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी' बनाकर राज्य में एयरोस्पेस तथा डिफेंस से जुड़े अधिक से अधिक उद्योगों को आमंत्रित करना चाहते हैं ताकि हरियाणा इन क्षेत्रों में भी हब बन सके.

ये भी पढ़ें: 1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं और सरसों की खरीद, 48 घंटे में उठान ना होने पर ट्रांसपोर्टर पर लगेगा जुर्माना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.